अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

27 सितंबर के भारत बंद को लेकर इंदौर में भी संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक हुई

Share

बंद को सफल बनाने के लिए व्यापक अभियान चलाने का निर्णय, व्यापारिक संगठनों से करेंगे मुलाकात गांव-गांव में होगी चौपाल सभाएं


इंदौर। नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा लाइव किसान विरोधी तीनों काले कानूनों और बिजली संशोधन बिल के खिलाफ पिछले 10 महीने से चल रहा किसान आंदोलन लगातार तेज हो रहा है । देशव्यापी चल रहे इस आंदोलन को राज्य सरकार और केंद्र सरकार का दमन भी रोक नहीं पाया है संयुक्त किसान मोर्चा ने इस आंदोलन में आम जनता व्यापारियों मजदूर संगठनों की भागीदारी बढ़ाने के लिए 27 सितंबर को भारत बंद का आह्वान किया है इस बंद को सफल बनाने के लिए विभिन्न ने किसान संगठन श्रम संगठन तो तैयारी कर ही रहे हैं साथ ही देश की 19 से ज्यादा राजनीतिक पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है और इसमें शक की भागीदारी का निर्णय लिया है इसे देखते हुए देशभर में बंद व्यापक रूप से सफल होगा इंदौर में भी बंद को सफल बनाने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है
 इंदौर में भी संयुक्त किसान मोर्चा की इंदौर इकाई के नेतृत्व में किसान संगठनों की बैठक हुई । अखिल भारतीय किसान सभा के अरुण चौहान की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में संयुक्त किसान मोर्चा के घटक ऑल इंडिया किसान खेत मजदूर संगठन, किसान संघर्ष समिति, किसान मजदूर सेना, किसान सभा (अजय भवन ),मध्य प्रदेश आदिवासी एकता परिषद सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों ने भाग लिया । बैठक में निर्णय लिया गया कि 27 सितंबर के भारत बंद को सफल बनाने के लिए व्यापक रूप से अभियान चलाया जाए। व्यापारिक संगठनों से संपर्क किया जाए तथा गांव गांव में चौपाल सभाओं और कस्बा सभाओं का आयोजन किया जाए।

20 सितंबर को किसान संगठन के पदाधिकारी मंडी व्यापारी संघ और मंडी कर्मचारियों सहित विभिन्न व्यापारिक संगठनों से संपर्क करेंगे । 21 सितंबर को देपालपुर तहसील के विभिन्न गांवों और कस्बों में चौपाल सभाएं की जाएगी । 22 सितंबर को महू तहसील के सिमरोल टप्पा और अन्य जगह पर चौपाल सभाओं का आयोजन होगा। 27 सितंबर को विभिन्न ने किसान संगठनों के जत्थे इंदौर के अलग-अलग इलाकों और गांव में निकलेंगे तथा संभाग आयुक्त कार्यालय पर पहुंचकर प्रदर्शन कर ज्ञापन देंगे बैठक में सर्वश्री रामस्वरूप मंत्री ,रूद्रपाल यादव, कैलाश लिम्बोदिया,   सोनू शर्मा, प्रमोद नामदेव, बबलू जाधव,माखनसिंह,भागीरथ कछवाय आदि उपस्थित थे। 

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें