इन दिनों हिंदू-मुस्लिम समुदायों के बीच जिस तरह दूरियां दिखाई जा रही हैं, मगर आज भी दोनों समुदाय के लोगों के बीच एक-दूसरे के धर्म के प्रति आदर भाव है। ऐसा ही एक नजारा आज मध्य प्रदेश के भोपाल में दिखाई दिया जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें होली खेलने वाले हुरियारों की टीम पर पानी के टैंकर से एक मुस्लिम व्यक्ति बारिश करता दिखाई दे रहा है।
होली पर आमतौर से देखा और सुना जाता है कि रंग डालने को लेकर हिंदू-मुस्लिम समुदाय एक-दूसरे से भिड़ गए। मगर आज होली पर भोपाल में सोमवारा क्षेत्र में कोरोना काल के दो सालों के बाद हुरियारों ने जमकर होली खेली। पानी टैंकरों से हुरियारों की टोलियों पर पानी की बारिश की गई। सैकड़ों की संख्या में लोग पानी की होली खेलते नजर आए। इन हुरियारों को होली का आनंद दिलाने में जो लोग लगे थे, वे सभी कोई हिंदू नहीं था बल्कि उनमें कुछ मुस्लिम भी थे।
टोपी पहने एक युवक का वीडियो वायरल हुआ
हुरियारों की मस्ती के बीच एक पानी के टैंकर के ऊपर से पाईप से एक व्यक्ति पानी की बारिश कर रहा था। यह व्यक्ति मुस्लिम था जिसने कुर्ता पायजामा और टोपी पहन रखी थी। लंबी दाढ़ी वाले इस व्यक्ति ने हुरियारों पर पानी फेंककर उनकी होली के उत्साह को बढ़ाया। उसे जिन लोगों ने देखा, सब ने उसे सराहा। इसका कुछ लोगों ने वीडियो भी बनाया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो शाम तक कई वॉट्सअप ग्रुप पर वायरल हो गया और ट्विटर पर भी इसे लोगों ने सराहा।
ट्विटर पर ऐसी पोस्ट
होली का एक रंग यह भी….भौपाल में टोपी वाला रहीम “राम भक्तों” की होली मनवाता हुआ…जय हिंद….मोहब्बतें फैलाओ,मोहब्बतें बढ़ाओ। टिप्पणी के साथ इसे वायरल किया गया।