सांसद और साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर (Sadhvi Pragya Singh Thakur) अक्सर अपने विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चा में रहती हैं। उन्होंने एक बार फिर ऐसा ही एक बयान दे डाला है। सांसद एक मंच से लोगों को संबोधित कर रही थीं। बोलते-बोलते उन्होंने एक व्यक्ति को श्राप दे डाला। सांसद ने कहा कि एक युवक ने कुछ दिन पहले उनका कबड्डी का वीडियो वायरल कर दिया था। अब भी समय है सुधर जाओ, नहीं तो बुढ़ापा और आने वाला जन्म बिगड़ जाएगा।
आयोजकों के आग्रह पर कबड्डी की रेड की
सांसद व साध्वी प्रज्ञा सिंह ने आरती के दौरान कबड्डी के आयोजकों के आग्रह प कार्यक्रम में शामिल हुई थी जिन्होंने मुझे खेल शुरू करने के लिए एक रेड करने को कहा। वे कुछ सेकंड के लिए मैदान में उतरी मगर सिंधी युवक ने उसी वीडियो को वायरल कर दिया। इसे बीमारी से जोड़कर वायरल किया गया। सिंधी युवक की इस हरकत को उन्होंने विधर्मी से तुलना कर दी है।
सिंधी युवक को श्राप की चेतावनी
साध्वी ने सिंधी युवक को श्राप देते हुए चेतावनी दी कि जब संत के श्राप से रावण और कंस नहीं बचे तो उस जैसे विधर्मी या अधर्मी कैसे बच सकते हैं। उन्होंने अपने आपको राष्ट्रभक्त और क्रांतिकारी भी बताया और कहा कि राष्ट्रभक्त व क्रांतिकारी ऊपर से संत से टकराने का नतीजा क्या होगा, यह उस जैसे विधर्मियों को जान लेना चाहिए।