अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

माता राम बेटी वृद्धाश्रम में नव वर्ष में पारिवारिक एकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया

Share

दिल्ली । नव वर्ष की पुनीत बेला में पाल वल्र्ड टाइम्स न्यूज तथा वैवाहिक वेबसाइट द्वारा पाल एकता मंच, दिल्ली के सहयोग से 2 जनवरी 2022 को माता राम बेटी वृद्धाश्रम में पारिवारिक एकता संगोष्ठी का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। शुभारम्भ मातुश्री अहिल्या बाई होल्कर के प्रति अपनी श्रद्धा प्रकट करके तथा प्रभु प्रार्थना से हुआ।  संगोष्ठी का संचालन/संयोजन महंत महानंद गिरीजी, संचालक, माता रामबेटी वृद्धाश्रम, दिल्ली तथा प्रदीपजी पाल, एडिटर इन चीफ, पाल वल्र्ड टाइम्स वेबसाइट ने किया। सह-संचालन गाजियाबाद के वरिष्ठ समाजसेवी श्री बी.के.एस. पाल ने किया। इस अवसर पर विश्व एकता के प्रबल समर्थक प्रदीपजी पाल का पाल एकता मंच तथा ग्रेटर नोएडा के युवा साथियों द्वारा विशेष रूप से फूलमालायें पहनाकर तथा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मान किया गया। 

संगोष्ठी का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में पधारकर श्रीमती नीरज पाल, सुप्रीम कोर्ट, सीनियर एडवोकेट ने किया। संगोष्ठी की अध्यक्षता उत्तर भारत के संत शेफर्ड नंद किशोर धनगर ने की। श्रीमती नीरज पाल ने पारिवारिक एकता पर अत्यन्त ही उपयोगी विचार दिये। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्चों को बाल्याकाल से ही कानून पालक तथा न्यायप्रिय बनाने की सीख घर-परिवार में देनी चाहिए। उन्होेेंने महिलाओं तथा युवाओं को समाज के विकास मंे अपना योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए। श्रीमती पाल ने पाल वल्र्ड टाइम्स द्वारा पत्रकारिता के द्वारा सामाजिक जागरूकता के प्रयासों की तथा माता राम बेटी वृद्धाश्रम के सेवा कार्यों की भूरि-भूरि प्रशंसा की।  विशेष वक्ता के रूप में प्रदीपजी पाल ने कहा कि पारिवारिक एकता ही वसुधैव कुटुम्बकम्-जय जगत की आधारशिला है। उन्होंने कहा कि शिक्षा सबसे शक्तिशाली हथियार है जिसके उपयोग से विश्व का बदला जा सकता है। 21वीं सदी का विश्व बदलाव चाहता है। बच्चों को 21वीं सदी के अनुकूल शिक्षा देनी चाहिए। कोरोना से भी सबसे बड़ी राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय समस्या है – परिवारों का टूटना।

अगर परिवार बचे तो देश तथा विश्व बचा रहेगा। आज विश्व के रंगमंच पर बहुत कुछ डरावना और क्रूर चल रहा है लेकिन फिर भी बहुत कुछ अच्छा है, जो अभी बचा हुआ है, हमें उसे पूरे मनोयोग से नए साल में बचाना तथा बढ़ाना है।  उन्होंने समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे पर्व, जन्म दिन, पिकनिक, नव वर्ष, विवाह दिवस, पुण्य तिथि आदि पारिवारिक कार्यों को इस तरह के पवित्र स्थानों में बच्चों के साथ आकर सम्पन्न कराने की परम्परा चलाये। साथ ही परिवार से दूर आश्रम में रह रहे वृद्धाजनों का आशीर्वाद लेकर उनके प्रति सम्मान प्रकट करने की सीख बच्चों को दें। श्री पाल ने वर्तमान ग्लोबल विलेज के युग में विश्व संसद, विश्व सरकार तथा विश्व न्यायालय के गठन की आवश्यकता पर भी अपने विचार प्रकट किये। लखनऊ के वरिष्ठ समाजसेवी तथा पाल वल्र्ड टाइम्स के संरक्षक श्रीराम पाल ने सभी को समाज को समर्पित हरि कमल दर्पण साप्ताहिक तथा मोहन धारा दैनिक समाचार पत्र, पारिवारिक एकता का पम्पलेट आदि का सादर वितरण किया। साथ ही माता राम बेटी वृद्धाश्रम, दिल्ली के सम्मान में सूरज जौनपुरी द्वारा लिखित प्रेरणादायी कविता को पढ़कर सुनाया। वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी में युवा साथी बृजेश सिंह बघेल का सराहनीय सहयोग रहा। संगोष्ठी में श्रीमती भोजरानी पाल, अध्यक्ष, पाल एकता मंच, दिल्ली, श्री रमेश वर्मा, उपाध्यक्ष, अखिल भारतीय पाल महासभा, दिल्ली, श्रीमती गीता रानी पाल, उपाध्यक्ष, पाल एकता मंच, दिल्ली, श्री चन्द्रशेखर बघेल, वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली, गड़रिया अशोक पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, गाजियाबाद, श्री भागमल पाली, वरिष्ठ समाजसेवी, दिल्ली, योगेश धनगर दिनकर, दिल्ली, श्री धनगर अजय पाल सिंह होल्कर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, आल इंडिया धनगर समाज, दिल्ली, साहित्कार एवं लेखक मधु सूदन राव होलकर, दिल्ली, श्री रमेश पाल खोदना, वरिष्ठ समाजसेवी, ग्रेटर नोएडा, श्री श्याम शंकर पाल, उर्फ सचिन, रास्ट्रीय सचिव, पाल एकता मंच, हरिकमल दर्पण प्रान्तीय अध्यक्ष हरियाणा, गुरूग्राम, श्री बसन्त पाल, दिल्ली, श्रीराम पाल, वरिष्ठ समाजसेवी, लखनऊ, युवा बृजेश सिंह बघेल (शिव शंकर), भिण्ड, मध्य प्रदेश, मंगत राम पाल, शिक्षक, दिल्ली, श्रीमती विमला पाल, दिल्ली, डा. उमेश पाल, टीवी चैनल, दिल्ली, श्री ऊषा बघेल, गाजियाबाद, श्री जे.डी. पाल, दिल्ली, मलखान सिंह, दिल्ली सतीश पाल, दिल्ली, भगवन्त किशोर, दिल्ली, कृृष्ण पाल, दिल्ली, शशिकान्त पाल, दिल्ली, सुशील पाल, मण्डल अध्यक्ष, शेफर्ड इंडिया, मेरठ, नरेन्द्र पाल सिंगर, गे्रटर नोएडा, संदीप पाल, ग्रेटर नोएडा, जगमोहन, संजय कुमार गुप्ता, दिल्ली, सिन्दर पाल, तेजपाल सिंह, दिल्ली, रामनरेश पाल आदि ने अपने सूक्ष्म सारगर्भित परिचय में उपयोगी विचार पारिवारिक एकता के सन्दर्भ में व्यक्त किये। महंत महानंद गिरीजी, संचालक, माता रामबेटी वृद्धाश्रम ने सभी के आर्थिक सहयोग से चल रहे सेवा कार्यों के प्रति आभार प्रकट किया। समाज के लोगों ने वृद्धाश्रम के लिए खुलकर दान किया। सभी ने माता राम बेटी तथा महंत श्री सुबेदार जी आशीर्वाद लिया।  संगोष्ठी के अन्त में अध्यक्ष उत्तर भारत के संत शेफर्ड नंद किशोर धनगर ने सभी को 2022 नव वर्ष की हार्दिक बधाइयां दी। उन्होंने कहा कि नौकरी या व्यवसाय के द्वारा ही आत्मा का विकास सरलता से किया जा सकता है। मानव जीवन का परम उद्देश्य अपनी नौकरी या व्यवसाय के द्वारा  अपनी आत्मा का विकास करना है। रोजाना हमारे प्रत्येक कार्य ईश्वर की सुन्दर प्रार्थना बने।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें