अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

लाल रंग मतलब लहू,जीवन को बनाने और बचाने के लिए है !

Share

शकील प्रेमजी

किसी के धर्म का रंग
हरा हो सकता है
किसी के मजहब का रंग
भगवा हो सकता है
किसी का रिलीजन सफेद
तो किसी का काला हो सकता है
इन रंग बिरंगे मगर नकली रंगों के चक्कर में
जो असली खून बहता है
उस खून का रंग हमेशा लाल ही होता है

तेरा मजहब जुदा मेरा धर्म अलग
मेरी पूजा जुदा तेरी इबादत अलग
मेरा मन्दिर अलग तेरा गिरजा अलग
मेरा खुदा अलग तेरा ईश्वर अलग
लेकिन इन अलग अलग धर्मों
और जुदा जुदा खुदाओं के चक्कर में
जो एक सा लहू बहता है
उस लहू का रंग हमेशा लाल ही होता है

हिन्दू या मुसलमान
मूरख या विद्वान
साधु या बेईमान
बूढ़ा हो या जवान
सिख यहूदी ईसाई
संत हो या कसाई
दुश्मन हो या सगा भाई
सभी की धमनियों में
बहने वाले खून का रंग लाल ही होता है

दंगों के दौरान
नालों में बहने वाला खून हो
या ब्लड बैंक की दान पेटी में जमा रक्त
दोनों का रंग लाल ही होता है

दोनो ओर के झंडे और लिबास का रंग
मुख्तलिफ जरूर हैं
लेकिन
इन अलग अलग झंडों
और लिबासों के वजूद को बचाने की खातिर
दोनो ओर
खून की जो नदियां बहाई जाती हैं
वो लाल ही होती हैं.

राजनीति की बिसात पर
नफरतों की आंच सुलगाई जाती है
उस सुलगती आंच में
धीमे धीमे
लहू को गर्म किया जाता है
फिर यही लहू
नफरतों की घनघोर घटा बनकर
बरस जाता है
जिसका हर बून्द लाल ही होता है

धर्म का विषाक्त संक्रमण
पीढ़ी दर पीढ़ी
इंसान रूपी भेड़ों के
दिमागों तक पहुंचाया जाता है
इन्ही बीमार भेड़ों की भीड़ को
दूसरे बीमार भेड़ों की भीड़ से लड़ाया जाता है
भेड़ों की भीड़ के इस भीषण भिड़ंत में
दोनो ओर
जो रक्त निकलता है
वो लाल ही होता है

यह कोई नई खोज नहीं है
बल्कि
मनुष्य शताब्दियों से जानता है
की लहू का रंग लाल ही होता है

जब
धरती पर गिरा था
पहला कतरा खून का
उसका रंग लाल ही था

जब पहली बार
भाई ने भाई का खून पीया
तो वह खून लाल ही था

जब बेटे ने बाप का रक्त बहाया
वह पहला रक्त भी लाल ही था

जब पहली बार
मर्द ने औरत के जिस्म को निचोड़ा
तो वहां से लाल रंग ही निकला

जब पहली बार
दो इंसानी कबीलों के बीच
जंग हुई
तो उस जंग में
लहू का जो पहला कतरा
जमीन पर गिरा
उसका रंग लाल ही था

इंसान का रंग रूप नस्ल जाती धर्म
सब बदलता रहा
लेकिन खून का रंग नही बदला
वो लाल ही रहा

क्रांति के नाम पर लड़े गये जनआंदोलनों में
रक्त की जो धाराएं बही
उन धाराओं का रंग भी लाल ही था.

राष्ट्रों की सीमाएं
न जाने कितनी माओं के लालों के
जिस्म से निकलने वाले
लाल रक्त से ही
आकार लेती रहीं

इंसान और इंसान के बीच खड़ी
धर्म जाती और साम्प्रदाय की
बड़ी बड़ी दीवारें
नफरतों की गहरी दरारो में
बहते लाल लहू से ही
तैयार होती रहीं

जिंदा लाशों के ढेर पर खड़ी
मुर्दा लोगों की सभ्यताएं
जिंदा लाशों से निकलते
लाल रक्त की दुर्गंध से ही
बेकार होती रहीं

जब पूंजीपतियों के
कारखानों से निकलते काले धुओं में
मजदूरों का लाल रक्त शामिल हुआ

तब ही
पूंजीवाद के विकास का सार्वभौमिक रथ
लाल रक्त के इस उड़ते फुहार से
धूमिल हुआ

साम्राज्यों का विस्तार भी
सपूतों के लहू की लाल धार से ही हुआ

नेता सत्ता ईश्वर और धर्म के गठजोड़ ने
शोषितों को कमजोर और
शोषकों को ताक़तवर बनाया है
और फिर इन सब ने मिलकर
जनसमूहों का लाल रक्त बहाया है.

लाल रंग
सुबह की लालिमा का चिन्ह है तो
यह जीवन और मृत्यु का प्रतीक भी है
यह ब्रह्मांड का संक्षेप है तो
सृष्टि की ऊर्जा का विस्तार भी है
यह प्रकृति का बोध है तो
उत्तपत्ति का स्रोत भी है

लाल रंग
जीवन को बनाने और बचाने के लिए है
यह धमनियों में बहता रहे तो
हमारी सभ्यताएं भी
स्वच्छ नदियों की अविरल धाराओं की भांति
निरंतर आगे बढ़ती रहेगी
और यदि
यही लाल रंग
नालों में बहता रहे तो
हमारी सभ्यताएं भी
गन्दे नाले के ठहरे हुए और बदबूदार
पानी की तरह
सड़ जाएगी.

      साभार - रचयिता सुप्रसिद्ध चिंतक और दार्शनिक  रचयिता शकील प्रेमजी, संपर्क- 79 8261 0842

     प्रस्तुति - अशोक जी , द्वारा -जय भीम पटल, संपर्क - 9466856436

      -निर्मल कुमार शर्मा, 'गौरैया एवम् पर्यावरण संरक्षण तथा देश-विदेश के समाचार पत्र-पत्रिकाओं में पाखंड,अंधविश्वास,राजनैतिक, सामाजिक,आर्थिक,वैज्ञानिक, पर्यावरण आदि सभी विषयों पर बेखौफ,निष्पृह और स्वतंत्र रूप से लेखन ',गाजियाबाद, उप्र,
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें