देपालपुर। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कॉन्फेसिंग के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास (ग्रामीण) योजना के स्वीकृत आवासों के परिवारों को आवास स्वीकृति पत्र तथा प्रथम किश्त की राशि हितग्राहियों के खाते में अंतरित की। इंदौर जिले में यह वीडियो कॉफ्रेसिंग जनपद तथा ग्राम पंचायत स्तर पर भी दिखाई गई। इस अवसर पर इंदौर के देपालपुर में सांसद श्री शंकर लालवानी के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इंदौर जिले में कुल 7 हजार 465 हितग्राही लाभान्वित हुये। सबको आवास 2024 अन्तर्गत मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने विडियो कांफ्रेसिंग के माध्यम से 3.50 लाख नवीन आवासो की स्वीकृति एवं हितग्राहियो को आवास निर्माण हेतु प्रथम किश्त का वितरण प्रदेश स्तर से किया। इसके अन्तर्गत जनपद पंचायत देपालपुर में भी पूर्व वर्षों के प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अन्तर्गत लाभाविन्त कुल हितग्राही 1467 थे, जिन्हे आज ग्राम पंचायत स्तर एवं जनपद पंचायत स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में बधाई पत्र का वितरण किया गया। जिसमें जनपद पंचायत स्तर के कार्यक्रम में सांसद श्री शंकर लालवानी ने 60 हितग्राहियो को बधाई पत्र वितरण कर उपस्थित हितग्राहियो से आवास के संबंध में विस्तार पूर्वक चर्चा की। शेष हितग्राहियो को भी विभिन्न ग्राम पंचायतो के माध्यम से भी आवास बधाई पत्र वितरण किए गए। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा जिला महामंत्री श्री चिंटू वर्मा, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवकरण दरबार भाजपा नगर अध्यक्ष श्री गोपाल कटेसरिया सांसद प्रतिनिधि श्री अजय आहूजा, श्रीमती प्रेमलता डाबी, श्री कृपारामजी सोलंकी, श्री राणाजी, श्री रामचन्द्रजी पटेल, श्री रवि चौरसिया एवं जनपद सीईओ श्री राजू मेड़ा उपस्थित थे
You may also like
*संविधान दिवस पर संभागायुक्त कार्यालय पर किसानों मजदूरों ने दिया धरना*
Share *राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन* *इंदौर।देश के 10 प्रमुख केन्द्रीय श्रम संगठनों व एसोसिएशन/फैडरेशन एवं सयुक्त किसान मोर्चा के सयुक्त आव्हान पर पूरे देश में केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी...
8 min read
आज भी प्रासंगिक हैं पंडित नेहरू के पंचशील के सिद्धांत
Share अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के व्याख्यान में विभिन्न वक्ताओं के विचार इंदौर। देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में विश्व को जो पंचशील के सिद्धांत दिये वे शांति पूर्ण सहअस्तित्व...
3 min read
बैंकों में अटका डेढ़ हजार स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार
Share पीएम स्वनिधि योजना : नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के डेढ़ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार बैंकों में पांच माह से अटके हैं। इतना ही नहीं चालू वर्ष में बैंकर्स 3,842 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिया है।...
4 min read