पटना: लालू यादव और उनके परिवार के लिए कल का पूरा घटनाक्रम बिल्कुल अप्रत्याशित था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि चारा घोटाले के बाद रेल भर्ती घोटाले का जिन्न यूं बाहर आ जाएगा। शुक्रवार की सुबह 6 बजे तक तो सबकुछ ठीक-ठाक ही था। लेकिन अचानक सीबीआई टीम की दबिश ने नींद के साथ लालू परिवार का चैन भी उड़ा दिया। एक साथ दस अफसरों की टीम अंदर घुसी। इस टीम में कुछ महिलाएं भी थीं। इस दौरान दो सीक्रेट कमरों की भी चर्चा माहौल में तैरने लगी। फिर आरजेडी कार्यकर्ताओं का हंगामा, उसके बाद राबड़ी देवी का थप्पड़। जानिए पूरी इनसाइड स्टोरी ..
सुबह 6 बजे राबड़ी आवास समेत 17 जगहों पर सीबीआई रेड
सुबह के ठीक 6 बजे सीबीआई की टीम ने एक साथ दिल्ली-पटना समेत करीब 17 जगहों पर एक साथ दबिश डाली। कई जगहों पर तो सीबीआई की टीम सुबह 6 बजे से पहले ही पहुंच गई। राबड़ी आवास पर जब सीबीआई की टीम पहुंची तो उनकी नींद खुली ही थी। घर पर तेजप्रताप भी थे। सूत्रों के मुताबिक सीबीआई की टीम ने पहुंचते ही कहा कि रेल भर्ती के मामले में उन्हें घर की तलाशी लेनी है। जिस पर राबड़ी ने कहा कि पहले वो अपने वकीलों को बुला रही हैं, उसके बाद ही कुछ होगा। आनन-फानन में वकीलों को फोन किया गया और वो मौके पर पहुंच भी गए। सीबीआई टीम ने वकीलों को केस के कागजात दिखाए (जाहिर है कि टीम पूरी तैयारी के साथ आई थी), इसके बाद राबड़ी के वकील भी पीछे हट गए। तलाशी शुरू हो गई।
पटना से लेकर सिंगापुर-लंदन तक हड़कंप
लालू आवास पर सीबीआई छापेमारी की खबर तेजी से फैल गई। शुरू में किसी को ये पता ही नहीं था कि छापेमारी हो किसलिए रही है। लेकिन धीरे-धीरे सबको ये पता चल गया कि मामला तब का है जब लालू रेल मंत्री (2004 से 2009- यूपीए सरकार) थे। इसके बाद लंदन में तेजस्वी को भी इसकी जानकारी दी गई जो एक कॉन्फ्रेंस के सिलसिले में वहां गए थे। उधर सिंगापुर में बैठी लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने एक के बाद एक धड़ाधड़ कई ट्वीट कर केंद्र सरकार और सीबीआई पर आरोप लगाने शुरू कर दिए।
Lalu yadav के 17 ठिकानों पर CBI की Raid, जानें पूरी खबर
दोपहर होते-होते पटना आवास पर RJD कार्यकर्ताओं का धरना
इधर 10 सर्कुलर रोड यानि राबड़ी आवास पर आरजेडी के नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमघट लगना शुरू हो गया। सबके सब राबड़ी आवास के बाहर लगाई गई बैरिकेडिंग के नीचे ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद सीबीआई के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। इतनी ही देर में लालू का पुष्पा स्टाइल वाला पोस्टर ‘झुकेगा नहीं’ भी 10 सर्कुलर रोड के आगे चस्पा कर दिया गया। मतलब पूरा माहौल बनाकर आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता रेड चलने तक हंगामा करते रहे।
शाम 6 बजे – पटना पुलिस के फूले हाथ पांव
शाम 6 बजे के करीब आरजेडी के पूर्व विधायक शक्ति यादव ने आरोप लगा दिया कि सीबीआई के अधिकारियों ने राबड़ी आवास के दौरान असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया। इस आरोप के बाद राजद कार्यकर्ताओं ने राबड़ी आवास का गेट पीटना शुरू कर दिया। वहां मौजूद पटना पुलिस के जवानों और मौजूद दारोगा के हाथ-पांव फूलने लगे। आला अफसरों को खबर की गई तो सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा मौके पर पहुंची और किसी तरह मामले को संभाला।
राबड़ी आवास के वो ‘दो सीक्रेट कमरे’
छापेमारी के दौरान सीबीआई की टीम को राबड़ी आवास में दो बंद कमरे मिले। बताया जा रहा है कि ने सीबीआई के अधिकारी ने पहले जब बंद कमरे का ताला खोलने के लिए चाबी मांगी, तब राबड़ी देवी ने चाबी नहीं दी। इसके बाद ताला तोड़नेवाले शख्स को राबड़ी आवास पर बुलाया गया। औजार का बक्शा लेकर आए शख्स ने दोनों कमरों का ताला तोड़ा। इसके बाद सीबीआई की टीम ने पूरे रूम की तलाशी ली। दावा किया जा रहा है कि सीबीआई को उन कमरों से कुछ सबूत हाथ लगे हैं।
साढ़े 8 बजे खत्म हुई CBI की रेड, राबड़ी को चलाना पड़ा थप्पड़
रात के साढ़े 8 बजे के करीब सीबीआई की रेड खत्म हो गई। लेकिन टीम को वहां से सुरक्षित निकालना ही पुलिस के लिए चुनौती बन गया। हाल ये हो गया कि सीबीआई के अधिकारियों को सुरक्षित निकलने के लिए खुद राबड़ी देवी बेटे तेज प्रताप के साथ बाहर आईं। भड़के कार्यकर्ताओं को शांत करने के दौरान राबड़ी देवी भी अपना आपा खो बैठीं और एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। दरअसलछापेमारी खत्म होने के बाद सीबीआई के अधिकारी राबड़ी आवास के बाहर निकले तो पहले से मौजूद आरजेडी कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर हल्ला बोल दिया। राबड़ी आवास से बाहर निकलते ही आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जमकर सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस टीम ने मुश्किल से सीबीआई अधिकारियों को बचाते हुए गाड़ी के अंदर बिठाया और बाहर निकाला।
ऐसे वापस लौटे सीबीआई अफसर
जैसे ही सीबीआई की टीम राबड़ी आवास के बाहर आई, लालू समर्थकों ने उनकी गाड़ी को घेर लिया और ‘सीबीआई होश में आओं’ के नारे लगाने लगे। सीबीआई टीम की गाड़ी के शीशे पर हाथ से मारने लगे। आरजेडी समर्थकों के हंगामे को देखते हुए सीबीआई ने लोकल पुलिस को राबड़ी आवास पर बुलाया था। अंत में राबड़ी देवी और तेज प्रताप को बाहर आना पड़ा। कार्यकर्ताओं के शांत कराने के दौरान राबड़ी देवी भी अपना आपा खो बैठीं और एक कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ दिया। बाद में राबड़ी देवी और तेज प्रताप ने नाराज कार्यकर्ताओं को समझाया, उसके बाद ही वे लोग शांत हुए तब जाकर सीबीआई अधिकारी सुरक्षित बाहर निकले।सीबीआई अफसरों को घर से बाहर ले जातीं राबड़ी देवी, पीछे तेज प्रताप यादव