नई दिल्ली। हाकी इंडिया ने 22 सदस्यीय भारतीय पुरूष हाकी टीम की घोषणा विगत 30 मार्च 2022 को की है। हाकी टीम के मिडफील्ड में राजकुमार पाल को खेलने के लिए चुना गया है। यह भारतीय टीम भुवनेश्वर, ओडिशा में प्रतिष्ठित कलिंग हाकी स्टेडियम में आगामी एफआईएच मेन्स हाकी प्रो लीग डबल-हेडर में 2 और 3 अप्रैल 2022 को इंग्लैंड से खेलेगी। टीम की कप्तानी अमित रोहिदास और वाइस कैप्टन हरमनप्रीत सिंह करेंगे। टीम के मुख्य कोच ग्राहम रीड है। भारतीय टीम एफआईएच हाकी प्रो लीग के इस सीजन में अब तक आठ मैच खेल चुकी है। टीम वर्तमान में दूसरे स्थान पर है। पूल टेबल में सिर्फ जर्मनी से पीछे है जिसके 17 अंक हैं जबकि भारत के 16 अंक हैं। राजकुमार पाल अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी के रूप में अपनी पहचान बनाकर भारत का गौरव बढ़ा रहे हैं।
You may also like
हिमालयन सुपरस्टार टाइटल अवार्ड से सम्मानित प्रतिभागी
Share कांगड़ा :- हिमाचल प्रदेश आपना कांगड़ा एंटरटेनमेंट के बैनर तले हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जश्न ए धमाका नव वर्ष पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें हिमाचल प्रदेश और बाहर से आए हुए कलाकारों ने अपने हुनर...
2 min read
*पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या : एसपी, कलेक्टर को निलंबित करने, सीबीआई जांच की मांग की छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन ने*
Share *कहा : राजनेताओं-अधिकारियों और माफियाओं के गठजोड़ का उदाहरण है यह हत्या* रायपुर। छत्तीसगढ़ बचाओ आंदोलन (सीबीए) ने बस्तर के युवा, जुझारू और जन पक्षधर पत्रकार मुकेश चंद्राकर की बर्बर हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे...
4 min read
*सांप्रदायिकता का ज़हर देश के लिए घातक*
Share *देश बचाने गंगा जमुनी सांझी संस्कृति को बचाने और वैज्ञानिक दृष्टिकोण के प्रसार की जरूरत : राम पुनियानी* *(पी सी रथ की रिपोर्ट)* रायपुर। “राजाओं की आपसी लड़ाई को आज हिंदू-मुस्लिम के रंग में रंगकर...
4 min read