अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भारत माता के सपूतों की याद में इंदौर में गार्डन: जिले के 31 शहीदों के नाम हैं अंकित

Share

इंदौर

इंदौर की एक टाउनशिप में शहीदों के नाम से एक गार्डन को 2013 में बनवाया गया था। शहर का यह एक मात्र ऐसा गार्डन है, जो शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि देता है। इस गार्डन में इंदौर जिले के 31 शहीदों के नाम अंकित होने के साथ उनके फोटो भी लगे हैं।

यहां भारत माता की मूर्ति भी स्थापित की गई है। आर्मी एकेडमी के बच्चे यहां सुबह-शाम भारत माता की आरती करने आते हैं। वहीं 26 जनवरी और 15 अगस्त जैसे राष्ट्रीय पर्व पर यहां टाउनशिप के रहवासी आयोजन करते हैं।

नेमावर मार्ग पर बनी परम विहार कॉलोनी में जून 2013 में इस गार्डन को टाउनशिप के मालिक राजेश अग्रवाल ने बनवाया था। उन्होंने बताया कि वह स्वामी परमानंद गिरी महाराज के शिष्य हैं।

उनकी शिष्या साध्वी ऋतंभरा ने वृंदावन में एक भवन का निर्माण करवाया है, जिसमें कई शहीदों के स्मृति चिन्ह और यादें संजो कर रखी गई हैं। जब वह एक बार वृंदावन गए तो उन्होंने भी मन में शहीदों के लिए कुछ करने का प्रण लिया। इसके बाद टाउनशिप में करीब 10 हजार वर्ग फीट से अधिक हिस्से में शहीद पार्क का निर्माण करवाया गया।

मां के 31 सपूत, लड़ाई और उनका पद
यहां दीवारों पर शिलाओं में अंकित ऐसे 31 मां के सपूतों का नाम अंकित कराया गया है, जो इंदौर जिले के है। इसके साथ ही उनकी लड़ाई और वह कब शहीद हुए इसका उल्लेख भी किया गया है। राजेश अग्रवाल ने बताया कि उनके नाम के ऊपर ही उनकी तस्वीरें भी लगवाई गई है। उनका मकसद बच्चों और लोगों को भारत मां की सेवा में प्रेरित करना है।

अफसर की बहन के निकल गए थे आंसू
जब इस पार्क का निर्माण किया गया था तो शहीदों के परिवार से जुड़े कई लोगों को बुलाया गया था। यहां पहले नंबर पर मेजर अजितसिंह दीक्षित का नाम चिह्नित है, जो कांगो के यद्ध में शहीद हुए थे। उनकी बहन को जब वहां नाम दिखा तो आंखों से आंसू निकल आए। इसके बाद वह हर साल राष्ट्रीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने आने लगीं। अग्रवाल के मुताबिक यहां भारत माता की आरती भी आयोजित की जाती है। वहीं टाउनशिप से जुड़े गार्डन में बने मंदिर में भी दर्शन करने आते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें