मध्य प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने शिवराज सरकार की व्यवस्था पर बड़ा आरोप लगाया है। गुरुवार को पटवारी ने राज्य पर बढ़ते कर्ज का आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसे हालात देखकर लगता है कि कहीं प्रदेश श्रीलंका बनने की राह पर तो आगे नहीं बढ़ रहा।
पटवारी ने आरोप लगाया कि राज्य कर्ज में डूबता जा रहा है। उन्होंने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि राज्य में प्रति व्यक्ति लगभग 45 हजार रुपये का कर्ज है। सरकार हर महीने कर्ज लेती है। उन्होंने कहा कि राज्य में ब्याज देने, इवेंट आयोजित करने और विज्ञापन देने के लिए कर्ज लिया जा रहा है। यहां तक कि नया कर्ज लेने की योजना बनाने के लिए भी कर्ज लिया जा रहा है। कांग्रेस को डर है कि कहीं मध्यप्रदेश श्रीलंका बनने की राह पर तो नहीं आगे बढ़ रहा।
आने वाली पीढ़ियों को चुकाना होगा कर्ज
पटवारी ने कहा कि सरकार फिर से चार हजार करेाड़ रुपये का कर्ज लेने जा रही है। ये कर्ज प्रदेश की आने वाली पीढ़ी को चुकाना होगा। इस दौरान उन्होंने सरकार पर पूरी तरह भ्रष्टाचार में डूबे होने का भी आरोप लगाया।