नई दिल्ली। इंदौर से जुड़ी प्रसिद्ध टेक्सटाइल कंपनी एस कुमार के प्रबंधकों के खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है ।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 160 करोड़ से भी अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के एस कुमार कंपनी के शंभू कुमार कासलीवाल परिवार के सदस्यों पर पिछले दिनों सीबीआई ने केस दर्ज किया है ।कपड़ा उद्योग में एक कुमार एक नामी कंपनी जानी जाती है सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर एस कुमार नेशनवाइड लिमिटेड पर केस दर्ज किया है। सीबीआई को यूनियन बैंक ने शिकायत की थी कि एस कुमार के प्रवर्तक प्रबंध निदेशक नितिन कासलीवाल ,निर्देशक विजय गोवर्धन कलंत्री ,अनिल कुमार चन्ना, राजेंद्र कृष्ण गर्ग व जगदीश संजीव रेड्डी ने फर्जीवाड़ा करके उसे 160 करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है ।कंपनी ने बैंक से कई प्रकार के ऋण ले रखे थे ,जो वर्ष 2013 में नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट में तब्दील हो गए। अंतर्राष्ट्रीय ऑडिट कंपनी केपीएमजी के फॉरेंसिक ऑडिट के बाद वर्ष 2020 में इस खाते को धोखाधड़ी वाला करार दे दिया गया। सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे में बैंक का आरोप है कि कंपनी ने 94 की बिक्री कुछ चुनिंदा वितरकों को ही दिखाई कंपनी ने ग्राहकों से प्राप्त क्यों को बच्चे खाते में डाला और संदिग्ध तरीके से उसी ग्राहक के साथ काफी रियायत पर लेनदेन किया कंपनी और उसके निदेशकों ने वर्ष 2013 अट्ठारह की अवधि में बैंक को गलत तरीके से 160.68 करोड रुपए का नुकसान पहुंचाया और खुद लाभ कमाया।
You may also like
विजयपुर में रावत समर्थकों ने दलित बस्ती में आग लगा दी, बाबा साहेब की मूर्ति तोड़ी
Share विजयपुर। मध्य प्रदेश में दो विधानसभा सीटों- विजयपुर और बुधनी में उपचुनाव के लिए बुधवार को वोटिंग हुई। विजयपुर उपचुनाव हिंसा का भेंट चढ़ गया। वोटिंग से दो दिन पहले शुरू हुई हिंसा चुनाव बाद तक जारी है। वोट नहीं देने...
2 min read
त्योहारों के समय दंगे करने की परंपरा जारी……भागलपुर से बहराइच तक !
Share 24 अक्तुबर 1989 को शुरू किया गया भागलपुर दंगे को 35 साल पुरे हो रहे हैं ! और अभी हालहि में उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा पूजा के विसर्जन के अवसर पर दंगा किया गया है ! 35 सालों में एक फर्क हुआ है, पहले के दंगे...
26 min read
*उज्जैन नाट्यस्थली है भर्तृहरि का कृतित्व हमेशा रहेगा- महेश कटारे*
Share उज्जैन में काव्य पाठ, लोकार्पण एवं कविता पोस्टर तथा प्रदर्शनी का एक यादगार कार्यक्रम उज्जैन,प्रगतिशील लेखक संघ, उज्जैन के तत्वावधान में क्लब फ़नकार आर्ट गैलरी में काव्य पाठ, लोकार्पण एवं कविता पोस्टर तथा प्रदर्शनी...
5 min read