देपालपुर:-स्वर और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजन शनिवार को वसंत पंचमी पर श्रद्धा उल्लास से किया गया। सरस्वती शिशु मंदिर में हर साल की भांति इस बार भी हवन व पूजन का कार्यक्रम रखा गया था। पंडित प्रकाशचन्द्र तिवारी ने विधि विधान से पूजा करवाई ओर हवन करवाया। स्कूल परिसर में श्री सरस्वती नमस्तुभ्यं वरदे कामरूपिणि..विद्यारम्भं करिष्यामि सिद्धिर्भवतु मे सदा.. के मंत्र गूंज उठे। विधिवत मंत्रोच्चार के साथ बच्चों को भारतीय संस्कारों की शिक्षा दी गई। माता, पिता, बुजुर्गों, गुरुओं का सम्मान करने की सीख दी गई। हवन पूजन के बाद प्रसादी वितरण किया गया। इस मौके पर स्कूल के व्यवस्थापक अखिलेश रावल,सह सचिव योगेश जैन,सदस्य जेपी नागर,पत्रकार यतनेश सेन,समाजसेवी कैलाश भावसार,प्राचार्य जादू सिंह चौधरी,दिनेश शर्मा सहित सभी आचार्य दीदीयां,अभिवावक व स्कूल परिवार उपस्तिथ थे।
You may also like
*संविधान दिवस पर संभागायुक्त कार्यालय पर किसानों मजदूरों ने दिया धरना*
Share *राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम दिया ज्ञापन* *इंदौर।देश के 10 प्रमुख केन्द्रीय श्रम संगठनों व एसोसिएशन/फैडरेशन एवं सयुक्त किसान मोर्चा के सयुक्त आव्हान पर पूरे देश में केन्द्र सरकार की मजदूर किसान विरोधी...
8 min read
आज भी प्रासंगिक हैं पंडित नेहरू के पंचशील के सिद्धांत
Share अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन के व्याख्यान में विभिन्न वक्ताओं के विचार इंदौर। देश के प्रथम प्रधान मंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने 1954 में विश्व को जो पंचशील के सिद्धांत दिये वे शांति पूर्ण सहअस्तित्व...
3 min read
बैंकों में अटका डेढ़ हजार स्ट्रीट वेंडर्स का रोजगार
Share पीएम स्वनिधि योजना : नगरीय क्षेत्र में पीएम स्वनिधि योजना के डेढ़ हजार से अधिक स्ट्रीट वेंडर्स के रोजगार बैंकों में पांच माह से अटके हैं। इतना ही नहीं चालू वर्ष में बैंकर्स 3,842 से अधिक आवेदन निरस्त कर दिया है।...
4 min read