जयपुर
आईएएस टीना डाबी और प्रदीप गवांडे शादी के बंधन में बंध गए हैं। जयपुर के होटल में दोनों ने सादे समारोह में शादी की। बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर को साक्षी मानकर दोनों ने जीवनभर साथ रहने का वादा किया।
टीना और प्रदीप की शादी की तस्वीरें आज सामने आई हैं। ‘शादी वाले दिन तस्वीरों में टीना डाबी और प्रदीप गवांडे दोनों ही सफेद कपड़ों में नजर आए। शादी की रस्मों में अंबेडकर की तस्वीर लगाने के पीछे उनके प्रति सम्मान दिखाने का मैसेज देने से जोड़कर देखा जा रहा है।जयपुर के बाइस गोदाम स्थित फेमस होटल में टीना और प्रदीप की शादी का रिसेप्शन रखा गया है।
टीना डाबी और प्रदीप गवांडे का शुक्रवार को राजधानी जयपुर के बाइस गोदाम स्थित फेमस होटल हॉलिडे इन में रिसेप्शन रखा गया । रिसेप्शन में ब्यूरोक्रेसी ओर सियासत से जुड़े लोगों को बुलाया गया। कई आईएएस, आईपीएस और स्टेट सर्विस के अफसर रिसेप्शन में शामिल हुए। इसके लिए होटल में राजस्थानी शैली में विशेष सजावट की गई है।दोनों ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था।
टीना डाबी अभी वित्त विभाग में संयुक्त सचिव हैं। उनके पति प्रदीप गवांडे उच्च शिक्षा विभाग में संयुक्त सचिव हैं। दोनों ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी रिलेशनशिप का खुलासा किया था। टीना डाबी से शादी की घोषणा के बाद प्रदीप गवांडे के फॉलोअर्स भी तेजी से बढ़े थे।
शादी में केवल नजदीकी रिश्तेदार शामिल हुए। प्रदीप के रिश्तेदार महाराष्ट्र से और टीना के पेरेंट्स दिल्ली से पहुंचे।
रिलेशनशिप की जानकारी देने के तीन दिन बाद ही दोनों ने अपने-अपने सोशल मीडिया अकाउंट डिलीट कर दिए थे। प्रदीप गवांडे का परिवार मराठी है। टीना डाबी की मां भी मराठी हैं। दोनों एससी कम्युनिटी से हैं। मराठी रीति-रिवाजों का शादी की रस्मों पर असर रहा।