देपालपुर। क्षेत्रीय सांसद शंकर लालवानी ने देपालपुर के लिम्बोदारपार, सेमदा, धानिया, रिंगनवास, रणावदा, खरेली, पेमलपुर, चांदेर और खजराया गांव पहुंचकर क्षेत्र के लोगों का हाल जाना। साथ ही कमल पुष्प अभियान के तहत भाजपा के वरिष्ठजनों का पुष्पमाला व शाल श्रीफल से सम्मान किया। जिसमें मोहनलाल पटेल, जीवनदास पाठक, कान्हा भारती, भेरूलाल चौधरी, पंडित विनोद शर्मा, रामप्रसाद पाटीदार, हेमराज पाटीदार, कालूराम पाटीदार, निर्भयसिंह व हिंदूसिंह आदि शामिल है। कमल पुष्प अभियान के इंदौर जिला प्रभारी रोशन चौहान हैं। वहीं कुशाभाऊ ठाकरे जन्मशताब्दी वर्ष संगठन पर्व के तहत आयोजित भाजपा बूथ विस्तारक अभियान के तहत देपालपुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 88 पर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। सांसद शंकर लालवानी पार्टी के पदाधिकारियों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण पर निकले वही दौरे के दौरान कई ग्रामीणों ने सांसद को अपनी समस्या से भी अवगत कराया जिसको लेकर उन्होंने तुरंत अधिकारियों से मौके पर से ही फोन पर चर्चा की और समाधान करवाने की बात कही वहीं सांसद शंकर लालवानी ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि वे संगठन के कार्यक्रम के अनुसार आए थे जिसके चलते वरिष्ठ भाजपाइयों का सम्मान किया गया वही जिन लोगों ने समस्या बताएं उनकी समस्याओं का निराकरण भी किया गया अगली बार जब भी आएंगे अधिकारियों को अपने साथ लेकर आएंगे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकरण दरबार, भाजपा नगर अध्यक्ष गोपाल कटेसरिया, भाजपा नगर महामंत्री मुकेश जैन, सांसद प्रतिनिधि अजय आहूजा, बूथ विस्तार प्रभारी अंतर दयाल, भगवती जाधव, प्रणव जायसवाल, शंकर उमठ, बबलू पहलवान, जीतू माली, भरत यादव, मोरसिंह नागर, सतीश मारू, पवन गोस्वामी, जितेन्द्र पाठक, विक्का पांचाल, प्रताप चौधरी, किशोर चौधरी, भीमशंकर चौधरी, विजय चौधरी, रुपसिंह आदि सांसद शंकर लालवानी के काफिले में शामिल थे।
You may also like
*संविधान दिवस पर संभागायुक्त कार्यालय पर किसानों मजदूरों ने दिया धरना*
Share *राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन* *इंदौर।देश के 10 प्रमुख केन्द्रीय श्रम संगठनों व एसोसिएशन/फैडरेशन एवं सयुक्त किसान मोर्चा के सयुक्त आव्हान पर पूरे देश में केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी...
8 min read
आज भी प्रासंगिक हैं पंडित नेहरू के पंचशील के सिद्धांत
Share अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के व्याख्यान में विभिन्न वक्ताओं के विचार इंदौर। देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में विश्व को जो पंचशील के सिद्धांत दिये वे शांति पूर्ण सहअस्तित्व...
3 min read
बैंकों में अटका डेढ़ हजार स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार
Share पीएम स्वनिधि योजना : नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के डेढ़ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार बैंकों में पांच माह से अटके हैं। इतना ही नहीं चालू वर्ष में बैंकर्स 3,842 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिया है।...
4 min read