नई दिल्ली। इंदौर से जुड़ी प्रसिद्ध टेक्सटाइल कंपनी एस कुमार के प्रबंधकों के खिलाफ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से धोखाधड़ी करने के मामले में केस दर्ज किया गया है ।यूनियन बैंक ऑफ इंडिया से 160 करोड़ से भी अधिक रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंदौर के एस कुमार कंपनी के शंभू कुमार कासलीवाल परिवार के सदस्यों पर पिछले दिनों सीबीआई ने केस दर्ज किया है ।कपड़ा उद्योग में एक कुमार एक नामी कंपनी जानी जाती है सीबीआई ने बैंक की शिकायत पर एस कुमार नेशनवाइड लिमिटेड पर केस दर्ज किया है। सीबीआई को यूनियन बैंक ने शिकायत की थी कि एस कुमार के प्रवर्तक प्रबंध निदेशक नितिन कासलीवाल ,निर्देशक विजय गोवर्धन कलंत्री ,अनिल कुमार चन्ना, राजेंद्र कृष्ण गर्ग व जगदीश संजीव रेड्डी ने फर्जीवाड़ा करके उसे 160 करोड़ों का नुकसान पहुंचाया है ।कंपनी ने बैंक से कई प्रकार के ऋण ले रखे थे ,जो वर्ष 2013 में नॉन परफॉर्मिंग ऐसेट में तब्दील हो गए। अंतर्राष्ट्रीय ऑडिट कंपनी केपीएमजी के फॉरेंसिक ऑडिट के बाद वर्ष 2020 में इस खाते को धोखाधड़ी वाला करार दे दिया गया। सीबीआई द्वारा दर्ज मुकदमे में बैंक का आरोप है कि कंपनी ने 94 की बिक्री कुछ चुनिंदा वितरकों को ही दिखाई कंपनी ने ग्राहकों से प्राप्त क्यों को बच्चे खाते में डाला और संदिग्ध तरीके से उसी ग्राहक के साथ काफी रियायत पर लेनदेन किया कंपनी और उसके निदेशकों ने वर्ष 2013 अट्ठारह की अवधि में बैंक को गलत तरीके से 160.68 करोड रुपए का नुकसान पहुंचाया और खुद लाभ कमाया।
You may also like
दिल्ली में आरोप-प्रत्यारोप से सियासी पारा चढ़ा
Share दिल्ली में राजनीतिक पार्टियों के आरोप-प्रत्यारोप से सियासी पारा चढ़ा हुआ है। भाजपा, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच तीखे सियासी हमले जारी हैं। सोमवार को कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी के...
3 min read
दिलचस्प और कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है दिल्ली विधानसभा चुनाव में
Share क्यों हॉट सीट है नई दिल्ली नई दिल्ली विधानसभा सीट, बिल्कुल सेंटर में स्थित है।यहां कई बीआईपी इलाके आते हैं, जिनमें कर्नाट प्लेस, लुटियन्स दिल्ली और सरकारी कार्यालयों वाले क्षेत्र आते हैं। इस विधानसभा क्षेत्र के...
4 min read
आप के विधायक को टक्कर देंगे भाजपा के ये बड़े नेता
Share अनुसुचित जाति के लिए आरक्षित करोल बाग विधानसभा सीट पर वर्ष 2003 से 2013 तक भाजपा का कब्जा रहा। इससे पाहले वर्ष 1998 में यह सीट कांग्रेस के पास थी। यहां वर्ष 2013 से लेकर अब तक आम आदमी पार्टी के विधायक विशेष रवि...
3 min read