किसान हितेषी सरकार होने का मुख्यमंत्री का दावा झूठा
किसानों में आक्रोश, किसान संगठन करेंगे विरोध
इंदौर। मध्य प्रदेश सरकार किसान हितेषी होने का भले ही कितना ही दावा करे लेकिन हाल ही में खरीफ फसल के लिए लगने वाली सिंगल सुपर फास्फेट और पोटाश खाद के दाम डेढ़ गुने से दोगुने तक बढ़ा दिए गए हैं ,जो सरकार की किसान विरोधी नीति को उजागर करते हैं ।
संयुक्त किसान मोर्चा के रामस्वरूप मंत्री, किसान मजदूर सेना के बबलू जाधव और शैलेंद्र पटेल, अखिल भारतीय किसान सभा के अरुण चौहान, किसान खेत मजदूर संगठन के सोने शर्मा, किसान संघर्ष समिति के दिनेश सिंह कुशवाह आदि ने खाद के मूल्यों में की गई व्रृद्धी को किसानों की कमर तोड़ने वाला बताते हुए कहा है कि सरकार मौखिक रूप से दावे तो भले ही किसान हितेषी होने का करें लेकिन हर बार निर्णय किसानों के खिलाफ ही करती है ।
रामस्वरूप मंत्री और बबलू जाधव ने बताया कि हाल ही में मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने खरीफ सीजन के लिए खाद के दामों का नया निर्धारण किया है । जिसके तहत पोटाश खाद के दाम ढाई सौ से बढ़ाकर ₹498 तक कर दिए गए हैं वही सिंगल सुपर फास्फेट के दाम 1200 ₹ से बढ़ाकर 1700 रुपए बोरी कर दिए गए हैं। सरकार द्वारा अचानक खाद के दामों में की गई वृद्धि से किसानों में आक्रोश है और वे विरोध की रणनीति बनाने में जुट गए हैं ।
आज जब खरीफ फसल की बुवाई का समय है और खाद की आवश्यकता है तब अचानक मध्य प्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ ने खाद के दामों में बेतहाशा वृद्धि की है जो सहन करने लायक नहीं है।
सभी किसान संगठनों ने सरकार से मांग की है वह खाद की मूल्यव्रृद्धी तत्काल वापस ले अन्यथा किसान संगठन आंदोलन करने को बाध्य होंगे ।
राम स्वरूप मंत्री
9425902303
बबलू जाधव