लखनऊ, । सिटी मोन्टेसरी स्कूल, कानपुर रोड कैम्पस के कक्षा-3 के मेधावी छात्र रिशान हल्दर ने इण्टरनेशनल इंग्लिश ओलम्पियाड में विश्व में प्रथम रैंक अर्जित कर लखनऊ का नाम गौरवान्वित किया है। यह प्रतियोगिता साइन्स ओलम्पियाड फाउण्डेशन, नई दिल्ली के तत्वावधान में आयोजित हुई, जिसमें कई देशों केे छात्रों ने प्रतिभाग किया। उक्त जानकारी सी.एम.एस. के मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने दी है। श्री शर्मा ने बताया कि इस अन्तर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच सी.एम.एस. के इस मेधावी छात्र ने अपने मेधात्व व अंग्रेजी ज्ञान का शानदार प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि हेतु रिशान को गोल्ड मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने इस मेधावी छात्र को आशीर्वाद देते हुए विद्यालय के शिक्षकों व प्रधानाचार्या के प्रति आभार व्यक्त किया है। श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. अपने प्रत्येक छात्र को मातृ भाषा हिन्दी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा का सर्वश्रेष्ठ ज्ञान प्रदान कर रहा है, साथ ही वैज्ञानिक युग के महत्व को स्वीकारते हुए छात्रों का दृष्टिकोण वैज्ञानिक एवं विश्वव्यापी बनाने के उद्देश्य से जोरदार प्रयास किये जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों की बदौलत सी.एम.एस. के मेधावी छात्रों ने अनेकों राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई हैं।
You may also like
हिमालयन सुपरस्टार टाइटल अवार्ड से सम्मानित प्रतिभागी
Share कांगड़ा :- हिमाचल प्रदेश आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न ए धमाका नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें हिमाचल प्रदेश और बाहर से आए हुए कलाकारों ने अपने हुनर...
2 min read
*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या : एसपी, कलेक्टर को निलंबित करने, सीबीआई जांच की मांग की छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने*
Share *कहा : राजनेताओं-अधिकारियों और माफियाओं के गठजोड़ का उदाहरण है यह हत्या* रायपुर। छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन (सीबीए) ने बस्तर के युवा, जुझारू और जन पक्षधर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे...
4 min read
*सांप्रदायिकता का ज़हर देश के लिए घातक*
Share *देश बचाने गंगा जमुनी सांझी संस्कृति को बचाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार की जरूरत : राम पुनियानी* *(पी सी रथ की रिपोर्ट)* रायपुर। “राजाओं की आपसी लड़ाई को आज हिंदू-मुस्लिम के रंग में रंगकर...
4 min read