नई दिल्ली
देश में कोरोना की दूसरी लहर खत्म होने के बाद लॉकडाउन की पाबंदियां हटाई गईं, तो कार मार्केट ने भी रफ्तार पकड़ ली। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनियों ने जुलाई 2021 में कारों की बिक्री के आंकड़े जारी किए हैं। मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने जुलाई में पिछले साल से 50.33% ज्यादा गाड़ियां बेचीं। कंपनी ने जुलाई 2020 में कुल 1 लाख 8 हजार 64 कार बेची थीं। टाटा मोटर्स की बिक्री भी पिछले महीने के मुकाबले 19% बढ़ी है। इधर न्यूज एजेंसी के मुताबिक, होंडा ने कारों की डोमेस्टिक सेल्स का 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
मारुति सुजुकी ने 1.62 लाख कारें बेचीं
मारुति ने जुलाई में कुल 1 लाख 62 हजार 462 गाड़ियां बेची हैं। इसमें से 1 लाख 36 हजार 500 गाड़ियां भारत में बेची गईं और 21,224 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं। मारुति की 4,738 गाड़ियां ओरिजन इक्विपमेंट मैनुफैक्चरर (OEM) की थी। OEM का मतलब है मारुति की बनाई कारों को किसी दूसरी कंपनी की ब्रांडिंग करके बेचना। भारत में टोयोटा मारुति की बलेनो को ग्लान्जा और ब्रेजा को अर्बन क्रूजर के नाम से बेचती है।
मारुति-सुजुकी की बलेनो हैचबैक को टोयोटा अपने शोरूम से ग्लान्जा के नाम से बेचती है।
कॉम्पैक्ट सेगमेंट में सबसे ज्यादा 70,268 यूनिट्स की सेल
- कॉम्पैक्ट सेगमेंट में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ियों में वैगन-R, स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो, डिजायर टूर-S शामिल हैं। इस सेगमेंट में 70,268 गाड़ियां बेची गईं।
- मिनी सेगमेंट में ऑल्टो और S-प्रेसो शामिल हैं, जिसकी 19,685 गाड़ियां बिकीं।
- यूटिलिटी व्हीकल्स सेगमेंट में 32,272 गाड़ियां बेची गईं। इस सेगमेंट में अर्टिगा, S-क्रॉस, विटारा ब्रेजा, XL6 और जिप्सी शामिल हैं।
टाटा मोटर्स की बिक्री 19% बढ़ी
टाटा मोटर्स ने जून के मुकाबले जुलाई में 19% ज्यादा गाड़ियों की बिक्री की, जिनकी संख्या 51,981 रही। कंपनी के पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट में जून की तुलना में 25% की ग्रोथ रही। कंपनी की ओवरऑल डोमेस्टिक सेल्स 11% बढ़ी और कंपनी ने जुलाई में 21,796 गाड़ियों की बिक्री की। वहीं, ओवरऑल कॉमर्शियल व्हीकल सेल्स बढ़कर 23,848 यूनिट रही, जबकि जून में 22,100 गाड़ियां बिकी थीं।
टाटा मोटर्स की पैसेंजर्स व्हीकल सेगमेंट में जून की तुलना में जुलाई में 25% की ग्रोथ दर्ज हुई।
निसान ने 4,259 गाड़ियां बेची
निसान की डोमेस्टिक सेल्स जुलाई 2020 में 784 गाड़ियां थी, जो जुलाई 2021 में बढ़कर 4,259 हो गई है। कंपनी ने जुलाई में 3,897 गाड़ियां एक्सपोर्ट की, जबकि जुलाई 2020 में 2,375 गाड़ियां ही एक्सपोर्ट हुई थीं।
होंडा कार की 12 साल में सबसे ज्यादा डोमेस्टिक सेल्स
होंडा कार इंडिया लिमिटेड ने जुलाई में बिक्री के 12 साल का रिकॉर्ड तोड़ा और घरेलू मार्केट में 6,055 गाड़ियों की बिक्री की। कंपनी ने पिछले साल जुलाई में 5,383 यूनिट गाड़ियां बेची थीं। जुलाई में होंडा ने 918 गाड़ियां एक्सपोर्ट कीं।