अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला PWD का इंजीनियर….एक किलो सोने की ईंट, 80 लाख कैश और करोड़ों की संपत्ति…

Share

रीवा
एमपी में भ्रष्ट अफसरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। उमरिया जिले के मानपुर तहसील में भू सर्वेक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ मुनेंद्र कुमार दुबे के रीवा स्थित आवास पर लोकायुक्त की टीम ने छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान अफसर के घर से लोकायुक्त की टीम को एक किलो सोने की ईंट मिली है। इसके साथ ही करोड़ों रुपये की संपत्ति का खुलासा किया है। अधिकारी के घर से लोकायुक्त ने 80 लाख रुपये कैश भी बरामद किया है।

लोकायुक्त की टीम ने सुबह पांच बजे अफसर के चार ठिकानों पर गोपनीय तरीके से छापेमारी शुरू की थी। छापेमारी अभी भी चल रही है। अफसरों के अनुसार रात तक दुबे के घर पर कार्रवाई जारी रहेगी। उमरिया जिले के मानपुर तहसील में भू सर्वेक्षण अधिकारी के पद पर पदस्थ मुनेंद्र कुमार दुबे का रीवा में घर है। लोकायुक्त पुलिस ने सुबह में उसके घर पर दबिश दी है। इस दौरान चार से पांच करोड़ रुपये की अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुनेंद्र कुमार दुबे के भोपाल, शहडोल, उमरिया और रीवा स्थित ठिकानों पर छापेमारी की है। छापेमारी के दौरान लोकायुक्त ने जरूरी दस्तावेज खंगाले हैं। इस दौरान रजिस्ट्री की कई कॉपियां सहित बैंकों के कागजात भी मिले हैं। इसके अलावा रीवा स्थित आवास में 1 किलो वजन की सोने की ईंट भी बरामद की गई है।
काली कमाई का ‘कुबेर’ निकला एमपी में PWD विभाग का इंजीनियर, संपत्ति देख फटी रह गईं आंखें
लोकायुक्त पुलिस ने रीवा के छत्रपति नगर स्थित मुनेंद्र कुमार दुबे पर के आवास पर छापेमारी की है। पुलिस की माने तो भ्रष्ट अधिकारी ने अपने भ्रष्टाचार के माध्यम से बड़ी मात्रा में अचल संपत्ति जुटाई है, जिसके कारण यह कार्रवाई की गई है। वहीं, आरोपी अफसर के बारे में अभी तक कोई जानकारी हाथ नहीं लग पाई है कि वह कहां है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें