देपालपुर तहसील ग्राम सहादा के ग्रामीणों आज भी मूल भूत सुविधा से कोसों दूर है केवट समाज की बस्ती में सैकड़ों लोग निवासरत है लेकीन सरकार की किसी भी योजना का यहा क्रियान्वन होता नहीं मिला यहां के निवासियों ने मीडिया के सामने रोड नहीं तो वोट नहीं के नारे लगाते हुए आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का एलान कर दिया यहां के निवासियों की माने तो यहां रहने वाले दर्जनों परिवार लिए शासकीय भूमि पर पट्टा तो मिल गया जिसके चलते केवट समाज की एक बस्ती बस गई है जहां पर अधिकांश केवट समाज के लोग वर्षों से निवास कर रहे हैं किंतु इन लोगों के लिए सरकार की योजना के नही पहुंचने से इन्हें मूलभूत सुविधा का लाभ नहीं मिला वही इनके घरों तक आने जाने के लिए रास्ते का भी आज तक कोई हल नहीं निकला यहां महिला ने बताया कि हमे शौचालय निर्माण और आवास योजना की सूची में शामिल नाम की जानकारी बताने वाला कोई नहीं ना तो ग्राम पंचायत सचिव सुनते हैं और ना ही अधिकारी इन्ही सब समस्याओं को लेकर यहां के युवाओं ने एकमत होते हुए आगामी ग्राम पंचायत चुनाव में वोट नहीं देने का एलान कर दिया और नारे लगाते हुए कहा कि रोड नहीं तो वोट नहीं
You may also like
आज भी प्रासंगिक हैं पंडित नेहरू के पंचशील के सिद्धांत
Share अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के व्याख्यान में विभिन्न वक्ताओं के विचार इंदौर। देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में विश्व को जो पंचशील के सिद्धांत दिये वे शांति पूर्ण सहअस्तित्व...
3 min read
बैंकों में अटका डेढ़ हजार स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार
Share पीएम स्वनिधि योजना : नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के डेढ़ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार बैंकों में पांच माह से अटके हैं। इतना ही नहीं चालू वर्ष में बैंकर्स 3,842 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिया है।...
4 min read
दिग्विजय सिंह बोले-अमल में लाने वाले अच्छे निकले तो संविधान अच्छा साबित होगा’
Share देशभर में 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया जाएगा। संविधान दिवस से एक दिन पहले मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और दिग्गज नेता दिग्विजय सिंह ने एक बार फिर संविधान को लेकर मुद्दा उठाया है। विभिन्न मुद्दों पर बेबाकी से सवाल...
2 min read