मुंबई। कमाल की एक्टर हैं विद्या बालन…. अपने किरदार में मानों घुस जाती हैं…… किसी फिल्म की सफलता का दूसरा नाम ही विद्या हो गया है….. शायद यही कारण है कि उनकी फिल्म नटखट अब अपनी जोरदार कहानी और अभिनय के चलते ऑस्कर की रेस में षामिल हो गयी है। यह एक शॉर्ट फिल्म है, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया था. नटखट में विद्या बालन एक घरेलू महिला के किरदार में नजर आ रही हैं. फिल्म में रेप कलचर पर जोर दिया गया है. इस फिल्म के निर्देशक शान व्यास हैं. यह फिल्म पितृसत्ता और नकारात्मक मर्दानगी जैसे कठिन मुद्दों को उठाती है. इसलिए रिलीज के समय भी यह फिल्म काफी चर्चा में रही थी. यह फिल्म कई अन्य संवेदनशील मुद्दे को छूती है, जैसे कि लिंग भेद, बलात्कार, घरेलू हिंसा आदि. रॉनी स्क्रूवाला व विद्या बालन द्वारा निर्मित और शान व्यास द्वारा निर्देशित नटखट 33 मिनट की एक शार्ट फिल्म है, जो अब ऑस्कर की रेस में शामिल हो चुकी है. निर्माता रोनी स्क्रूवाला ने कहा, नटखट ने महत्वपूर्ण मुद्दों को संबोधित करते हुए पिछले साल दुनिया का सफर किया और एक दमदार मैसेज दिया है. हम ऑस्कर 2021 के लिए रोमांचित हैं. नटखट एक ऐसी फिल्म है जो ये सिखाती है कि घर के असल मायने क्या हैं. उन मूल्यों के बारे में ये फिल्म बताती है जो एक घर को आकार देते हैं और घर को संजोते हैं. इस कहानी में एक मां (विद्या बालन) का ध्यान अपने स्कूल जाने वाले बेटे सोनू पर जाता है, जो अपने परिवार के पुरुषों की तरह ही दूसरे लिंग के प्रति दुराचार और अपमान की भावना रखता है. इस फिल्म की निर्माता के साथ ही विद्या फिल्म की लीड एक्ट्रेस भी हैं, जो एक गृहिणी के रोल में नजर आ रही हैं. फिल्म में मां-बेटे के खूबसूरत रिश्ते को दिखाया गया है, जो प्रत्येक झटके के साथ उथल-पुथल हो जाता है और एक सुखद स्पर्श के साथ सेटल हो जाता है.आपको याद दिला दें कि इसी फिल्म से अभिनेत्री विद्या बालन ने बॉलीवुड में बतौर निर्माता डेब्यू किया था. नटखट का वर्ल्ड प्रीमियर प्रतिष्ठित वी आर वन ए ग्लोबल फिल्म फेस्टिवल में हुआ था. इस फिल्म पर बात करते हुए विद्या बालन ने कहा, हमारी फिल्म ने पहला पुरस्कार जीता है, जिससे हम सभी बेहद खुश हैं. अब यह सीधे ऑस्कर के लिए आगे बढ़ सकती है. यह फिल्म मेरे लिए अविश्वसनीय रूप से करीब है क्योंकि इसने मुझे अभिनेता और निर्माता की दोहरी भूमिकाएं निभाने का मौका दिया।
You may also like
विक्रांत मैसी की द साबरमती रिपोर्ट अब राजस्थान में भी हुई Tax-Free
Share विक्रांत मैसी, रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना अभिनीत द साबरमती रिपोर्ट को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शासित तीन राज्यों मध्य प्रदेश, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में कर मुक्त कर दिया गया है। गुजरात में 2002 में हुए गोधरा ट्रेन...
2 min read
शादी के बाद ऐसा हो गया स्वरा भास्कर का हाल
Share बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनीं रहती हैं। एक्ट्रेस अपने काम से ज्यादा बयानों के लेकर चर्चा में रही हैं। उन्होंने सामाजिक मुद्दों पर हमेशा मुखरता से बात की है। कई बार...
3 min read
22 साल बाद The साबरमती Report रिलीज होना: देखने के,इग्नोर करने के 7 कारण
Share काफिर’ की हत्या, दोजख में जलने आदि वाली नफरत पर मुहर तो कट्टर इस्लामी सोच का हिस्सा है ही, लिखित है। लेकिन गंगा-जमुनी तहजीब ‘सलिमा’ वाली कौम इस नफरत को कैसे दिखाए, इसी का नतीजा है The साबरमती Report का 8297 दिन...
10 min read