अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

47 हजार के नीचे पहुंचा सोना तो चांदी 70 हजार के नीचे फिसली

Share

सोना-चांदी की कीमत पर लगातार दबाव दिख रहा है. इस समय सोना 47 हजार के नीचे पहुंच चुका हैऔर इसमें कमजोरी जारी है. सुबह के 12 बजे MCX पर अगस्त डिलिवरी वाला सोना 110 रुपए की गिरावट के साथ 46898 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. अक्टूबर डिलिवरी वाला सोना 88 रुपए की गिरावट के साथ 47200 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

MCX पर चांदी की कीमत में भी दबावदिख रहा है. सितंबर डिलिवरी वाली चांदी 197 रुपए की गिरावट के साथ 69036 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर ट्रेड कर रही थी. जुलाई डिलिवरी वाली चांदी 191 रुपए की गिरावटके साथ 67950 और दिसंबर डिलिवरी वाली चांदी 36 रुपए की गिरावट के साथ 70519 रुपए के स्तर पर ट्रेड कर रही थी.

इंटरनेशनल मार्केट में सोना-चांदी पर दबाव
इंटरनेशनल मार्केट में सोने की कीमत (Gold rate international market) पर दबाव दिख रहा है. इस समय 4.75 डॉलर की गिरावट के साथ सोना 1776 डॉलर के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. इंटरनेशनल मार्केट में चांदी गिरावट (Silver rate international market) के साथ 26.14 डॉलर प्रति उाउंस के स्तर पर कारोबार कर रही थी.

डॉलर इंडेक्स में तेजी
डॉलर इंडेक्स में लगातार पांचवे दिन तेजी देखी जा रही है. इस समय डॉलर इंडेक्स 0.057 अंकों की तेजी के साथ 91.933 के स्तर पर है. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले डॉलर की मजबूती को बतलाता है. 10 साल का अमेरिकी बॉन्ड यील्ड भी हरे निशान में 1.485 फीसदी के स्तर पर था. डॉलर इंडेक्स और यील्ड में तेजी से सोना-चांदी की कीमत पर दबाव बढ़ता है. इधर क्रूड ऑयल की कीमत पर आज लगातार तीसरे दिन दबाव दिख रहा है. इस समय यह 0.26 डॉलर की गिरावट के साथ 73.88 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर ट्रेड कर रहा था.

शेयर बाजार में भी सुस्ती
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख और विदेशी कोषों के लगातार बाहर जाने के चलते प्रमुख शेयर सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को सुस्ती के साथ खुले. दोपहर के 12.20 बजे सेंसेक्स 174 अंकों की गिरावट के साथ 52561 के स्तर पर और निफ्टी 60 अंकों की गिरावट के साथ 15754 के स्तर पर ट्रेड कर रहा था. सोमवार को सेंसेक्स में 189 अंकों की और निफ्टी में 45 अंकों की गिरावट दर्ज की गई थी. शेयर बाजार के अस्थाई आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने सोमवार को 1658.72 करोड़ रुपS के शेयर बेचे.

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें