अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज ने निकाला भव्य जुलूस, दिगंबर जैन समाज ने भी निकाली शोभायात्रा

Share

इंदौर

गुरुवार को महावीर जयंती के मौके पर इंदौर में श्वेतांबर जैन समाज का जुलूस निकला। अ.भा श्वेतांबर जैन महासंघ के तत्वावधान में निकले इस जुलूस में बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर राजवाड़ा से जुलूस की शुरुआत की। इस जुलूस में सांसद शंकर लालवानी, कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला सहित अन्य जनप्रतिनिधि पहुंचे। इधर, दिगंबर जैन समाज का जुलूस दोपहर में 3.11 बजे इतवारिया बाजार स्थित कांच मंदिर से निकलेगा।

जनप्रतिनिधियों ने जुलूस को दिखाई रही झंडी

जनप्रतिनिधियों ने जुलूस को दिखाई रही झंडी

धूमधाम से निकला जुलूस
त्रिशला नंदन प्रभु महावीर के 2621 वें जन्म कल्याणक महोत्सव इंदौर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिछले दो साल से कोविड महामारी के कारण मंगल जुलूस नहीं निकला था। इस बार गुरुवार को महावीर जयंती पर ऐतिहासिक जुलूस निकाला। अ.भा. श्वेतांबर जैन महासंघ ने इसकी पूरी तैयारी की। महासंघ के अध्यक्ष कैलाश नाहर और प्रचार सचिव योगेंद्र सांड ने बताया कि मंगल जुलूस की शुरुआत गुरुवार को सुबह 8 बजे राजबाड़ा स्थित महावीर भवन से हुई। जनप्रतिनिधि हरी झंडी दिखाकर जुलूस को रवाना किया। यह जुलूस आचार्य मुक्तिसागर जी और साधु भगवंतों की निश्रा में निकला।

बैटरी चलित गाड़ियों में नजर आए बच्चे

बैटरी चलित गाड़ियों में नजर आए बच्चे

चांदी के रथ में स्वर्ण निर्मित प्रभु महावीर की मूर्ति रही, बच्चे भी हुए शामिल
उन्होंने बताया जुलूस में चांदी के रथ में स्वर्ण निर्मित भगवान महावीर की मूर्ति शामिल रही। साथ ही 8 चलित झूले, 64 इंद्र कुमार और 54 दिक कुमारिया रही। 40 भजन मंडलिया भी शामिल रही। खरतरगच्छ के इंद्र बने जैन युवा नंगे पैर रथ खींचते हुए आगे बढ़ते रहे। जुलूस में 5 झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही। जुलूस में जहां पुरुष और युवा सफेद रंग के वस्त्र में नजर आए वहीं महिलाएं केसरिया साड़ी में दिखी। इसके साथ ही बच्चे भी सुंदर ड्रेस में बैटरी चलती छोटी गाड़ियों में नजर आए। वहीं महिलाएं हाथों में तख्तियां ली अलग-अलग संदेश देती हुई दिखी।
जुलूस मार्ग पर 100-100 फीट के 108 स्वागत वंदनवार लगाए गए। मंगल जुलूस राजवाड़ा से शुरू होकर गोपाल मंदिर, पिपली बाजार, जवाहर मार्ग, राजमोहल्ला, बड़ा गणपति, महावीर बाग से होकर दयाल बगीची पर खत्म हुआ।

सफेद वस्त्र में शामिल हुए युवा व पुरुष

सफेद वस्त्र में शामिल हुए युवा व पुरुष

दोपहर में कांच मंदिर से निकली शोभायात्रा
महावीर जन्म कल्याणक के पावन मौके पर दिगंबर जैन समाज सामाजिक संसद ऐतिहासिक शोभायात्रा गुरुवार दोपहर को निकली। संसद के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी व सतीश जैन ने बताया इसमें स्वर्ण रथ के रजत सिंहासन पर प्रभु महावीर विराजित होकर निकले। शोभायात्रा दोपहर को कांच मंदिर इतवारिया बाजार से शुरू हुई। शोभायात्रा नृसिंह बाजार, जवाहर मार्ग, वैष्णव स्कूल, गणेशगंज, बड़ा गणपति चौराहा, मोदी जी की नसिया, नेमिनाथ चौराहा, मल्हारगंज धान मंडी, नलिया बाखल, शीतलामाता बाजार के कोन से मुड़कर वापस कांच मंदिर पहुंची। इस दौरान बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। जुलूस में घूमने के लिए वृद्धजनों को बैठने के लिए ई- रिक्शा की व्यवस्था रहेगी। जुलूस में शामिल होने वाले समाजजन अपने वाहन मोदी जी की नसिया,परसरामपुरिया स्कूल, वैष्णव स्कूल राजमोहल्ला, या खालसा स्टेडियम में रखने की व्यवस्था की गई थी।

दिगंबर जैन समाज की शोभायात्रा

दिगंबर जैन समाज की शोभायात्रा

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें