महामंडलेश्वर स्वामी वैराग्य नंद गिरि महाराज उर्फ मिर्ची बाबा गुरुवार को सीएम हाउस के सामने अनशन करेंगे। उनका कहना है कि प्रदेश में गोवंश को बचाने और उन्हें पर्याप्त भोजन नहीं मिल रहा है। इससे संत समाज नाराज है। इसी बात काे लेकर वे अनशन पर बैठेंगे। कलेक्टर और एसपी को पत्र लिखकर उन्होंने परमिशन मांगी है। गुरुवार सुबह वह मिनाल स्थित आवास से सीएम हाउस के लिए रवाना होंगे।
पंचायत चुनाव में OBC आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट का आदेश- ट्रिपल टेस्ट नियम से ही आरक्षण तय कर कराएं चुनाव
मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव में ओबीसी आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया है। कोर्ट का कहना है कि ट्रिपल टेस्ट नियम से ही आरक्षण तय किया जाए। मप्र ही नहीं, बल्कि देश के अन्य राज्य भी इसका पालन करें। कोर्ट ने इस आदेश के साथ ही राज्य सरकार की पुनर्विचार याचिका का निराकरण कर दिया है।
राज्य सरकार ने कोर्ट में कहा कि पंचायत चुनाव में आरक्षण को लेकर जो अध्यादेश लागू किया गया था, उसे वापस ले लिया गया है। इस पर कोर्ट ने कहा कि 2010 में दिए कृष्णामूर्ति मामले में दिए आदेश के तहत ओबीसी आरक्षण तय किया जाए।
इंदौर के वेंकटेश अय्यर को वन-डे डेब्यू का मौका मिला
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पहले वनडे में अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है। भारत के लिए वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू का मौका मिला है। वेंकटेश अय्यर मध्यप्रदेश के इंदौर के रहने वाले हैं। वह सीए की तैयारी कर रहे थे।
भारत और साउथ अफ्रीका के पहले वनडे में वेंकटेश अय्यर को वनडे डेब्यू का मौका मिला है।
कमलनाथ ने MP की शराब नीति पर उठाए सवाल
पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि सरकार की तो घोषणा करने की आदत पड़ गई है। उन्होंने नई शराब नीति पर सरकार को घेरते हुए कहा कि इस दृष्टि से सरकार ने शराब नीति बनाई, लोगों को पिलाओ, नशे में रखो, ताकि उनको सच्चाई समझ न आए।
कमलनाथ आज छिंदवाड़ा प्रवास पर पहुंचे। पिछले दिनों जिले में बारिश और ओलावृष्टि की वजह से प्रभावित तामिया और हर्रई ब्लॉक के प्रभावित गांवों का दौरा किया। कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि तामिया हर्रई ब्लॉक के 40 गांव में ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान हुआ है। अब मेरा प्रयास रहेगा कि भोपाल जाकर इनको मुआवजा जल्दी से जल्दी दिलाऊं।