अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मोहन भागवत MP में: कार्यकर्ताओं से छोटे-छोटे ग्रुप में चर्चा की, दिखी मिशन 2024 की तैयारी

Share

ग्वालियर

शुक्रवार देर रात ग्वालियर आए RSS प्रमुख सुबह 5 बजे जाग गए। योगा करने के बाद वह सुबह 6 बजे संघ स्थान पहुंचे। यहां जारी घोष शिविर में चुनिंदा घोष वादक के साथ चर्चा कर उनका विजन जाना। माना जा रहा है कि यह मिशन 2024 (लोकसभा चुनाव) की तैयारी है। दो-दो घंटे के शिविर और छोटे-छोटू ग्रुप में उन्होंने घोष वादकों और कार्यकर्ताओं से चर्चा की।

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत शुक्रवार को देर रात ग्वालियर आए थे। हेतमपुर में ऊधमपुर-दुर्ग एक्सप्रेस में हुए हादसे की वजह से उनकी ट्रेन चार घंटे की देरी से पहुंची। कड़ी सुरक्षा के बीच वह रात 12 बजे तेलांगना एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचे। ग्वालियर स्टेशन से सीधे वे सरस्वती शिशु मंदिर केदार धाम के लिए रवाना हुए।

भागवत यहां आयोजित चार दिवसीय घोष वर्ग शिविर में शामिल हुए। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मध्यभारत प्रांत के चार दिवसीय प्रांतीय स्वर साधक संगम (घोष शिविर) का शनिवार को तीसरा दिन है। मुख्य कार्यक्रम कल रविवार को होगा।

प्रदर्शनी देखते RSS प्रमुख।

प्रदर्शनी देखते RSS प्रमुख।

मिशन 2024 की तैयारियां दिखीं
घोष वादक के दो-दो घंटे के शिविर आयोजित किए गए हैं। इस दौरान RSS प्रमुख ने छोटे-छोटे ग्रुप्स में कार्यकर्ता, घोष वादक और अन्य लोगों के विचार जाने। देश को कैसे अखंड और मजबूत बना सकते हैं और इसके लिए क्या कर सकते हैं, इस पर भी चर्चा की। RSS प्रमुख के इस अंदाज को जानकार उनके विजन 2024 की तैयारी मान रहे हैं। यह सभी जानते हैं कि भाजपा के लिए पिछले चुनाव में भी संघ ने ही मैन टू मैन मार्किंग की थी। हालांकि, RSS की ओर से यह साधारण अभ्यास सत्र ही बताया जा रहा है।

इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे भागवत

शनिवार शाम साढ़े चार बजे भागवत नई सड़क स्थित संघ कार्यालय राष्ट्रोत्थान न्यास जाएंगे। यहां पर संघ पदाधिकारियों से चर्चा करेंगे। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल बिहारी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

CM शिवराज शाम को ग्वालियर आएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 27 नवम्बर को ग्वालियर प्रवास पर रहेंगे। CM शाम लगभग 4 बजे राजकीय विमान से राजमाता विजयाराजे सिंधिया विमानतल महाराजपुरा पहुंचेंगे। ग्वालियर शहर के प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री जीवाजी विश्वविद्यालय के अटल सभागार में स्वदेश के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। सीएम चौहान अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के बाद शाम 7.30 बजे भोपाल के लिए रवाना हो जाएंगे।

RSS प्रमुख देर रात ग्वालियर आए।

लगातार अभ्यास कर रहे घोष वादक
स्वर साधक संगम (घोष शिविर) कार्यक्रम में कोई कमी न छूटे, इसके लिए शनिवार की सुबह से ही स्वर साधक अपनी फाइनल रिहर्सल में जुट गए। संघ के पदाधिकारियों ने उनकी प्रस्तुति पर नजर रखी। जिसकी प्रस्तुति में कोई कमी नजर आई, उसे उसमें सुधार करने के निर्देश दिए। फाइनल रिहर्सल के लिए स्वर साधकों के लिए दो- दो घंटे के दो सत्र आयोजित किए गए और सत्र के बीच चर्चा का समय रखा। इन अभ्यास सत्रों को भी संघ प्रमुख ने बारीकी से देखा है। इसके बाद अपनी टीम के साथ स्वल्पाहार किया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें