-निर्मल कुमार शर्मा
इस देश में तमाम सोशल मीडिया,समाचार पत्रों और यूट्यूब चैनल पर आ रहे विभिन्न समाचार माध्यमों से यह पूर्णतः सिद्ध हो चुका है कि अभी हाल ही में उत्तर प्रदेश में 7 चरणों में सम्पन्न हुए चुनाव में केन्द्र में बैठी मोदी सरकार और उसका दुमछल्ला बने चुनाव आयोग ने 7 चरणों में मतदान कराकर,उत्तर प्रदेश की जनता का घोर अपमान करते हुए,लोकतंत्र का गला घोंटते हुए,ईवीएम मशीनों का जमकर दुरूपयोग करके चुनावी जीत हासिल किया है ! इसलिए अब भारतीय सुप्रीम कोर्ट को अपनी गहरी निद्रा से उठकर इस लोकतांत्रिक राष्ट्रराज्य में केन्द्र में बैठे कुछ माफिया,दंगाजीवियों और कुख्यात जर्मन तानाशाह एडोल्फ हिटलर के पदचिन्हों पर चलने वाले लोकजनविरोधी कार्य करनेवाले चंद कर्णधारों द्वारा इस देश की अधिसंख्यक गरीब,अशिक्षित और धर्मभीरू जनता पर किए जा रहे अकथनीय अभद्र,अशोभनीय, अलोकतांत्रिक निरंकुशता को रोकने के लिए अपने लोकहितार्थ और आमजनहिताय कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी से करते हुए सर्वप्रथम सत्ता के चाटुकार बने वर्तमान चुनाव आयोग के तीनों चुनाव आयुक्तों को अपने कर्तव्य पालन में घोर अनियमितता,असंसदीय तथा असंवैधानिक कुकृत्य करने के लिए तुरंत उनके पद से हटाकर उनपर कदाचार करने के आरोपी के रूप में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन तीनों भ्रष्टाचारियों को कठोरतम् सजा दे । उसके बाद ईवीएम घोटाले के बल पर निर्वाचित हुई उत्तर प्रदेश सरकार को तुरंत बर्खास्त करें और केवल एक दिन में संपूर्ण उत्तर प्रदेश में वैलटपेपर से चुनाव करवाने की व्यवस्था करवाए ताकि इस देश में लोकतंत्र की पुनर्स्थापना हो सके ।
-निर्मल कुमार शर्मा, ‘गौरैया एवम् पर्यावरण संरक्षण तथा देश-विदेश के समाचार पत्र- पत्रिकाओं में पाखंड, अंधविश्वास,राजनैतिक, सामाजिक,आर्थिक,वैज्ञानिक, पर्यावरण आदि सभी विषयों पर बेखौफ,निष्पृह और स्वतंत्र रूप से लेखन ‘,गाजियाबाद, उप्र,संपर्क – 9910629632,