भोपाल। (हिन्द न्यूज सर्विस)। यह मानवीय स्वभाव है कि दूसरों की सफेद कमीज देखकर हर किसी को चिढ़ होती है, यह स्थिति इन दिनों भाजपा में भी दिखाई दे रही है यहां जबसे इस प्रदेश में जबसे इस प्रदेश की सत्ता की कमान शिवराज के हाथों आई है तबसे लेकर आज तक इस प्रदेश में ऊपर से नीचे तक बह रही भ्रष्टाचार की गंगोत्री में डुबकी लगाकर भाजपा के नेता ही नहीं बल्कि राज्य के कई अधिकारी मालामाल हो गए हैं भाजपा नेताओं की तो शिवराज के शासनकाल के चलते यह स्थिति हो गई है कि जिन भाजपा कार्यकर्ताओं की हैसियत शिवराज सरकार के आने के पूर्व टूटी साइकिल तक खरीदने तक की नहीं थी आज वह आलीशान भवनों और लग्जरी वाहनों में फर्राटे भरते नजर आ रहे हैं, यही नहीं शिवराज के शासन की कार्यशैली की तरह भाजपा संगठन की कार्यशैली के बारे में पूर्व में कई खबरें सुर्खियों में रही हैं जिनमें भाजपा नेताओं ने पैसे देकर संगठन में पद प्राप्त किये हैं ऐसे एक नहीं अनेकों मामले शिवराज के शासनकाल में संगठन को लेकर सुर्खियों में रहे हैं, यही सब वह कारण हैं जिसकी वजह से कहीं शिवराज सिंह मोदी का नाम लेकर भाजपा में नेताओं के आने की बात कहते हैं तो कहीं संगठन के मुखिया वीडी शर्मा बुरहानपुर में यह बयान देते हैं कि लोग भाजपा में आने को बेताब हैं, यह सभी जानते हैं कि जब सत्ता परिवर्तन होता है तो सत्ता के दलाल और सत्ता का लाभ लेने वाले लोग हजारों की संख्या में दल-बदल करते हैं लेकिन इस समय जो लोग दल बदल कर रहे हैं वह भाजपा के शिवराज के शासनकाल की कार्यशैली को देखकर माला-माल हुए भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की हैसियत देखकर लालायित हैं यही वजह है कि लोग भाजपा में आने को बेताब हैं ऐसे लोगों के आने से भाजपा के कार्यकर्ताओं की संख्या में बढ़ोतरी तो होती ही है तो वहीं भाजपा के नेताओं द्वारा दूसरे दलों से आयातित लोगों को लाने से भाजपा के पुराने कार्यकर्ता जो दरी व झण्डे उठा रहे जो भाजपा को इस स्थिति में लाने के लिये संघर्ष कर रहे हैं इससे उनके मन में असंतोष तो पनप ही रहा है तो वहीं लोग यह भी कहते नजर आ रहे हैं कि भाजपा अपने दल का कांग्रेसीकरण करने की तैयारी में लगी हुई है, शायद भाजपा के लोगों का यह कृत्य कांग्रेसमुक्त भारत करने की रणनीति तो नहीं है? ०
You may also like
पूरी दुनिया में पूंजीवाद के खिलाफ, किसान संघर्ष ने अनोखी प्रेरणा, ताकत और दिशा दी
Share प्रो. प्रीतम सिंह, अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर जारी संघर्षों में, 2020-21 का भारत का किसान आन्दोलन 13 महीने तक चला. इसने एग्रो-बिजनेस कॉरपोरेशनों के खेती हड़पने और केन्द्र के केन्द्रीकरण के एजेण्डे वाले तीन कानूनों के...
6 min read
समस्याओं से लोगों का ध्यान बंटाने के लिए है भाजपा के नारे!
Share शकील अख्तर भाजपा के 2 सबसे बड़े नारे हैं – एक, बटेंगे तो कटेंगे. दूसरा, खुद प्रधानमंत्री का दिया हुआ ‘एक है तो सेफ हैं.’ लेकिन मणिपुर की बेकाबू हिंसा, झांसी मेडिकल कॉलेज में नवजात शिशु के जलकर मरने और दिल्ली में...
10 min read
अब अदानी के बहाने पूरी व्यवस्था पर चोट, दुनिया भर में भारत की किरकिरी
Share सौमित्र राय भारत में विकास के साथ गटर होना बहुत जरूरी है. आपको अपने पैदा किए कचरे की सड़ांध बराबर आनी चाहिए, वरना लोगों को खाली-सा लगेगा. गटर होगा तो वहां से निकलने वाली जहरीली गैस से चाय बनेगी. यह मेरा नहीं...
13 min read