अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

विक्रम उद्योगपुरी होगा अत्याधुनिक औद्योगिक क्षेत्र , 24 घंटे आरओ पानी, बिजली, गैस, फोरलेन और वाईफाई

Share

उज्जैन

शहर के औद्योगिक विकास में देवासरोड पर नरवर में विकसित विक्रम उद्योगपुरी अत्याधुनिक औद्योगिक क्षेत्र का उदाहरण बन गई है। इसे स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित किया गया है। यह पहली उद्योगपुरी है जहां उद्योगों के साथ रहवासी कॉलोनी, मार्केट व व्यापारिक जोन, सेमी पब्लिक क्षेत्र को शामिल किया गया है। यहां 24 घंटे आरओ वाटर, बिजली सप्लाई, गैस सप्लाई होगी। वाईफाई से इंटरनेट सुविधा मिलेगी।

11 जुलाई को मुख्यमंत्री यहां पहले उद्योग का भूमिपूजन कर इसमें नए उद्योगों की स्थापना की शुरुआत करेंगे। दिल्ली-मुंबई इंडस्ट्रीज कॉरिडोर का यह एक हिस्सा है। पहले इसे नॉलेज सिटी के रूप में विकसित करने की योजना थी लेकिन इसमें शिक्षा संस्थानों की रुचि नहीं होने से इसे अब उद्योगों के लिए आरक्षित कर विक्रम उद्योगपुरी नाम दिया है।

पूर्ण विकसित, उद्योग भी आने लगे
लंबे फोरलेन रोड के दोनों तरफ यहां 91 इंडस्ट्रियल, 19 रेसिडेंसियल, 17 कमर्शियल और 20 पब्लिक और सेमी पब्लिक प्लॉट हैं। परिसर में पेयजल और बिजली व्यवस्था के साथ अन्य मूलभूत सुविधाओं के काम पूरे हो चुके हैं। अंडर ग्राउंड डक्टिंग के कारण सीवरेज, गैस, बिजली, पानी की लाइनें अंडर ग्राउंड रखी गई हैं।
पूरी तरह विकसित हो चुके इस औद्योगिक क्षेत्र में अब उद्योगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। 11 जुलाई को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान यहां फार्मा इंडस्ट्री का भूमिपूजन करेंगे। इसके साथ ही यहां नए उद्योगों के आने का सिलसिला शुरू हो जाएगा। –आईटी पार्क को भी जगह -डॉ. यादव
उच्च शिक्षा मंत्री डॉ मोहन यादव के अनुसार इस अत्याधुनिक इंडस्ट्रियल एरिया में आईटी पार्क के लिए भी जमीन आरक्षित की गई है। यहां बड़े उद्योगों को लाने के लिए लगातार चर्चा की जा रही है

2 शिफ्ट में 5 हजार महिलाओं को रोजगार, फैक्टरी में ही खाना और स्वास्थ्य सुविधाएं मंत्री डॉ यादव के अनुसार मुख्यमंत्री के हाथों 11 जुलाई को देवासरोड पर होजियरी इंडस्ट्री व विक्रम उद्योगपुरी में फार्मा इंडस्ट्री की आधारशिला रखी जाएगी। वेस्ट इंडस्ट्री में दो शिफ्टों में करीब 5 हजार महिलाओं को रोजगार मिलेगा। यहां काम करने वाली महिलाओं के लिए फैक्टरी में ही भोजन, स्वास्थ्य व अन्य सुविधाएं दी जाएंगी। विक्रम उद्योगपुरी में दवाई निर्माण होगा। मुख्यमंत्री इस दौरे के दौरान डोंगला वेधशाला भी देखने जाएंगे। वे विक्रम विश्व विद्यालय में रोजगार से संबंधित नए पाठ्यक्रमों का भी शुभारंभ करेंगे।

4 उद्योगों की तैयारी, 3 को जमीन आवंटित
औद्योगिक क्षेत्र इंदौर व देवास रोड से सीधा जुड़ा है। रेलवे और हवाई मार्ग भी नजदीक है। यहां द पंचमहल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव मिल्क प्रोड्यूसर यूनियन लिमिटेड गोधरा, सिम्प्लिको इंडस्ट्रीज प्रालि उज्जैन, श्रीनिवास फार्माकेम प्रालि उज्जैन को जमीन का आवंटन हो चुका है। जेके लाइफ केयर उज्जैन का आशय पत्र जारी कर दिया गया है।

10 जुलाई को हैवी इंडस्ट्रीज की बैठक
सीएम की यात्रा के पहले 10 जुलाई को उज्जैन में हैवी इंडस्ट्रीज विभाग की बैठक होगी। इसमें विभाग के प्रमुख सचिव व अन्य उच्च अधिकारी, उद्योगपति, स्थानीय अधिकारी आदि शामिल होंगे। इस बैठक में उज्जैन जिला और संभाग स्तर पर बड़े उद्योगों की संभावनाओं पर मंथन कर कार्य योजना बनाई जाएगी।

उज्जैन से इंदौर और देवास के बीच औद्योगिक ट्राइएंगल पर चर्चा होगी। रूपरेखा तय करने के बाद हेवी और लघु-मध्यम उद्योग मंत्रियों के साथ चर्चा कर इस प्रोजेक्ट के रोडमैप पर काम शुरू करेंगे। नए उद्योगों को क्षेत्र से ही अधिकारी, कर्मचारी, श्रमिक मिल सकें, इसके लिए मैन पावर तैयार करने के लिए औद्योगिक विकास से संबंधित संगठनों के माध्यम से वर्कशॉप होगी। देश के उद्योग विशेषज्ञ इसमें मार्गदर्शन देंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें