अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

उदयपुर में 13 से 15 मई तक होगा कांग्रेस का चिंतन शिविर

Share

दिल्ली

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने की खबरों पर कांग्रेस ने फिर चुप्पी साध ली है, लेकिन कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव में क्या नीति रहेगी, इसका फैसला एम्पावर्ड एक्शन ग्रुप ही करेगा। ANI के मुताबिक सोमवार को 10 जनपथ में हुई बैठक में कांग्रेस ने भविष्य को लेकर बड़ा फैसला लिया, जिसके तहत कांग्रेस ने 6 नई कमेटियां बनाई हैं।

6 कमेटियों को लीड करेंगे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता
दूसरी ओर कांग्रेस 13 से 15 मई तक उदयपुर में नव संकल्प चिंतन शिविर करेगी। जिसके लिए किसान और कृषि, युवा और बेरोजगारी, संगठनात्मक मामले, सामाजिक अधिकारिता, आर्थिक राज्य और राजनीतिक मामलों सहित छह एजेंडों पर चर्चा के लिए 6 अलग-अलग कमेटियां बनाई गई हैं।

इन सभी 6 कमेटियों के अलग-अलग संयोजक के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे, सलमान खुर्शीद, पी चिदंबरम, मुकुल वासनिक, भूपिंदर सिंह हुड्डा और अमरिंदर सिंह वारिंग काम करेंगे।

दिग्विजय के भाई बोले- PK को मप्र से राज्यसभा भेजा जाए
दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने प्रशांत किशोर की तारीफ करते हुए उन्हें मध्यप्रदेश से राज्यसभा भेजे जाने की मांग की है। लक्ष्मण का कहना है कि प्रशांत की रणनीति कई राज्यों में सफल रही है। इसलिए कांग्रेस अध्यक्ष ने उन्हें आमंत्रित किया है। पिछले एक हफ्ते से इस पर चर्चा चल रही है।

लक्ष्मण ने कहा कि प्रशांत किशोर को पार्टी में लेना चाहिए और उनकी राय भी लेनी चाहिए। एमपी में एक सीट खाली हुई है, उन्हें यहां से राज्यसभा भेज दें तो इसमें कोई बुराई नहीं। इसका लाभ कांग्रेस को जरूर मिलेगा।

कमेटी सौंप चुकी है प्रशांत किशोर की एंट्री पर रिपोर्ट
सोनिया गांधी ने प्रशांत की प्रेजेंटेशन और उनके पार्टी में शामिल होने पर विचार करने के लिए कांग्रेस नेताओं की समिति का गठन किया था। इस कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

प्रशांत पर फैसला लेने के लिए कमेटी के सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, रणदीप सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा 10 जनपथ गए थे। हालांकि बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने प्रशांत के बारे में कोई कमेंट नहीं किया।

सोनिया के साथ 3 बैठक कर चुके PK
चुनावी रणनीतिकार प्रशांत की कांग्रेस आलाकमान के साथ 3 बैठकें हो चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की लोकसभा और विधानसभा चुनावों में हुई हार पर मंथन किया था। इतना ही नहीं PK ने कांग्रेस को 600 पेज का प्रेजेंटेशन भी दिया था, जिसमें यह बताया गया था कि पार्टी को सत्ता में वापसी के लिए क्या करना होगा।
हालांकि कांग्रेस के कई दिग्गजों ने प्रशांत से किनारा कर रखा है, क्योंकि कई अन्य पार्टियों के साथ उनका कनेक्शन है जो कांग्रेस के प्रतिद्वंद्वी हैं।

कमेटी की मांग- PK बाकी सबसे दूर हो जाएं
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सोनिया गांधी ने ही प्रशांत किशोर के प्रस्ताव की जांच करने के लिए स्पेशल टीम बनाई थी। अब उनकी यही टीम चाहती है कि प्रशांत बाकी सभी राजनीतिक दलों से दूरी बना लें और पूरी तरह कांग्रेस के लिए समर्पित हो जाएं। गौरतलब है कि प्रशांत किशोर ने सुझाव दिया था कि कांग्रेस, ममता बनर्जी की TMC और केसीआर की TRS जैसी रीजनल पार्टीज से गठबंधन कर ले।

हालांकि तेलंगाना के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रेवंत रेड्डी अक्सर केसीआर और उनके बेटे के टी रामाराव की आलोचना करते रहते हैं।

2 दिन से KCR के घर डेरा डाले हुए हैं प्रशांत
उधर, कांग्रेस में एंट्री की खबरों के बीच प्रशांत किशोर 2 दिन से तेलंगाना के मुख्यमंत्री केसीआर (KCR) के घर डेरा डाले हुए हैं। प्रशांत-केसीआर की इस मीटिंग से भी कांग्रेस में हड़कंप की स्थिति बन गई है। हाल ही में केसीआर ने घोषणा की थी कि अगले साल होने वाले तेलंगाना विधानसभा चुनाव और 2024 के आम चुनाव में प्रशांत किशोर उनकी मदद करेंगे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें