शेयर मार्केट में आज भारी गिरावट देखी जा रही है। शुरुआती कारोबार में बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 1510.03 अंक यानी 2.78% गिरावट के साथ 52,793.41 पर आ गया। एनएसई का निफ्टी (NSE Nifty) भी 413.10 अंक यानी 2.55 फीसदी की गिरावट के साथ 15,788.70 अंक पर ट्रेड कर रहा था। अमेरिका में मई में महंगाई 40 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है और हाल फिलहाल इससे राहत मिलने की उम्मीद नहीं है। इससे अमेरिकी फेड रिजर्व (US Fed Reserve) आने वाले दिनों में नीतिगत दरों में भारी बढ़ोतरी कर सकता है। चीन में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। इससे निवेशकों की धारणा प्रभावित हुई और दुनियाभर के बाजारों में गिरावट आई। घरेलू बाजार में भी इसका असर दिखाई दे रहा है। इस गिरावट से निवेशकों को 5.71 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप सोमवार को 246.12 लाख करोड़ रुपये रह गया जो शुक्रवार को 251.84 लाख करोड़ रुपये था।
दोपहर बाद 12.40 बजे सेंसेक्स 1436.31 अंक यानी 2.64% की गिरावट के साथ 52,867.13 अंक पर ट्रेड कर रहा था। निफ्टी भी 414.90 अंक यानी 2.56% की गिरावट के साथ 15,786.90 अंक पर आ गया। सेंसेक्स के शेयरों में बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) में सबसे ज्यादा 3.43 फीसदी की गिरावट आई। बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) में 3.31 फीसदी और कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) में 3.30 फीसदी गिरावट आई। इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank), आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank), एसबीआई (SBI), रिलायंस (Reliance), एलएंडटी (L&T), एचडीएफसी (HDFC), टेक महिंद्रा (Tech Mahindra) और इन्फोसिस (Infosys) में तीन फीसदी तक गिरावट आई। निफ्टी पर इनके अलावा हिंडाल्को (Hindalco) और टाटा मोटर्स (Tata Motors) में गिरावट आई।
सभी सेक्टोरल इंडेक्स में भारी गिरावट आई है। निफ्टी पीएसबी में सबसे ज्यादा चार फीसदी गिरावट रही। निफ्टी रियल्टी, बैंक्स, फाइनेंशियल्स में तीन फीसदी गिरावट आई। बीएसई मिडकैप (BSE MidCap) और स्मॉलकैप (SmallCap) इंडेक्स में क्रमशः 2.3 फीसदी और 2.4 फीसदी की गिरावट आई। इस बीच रुपये एक बार फिर ऑल टाइम लो पर चला गया। बाजार खुलते ही डॉलर के मुकाबले रुपया 78 के ऊपर पहुंच गया। रुपये डॉलर के मुकाबले 36 पैसे गिरकर 78.29 के भाव पर आ गया जो इसका अब तक का ऑल टाइम लो है। इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर यह 78.20 पर खुला और फिर इसमें गिरावट आती गई।