अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

वर्तमान समय में जयप्रकाश नारायण जैसे नेतत्व की आवश्यकता है

Share

 गांधी विचार का प्रभाव पूरी दुनिया के आंदोलन पर है। नितिन सोनावने, गांधी विचारधारा को लेकर 46 देशों की पैदल यात्रा कर लौटे भारत*

जयपुर । लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती व युग द्रष्टा डॉक्टर राममनोहर लोहिया की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या के अवसर पर “जयप्रकाश नारायण के विचारों की वर्तमान में प्रासंगिकता” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया व गांधीवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार  को लेकर 46 देशों की पैदल यात्रा करने वाले पुणे निवासी नितिन सोनावने का स्वागत किया गया। राजस्थान समग्र सेवा संघ के प्रवक्ता अनिल गोस्वामी ने बताया कि इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधयों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि जयप्रकाश जी सही मायनों में लोकनायक थे उनका प्रभाव आम जनता से लेकर विभिन्न दलों के नेताओ पर भी था। वर्तमान समय मे जो देश की परिस्थितियां और चुनौतियां है उनके खिलाफ  प्रतिरोध खड़ा करने के लिए जयप्रकाश नारायण जैसे व्यक्तित्व की ही आवश्कता है। विचार गोष्ठी  में गांधीवादी विचारधारा के प्रचार प्रसार को 46 देशों की पैदल यात्रा करने वाले नितिन सोनावने ने अपने अनुभव सुनाते हुए कहा कि वह जिन भी देशों में गए वहां पर गांधी जी के प्रति श्रद्धाभाव है साथ ही दुनिया मे जितने भी जन आंदोलन हो रहे है उन पर भी गांधी जी व उनकी विचारधारा का प्रभाव है। गोष्ठी का संचालन बसन्त हरियाणा ने किया व धन्यवाद धर्मवीर कटेवा ने किया।
 कार्यक्रम में मुख्य रूप से नितिन सोनावने, सवाई सिंह, अरविंद भरद्वाज,  समाजवादी नेता अर्जुन देथा, धर्मवीर कटेवा, गोपाल शरण, अनिल गोस्वामी, बसन्त हरियाणा, राहुल टेकचंद, मोहम्मद नाज़मुद्दीन, प्यारेलाल शकुन सहित  प्रोफेसर गोपाल मोदानी आशा पटेल, डॉ दीक्षा भारतीय, उषा पारीक, हेमेंद्र गर्ग, डॉ अवध प्रसाद, जयसिंह राजोरिया, भूरे सिंह, नरेंद्र सिंह, दिव्या पारीक, शैलेन्द्र अवस्थी, एडवोकेट उमेश शर्मा, विष्णु शर्मा,  शैलेश पारिख, डॉ अनिल जैन, विजय बहादुर गौड़, राजेश नन्दन  उपस्थित थे।   

              भवदीय

अनिल गोस्वामी   प्रवक्ताराजस्थान समग्र सेवा संघ9460068412

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें