नीमच । नीमच में कोरोना संक्रमण के चलते जिले में धारा 144 लागू है. बावजूद जिले में कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर जयस संगठन ने बड़ा विरोध प्रदर्शन किया. इसमें शामिल धार जिले के मनावर विधायक डॉ. हीरालाल अलावा के साथ नामजद 22 पदाधिकारियों सहित 450 से ज्यादा अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है.
जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन (जयस) के आह्वान व अन्य सहयोगी संगठनों ने नीमच व बाणदा में रविवार को विरोध प्रदर्शन किया था. इसकी अनुमति प्रशासन ने निरस्त कर दी थी. आयोजन नहीं करने और उसमें भाग लेने की अपील की गई थी. प्रतिबंधों के बाद भी संगठनों के पदाधिकारी हजारों लोगों को लेकर एकत्र हुए और सभा की. इसमें कई लोगों ने हाईवे पर लगे पुलिस बैरिकेडिंग को भी तोड़ा.
नियम व निर्देशों का उल्लंघन करते हुए बड़ी संख्या में लोग जुट गए. पुलिस ने वीडियोग्राफी की और अब उसका परीक्षण कर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया. यह कार्रवाई नीमच के 3 थानों में 2 महिला तहसीलदार और एक पंचायत सचिव की रिपोर्ट के आधार पर की गई है.