विगत दिनों दिल्ली में संविधान बचाओ देश बचाओ समिति का राष्ट्रीय सम्मलेन आयोजित किया गया जिसमे समाजवादी विचारधारा के कई बड़े नेता व कार्यकर्ता सम्मिलित हुए थे इनमे प्रमुख रूप से श्री अखिलेश प्रसाद सिंह वर्तमान राज्यसभा सदस्य बिहार एवं पूर्व विधायक-मंत्री तथा पूर्व लोकसभा केंद्रीय मंत्री और बिहार विधानसभा के स्पीकर श्री चौधरी तथा श्री राजेंद्र कुमार सिंह थे।
इंदौर से श्री रामबाबू अग्रवाल भी इस सम्मलेन में सम्मिलित हुए थे। उन्होंने कहा कि असल में हम सब मन से चाहते है कि वर्तमान व्यस्था के बदले एक सही लोगों का विकल्प बने। सही पार्टियों का सही जनाधार वालों का, पर आपस में विश्वास का संकट गहरा है। देश बचेगा तो संविधान बचेगा। आज स्थिति क्या है? ख़राब वक्त है भाई-भाई से लड़ रहा है। मेरा इंदौर विस्फोट पर है आप लोगो ने पढ़ा होगा। आज हम सब 15-20 अलग अलग पार्टियों में है, एक नहीं है। गैर दलीय राजनीती से काम नहीं चलेगा चुनाव में जीतना ही विकल्प है और हम सब को छुआछूत भूलकर सब कांग्रेस सहित एक प्लेटफार्म पर आना जरुरी है। एक देशव्यापी बड़ी सञ्चालन समिति का गठन होना चाहिए। डॉ सुनीलम और श्री अरुण श्रीवास्तव तथा श्री बी. आर. पाटिल (पूर्व मंत्री कर्नाटक) ने भी उक्त प्रस्ताव का समर्थन किया । आपका मुकाबला एक पार्टी ही नहीं एक बुद्धिमान संगठित गिरोह से है। एक बात और कहना चाहता हूँ, कि 65 से 75 वर्ष से ऊपर वाले नेताओं कि तरफ मत देखो कि वे विकल्प बनाएंगे। वे नेतागण तो अपनी औलादों को पोते पोतियों को स्थापित कर चुके है। उन पर अब जनता का विश्वास नहीं रहा है | भ्रष्ट्राचार घट नहीं रहा है। बेरोजगारी बढ़ती जा रही है। नौजवानो को अब विकल्प की बागडोर अपने हाथों में लेनी पड़ेगी | बैठक में उत्तरप्रदेश से श्री ओंकार सिंह, झारखण्ड से केंद्रीय मंत्री श्री सुबोध कांत सहाय, बिहार से राज्यसभा सदस्य के अलावा श्री श्याम रजक पूर्व मंत्री, गुजरात के पूर्व न्यायाधीश श्री पाटिल सा. गोरखपुर से श्री चितरंजन मिश्र चित्रकूट से पूर्व विधायक श्री सुन्दरलाल सुमन उत्तराखंड एवं उत्तरप्रदेश के श्री संजय यादव एवं श्री शैलेश तिवारी म. प्र. से सुश्री मेघा पाटकर आदि ने अपने विचार रखे । सञ्चालन डॉ सुनीलम पूर्व विधायक म. प्र. ने किया । उत्तरप्रदेश की समिति ने लखनऊ में सितम्बर में एक बड़ा सम्मेलन करने का निर्णय लिया है, जो संविधान बचाओ देश बचाओ के बैनर कार्यक्रम तले आयोजित करेगी।