अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

‘सैलरी नहीं आई, बच्चे भूखे मर रहे और आप कर रहे गोवा में पार्टी’: भारतपे कर्मचारी की पीड़ा

Share

नई दिल्ली: भारतपे और इसका प्रबंधन इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है। भारत पे के पूर्व एमडी अशनीर ग्रोवर कंपनी से बाहर होने के बाद मौजूदा प्रबंधन को घेरने का कोई मौका महीं छोड़ रहे हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन कोई ना कोई पोस्ट या कॉमेंट में इसकी बानगी मिल जाती है। ताजा विवाद भारत पे के एक तथाकथित कर्मचारी की लिंक्डइन पोस्ट से शुरू हुआ है। करन सरकी नाम का एक लिंक्डइन यूजर, जो अपने आप को भारत पे में सीनियर एसोसिएट आईटी बताता है, ने कंपनी पर सैलरी ना देने के आरोप लगाए हैं। इसके बाद इस पोस्ट पर भारतपे के सीईओ सुहैल समीर, अशनीर ग्रोवर की बहन आशिमा ग्रोवरऔर यूजर्स के बीच काफी नोक-झोंक देखने को मिली है।

तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए', अशनीर ग्रोवर की बहन से बोले BharatPe CEO  सुहैल - Your brother stole all the money says BharatPe CEO to Ashneer Grover  s sister TSTSB -



सरकी की पोस्ट में थी यह बात

करन सरकी ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘डियर सुहैल और शाश्वत सर, हमें अभी तक भी मार्च महीने का वेतन नहीं मिला है, जबकि हम कई बार ई-मेल पर और ऑफिस जाकर इस बारे में बता चुके हैं। आपके द्वारा बिना कोई कारण बताए भारतपे के सारे पुराने एडमिन स्टाफ को टर्मिनेट कर दिया गया है और उनका वेतन भी उन्हें नहीं दिया गया है। हम कंपनी की शुरुआत से ही भारत पे के साथ हैं और अब हम आपकी इंटरनल पॉलिटिक्स के चलते कहीं के नहीं रहे। हम गरीब लोग हैं और हमें अपना घर चलाना होता है। हमारे छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें हमें पालना है। हमने कंपनी के लिए अपना खुद का पैसा खर्च किया और हमारे रिम्बर्समेंट बिल का दिसंबर से भुगतान नहीं हुआ है। भारत पे का पूरा स्टाफ गोवा में ऑफिस ट्रिप का मजा ले रहा है और हम जैसे कर्मचारी अपनी सैलरी और जॉब के लिए लड़ रहे हैं। आप किस तरह के लीडर हैं।’
Ashneer grover Bharatpe News


तुरंत आया अशनीर का कॉमेंट
सरकी की इस पोस्ट पर तुरंत अशनीर ग्रोवर का कॉमेंट आया। उन्होंने सुहैल समीर और हरसिमरन कौर को टैग करते हुए लिखा, ‘दोस्तों कृपया इस मामले को देखें। यह नहीं होना चाहिए। किसी भी दूसरे काम से पहले इन लोगों की सैलरी का भुगतान होना चाहिए।’ ग्रोवर की बहन आशिमा ग्रोवर ने भी इस पोस्ट पर कॉमेंट किया है। उन्होंने लिखा, ‘ईश्वर उन्हें एक अच्छा डाइजेस्टिव सिस्टम दे, जिससे वे दूसरे लोगों से छीने गए पैसे और पावर को पचा सकें।’

सुहैल ने मारा आशिमा को ताना

बात यहीं खत्म नहीं हुई। भारत पे के सीईओ सुहैल कहां पीछे रहने वाले थे। उन्होंने भी करन की पोस्ट पर आशिमा ग्रोवर को टैग करते हुए एक कॉमेंट में लिखा, ‘बहन, तेरे भाई ने सारे पैसे चुरा लिए। स्टाफ को देने के लिए अब बहुत कम पैसे बचे हैं।’
आशिमा ने दिया यह जवाब
इसका आशिमा ने जवाब भी दिया। उन्होंने कहा, ‘सच में? पर आपके पास इंक्रीमेंट, बोनस, पार्टीज आदि के लिए तो पैसे बचे हुए हैं। और हां पेड मीडिया को भी क्यों भूल जाएं।’ ग्रोवर ने एक अन्य कॉमेंट में लिखा, ‘हम सुहैल के कॉमेंट से आश्चर्यचकित नहीं हैं। यह ऐसा ही है। अब आप समझ सकते हैं कि कंपनी की स्थिति कैसी होगी और सुहैल वहां कैसा वर्क कल्चर बना रहे हैं। यह उनका असली व्यक्तित्व है।’

एक अन्य यूजर ने भी की शिकायत

इसके बाद अपने आप को भारतपे का एसोसिएट एडमिन बताने वाले एक यूजर धनंजय कुमार ने भी अपना वेतन नहीं मिलने की शिकायत की। इस पर सुहैल ने कॉमेंट किया, ‘आप चिंता मत कीजिए। हमारी टीम काम कर रही है। शुक्रवार तक भी सैलरी नहीं मिले तो मुझे फोन कीजिएगा।’

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें