सेना में भर्ती के लिए सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ स्कीम का तीव्र विरोध देश के राज्यों में शुरू हो गया है। मंगलवार को इस स्कीम का ऐलान किया गया था और बुधवार सुबह ही बिहार के कई जिलों में छात्रों ने इसके खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। यही नहीं गुरुवार को एक बार फिर से मुंगेर, कैमूर, सहरसा, छपरा समेत कई जिलों में छात्र विरोध के लिए उतरे हैं।
कैमूर में छात्रों ने इंटरसिटी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया तो कई जगहों पर सड़क जाम कर टायरों में आग लगाकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली-जयपुर हाईवे को भी छात्रों ने राजस्थान में जाम कर दिया है। यूपी के बरेली में सेना की तैयारी कर रहे युवाओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू किया है। बिहार से शुरू इस आंदोलन की आग देश के अलग-अलग राज्यों में फैल रही है।
अग्निपथ स्कीम के विरोध में कहां-कहां उतरे हैं अभ्यर्थी और क्या हैं हालात…
पलवल में इंटरनेट बंद
पलवल में पुलिस ने हालात पर काबू पाने के लिए बल प्रयोग किया और प्रशासन ने इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ पलवल में प्रदर्शनकारियों ने उपायुक्त कार्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया और राष्ट्रीय राजमार्ग 19 को जाम कर दिया। पढ़ें पूरी खबरराज्यसभा सांसद ने लिखा पत्र, वापस हो अग्निपथ योजना
राज्यसभा सांसद डॉ वी शिवदासन ने अग्निपथ योजना पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर केंद्र सरकार से आग्रह किया कि “सशस्त्र बलों को अनुबंधित करने के वर्तमान फैसले को वापस लिया जाए।”
अग्निपथ योजना’ के खिलाफ उत्तर प्रदेश में भी हुआ प्रदर्शन: अनेक ट्रेनों का संचालन प्रभावित
केंद्र की ‘अग्निपथ’ योजना के विरोध में बृहस्पतिवार को उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया। इसकी वजह से वाराणसी रेल मण्डल के विभिन्न खण्डों की करीब 21 रेलगाड़ियों का संचालन प्रभावित हुआ। अलीगढ़ में नौजवानों ने योजना के खिलाफ अलीगढ़-गाजियाबाद राजमार्ग पर रास्ता जाम किया, बलिया में युवाओं के प्रदर्शन के कारण स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस को रोकना पड़ा। वहीं, फिरोजाबाद और बुलंदशहर में नौजवानों ने सड़क पर उतरकर नारेबाजी की।
ना पेंशन, ना ग्रेजुएटी.. युवाओं को क्यों नहीं सरकार के वादे पर भरोसा?
हर दिन सेना में भर्ती होने की आस में सुबह-सुबह दौड़ लगाने और दिन रात एक कर पढ़ाई करने वाले युवाओं का आज गुस्सा फूट पड़ा। वजह है केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना जिसके तहत सेना में सिर्फ चार साल के लिए भर्ती होगी। प06:40 PM
पलवल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की 5 गाड़ियां जलाईं, जांच के लिए 2 SIT का गठन
रक्षा सेवाओं में भर्ती के लिए पेश की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ बृहस्पतिवार को हरियाणा के गुरुग्राम, रेवाड़ी और पलवल में सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए तथा राजमार्गों को अवरुद्ध कर दिया। इस दौरान पलवल में हुई पत्थरबाजी में पुलिस का एक वाहन क्षतिग्रस्त हो गया और राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर आगरा चौक को अवरुद्ध कर दिया गया। पलवल में प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की 5 गाड़ियां जलाईं, जांच के लिए 2 SIT का गठन किया गया।
अग्निपथ भर्ती योजना के खिलाफ बेरोजगारों का उत्तराखंड में भी प्रदर्शन
उत्तराखंड में भी अग्निपथ भर्ती योजना का विरोध शुरू हो गया है। केंद्र सरकार के खिलाफ कुमाऊं में विरोध युवकों ने विरोध किया।मंडल के 6 शहरों में सेना भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं ने सड़क पर आकर योजना का जमकर विरोध कर सड़कें जाम कीं। योजना के खिलाफ विरोध कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। मैदान से लेकर पहाड़ तक युवाओं में सरकार के फैसले को लेकर गुस्सा देखते ही बन रहा है।
भर्ती सैनिक देश सेवा के लिए प्रेरित होंगे, इसकी गारंटी नहीं- पी चिदंबरम
अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में चल रहे विरोध प्रदर्शन के बीच वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा,”योजना विवादास्पद है, जिसमें कई जोखिम हैं, सशस्त्र बलों की पुरानी परंपराओं और लोकाचार को नष्ट करती है और इस बात की कोई गारंटी नहीं है कि इस योजना के तहत भर्ती किए गए सैनिक बेहतर प्रशिक्षित और देश की रक्षा के लिए प्रेरित होंगे।”
अलीगढ़ में तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
अग्निपथ योजना को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे अलीगढ़ के तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। जीटी रोड पर प्रदर्शन करने वाले युवा पुलिस के लाठीचार्ज के बाद वापस लौट गए हैं। पुलिस हिरासत में लिए लड़कों से पूछताछ कर रही है।
जानिए आर्मी में किस राज्य से कितने जवान?
सेना के तीनों अंगों जल सेना, थल सेना और वायु सेना में सबसे ज्यादा जवान यूपी और बिहार से आते हैं। रक्षा मंत्रालय द्वारा संसद में पेश किए गए आंकड़ों के मुताबिक सेना में शामिल 2.18 लाख जवान यूपी से हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर बिहार है जहां से 1.04 लाख जवान सेना में शामिल होकर देश की रक्षा कर रहे हैं। बिहार और यूपी के बाद तीसरे नंबर पर राजस्थान है जहां से 1.03 लाख जवान सेना में हैं।
अग्निपथ योजना से युवा नाराज, उन्हें पूर्णकालिक नौकरी दी जाए, बोले केजरीवाल
सेना में चार साल की सेवा के लिए केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन चल रहा है। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी इस पर अपनी राय रखते हुए कहा है कि युवाओं की मांग सही है। उन्होंने मोदी सरकार को भी नसीहत दी है कि युवाओं को सिर्फ 4 साल नहीं बल्कि पूरी जिंदगी देश सेवा का मौका देना चाहिए।
पलवल में DC आवास पर टूट पड़े पत्थरबाज, पुलिस को करनी पड़ी फायरिंग
सेना में चार साल के लिए भर्ती की नई योजना अग्निपथ के खिलाफ गुरुवार को हरियाणा के पलवल में भी हिंसक प्रदर्शन हुआ। हाईवे पर पुलिस पर पत्थरबाजी और गाड़ियों में तोड़फोड़ के बाद उपद्रवी डीसी आवास पर भी टूट पड़े। बड़ी संख्या में पहुंचे प्रदर्शनकारियों ने पत्थरों की बौछार कर दी। हालात ऐसे बन गए कि पुलिस को हथियार उठाना पड़ा। पुलिसकर्मियों ने भीड़ को खदेड़ने के लिए हवाई फायरिंग की। इस दौरान कई पुलिसकर्मियो को चोटें भी आई हैं।
विपक्ष ने सरकार पर तेज किए हमले, स्कीम वापस लेने की मांग
देश के कई हिस्सों में विरोध के बीच विपक्ष ने गुरुवार को अग्निपथ योजना को लेकर सरकार पर अपना हमला तेज कर दिया और मांग की कि इसे खत्म कर दिया जाए।
गुस्साए छात्र बोले- सरकार ने युवाओं को बेरोजगारी के दलदल में धकेला
केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर के विभिन्न हिस्सों में लगातार दूसरे दिन भी युवाओं का विरोध-प्रदर्शन जारी है। बुलंदशहर में सड़क पर उतरे आक्रोशित छात्रों ने कहा कि सरकार ने अग्निपथ योजना के जरिए युवाओं के बेरोजगारी के दलदल में धकेल दिया। उन्होंने कहा कि हम सरकार की ये तानाशाही नहीं सहेंगे।
अग्निपथ आंदोलन पर बिहार के डिप्टी सीएम की अपील
अग्निपथ स्कीम के विरोध में हो रहे प्रदर्शन को लेकर बिहार के डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा, ” हमारे युवा यह मत सोचें कि योजना ठीक है या नहीं। इसमें शामिल होने के लिए राज्य और केंद्र दोनों गंभीर हैं। मैं उनसे (प्रदर्शनकारियों) विरोध वापस लेने और योजना के सकारात्मक पहलुओं को समझने की कोशिश करने का अनुरोध करता हूं।”
पलवल में युवा प्रदर्शनकारियों की पुलिस से झड़प
हरियाणा के पलवल में डीसी ऑफिस के पास युवा प्रदर्शकारियों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को हवा में फायरिंग करनी पड़ी। घटना का वीडियो सामने आया है। देखें-
अग्निपरीक्षा नहीं यह ‘मौका’ है, सरकार ने फायदे गिनाए
केंद्र सरकार की सेना में भर्ती की ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ देशभर में आक्रोश देखा जा रहा है। बिहार से हरियाणा तक आंदोलन हिंसक होता जा रहा है। युवाओं को समझाने के लिए अब सरकार ने अनौपचारिक रूप से एक फैक्ट शीट जारी की है। इसका टाइटल है, ‘ अग्निपथ, मिथक बनाम तथ्य।’ इस शीट के जरिए सरकार ने अपना पक्ष रखने की कोशिश की है। योजना को लेकर जो सवाल उठाए जा र हे हैं उनके जवाब इसमें दिए गए हैं।
बिहार में 22 ट्रेन रद्द, पांच का समय बदला
केंद्र सरकार की ओर से घोषित की गई अग्निपथ योजना स्कीम के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन हो रहा है। बिहार की बात करें तो यहां 22 ट्रेनें रद्द हो चुकी हैं वहीं, 29 ट्रेनों पर इसका सीधा असर हुआ है। जबकि पांच ट्रेनों का समय बदला गया है।
अग्निपथ आंदोलन के बीच नीतीश कुमार के मंत्री ने भी उठाया सवाल
बिहार के कई जिलों में नरेंद्र मोदी सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे उग्र विरोध प्रदर्शन के बीच नीतीश कुमार सरकार में मंत्री विजेंद्र यादव ने भी सवाल उठाया है। जेडीयू के सीनियर नेता ने कहा कि भारत सरकार को इस बात पर विचार करना चाहिए।
राजस्थान के कई हिस्सों में विरोध प्रदर्शन, अभी कोई अप्रिय घटना नहीं
अल्पकालिक अवधि के लिए संविदा नियुक्ति के आधार पर सेनाओं में युवाओं की भर्ती की केंद्र सरकार की नई ‘अग्निपथ’ योजना के खिलाफ राजस्थान के अनेक हिस्सों में युवाओं ने विरोध-प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। पुलिस अधिकारियों का दावा है कि प्रदर्शन के दौरान कहीं से किसी अप्रिय घटना की अभी तक कोई खबर नहीं है।
कभी केंद्र में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) का हिस्सा रही राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) के कार्यकर्ता भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए। पार्टी ने ‘अग्निपथ’ योजना का विरोध करते हुए जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन की घोषणा की थी।
फौज पर राजनीति के बजाए केवल राष्ट्रनीति होनी चाहिए- दीपेंद्र हुड्डा
कांग्रेस सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने मोदी सरकार पर फौज को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए सेनाओं में भर्ती की अग्निपथ योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है। अग्निपथ योजना के कुछ राज्यों में युवाओं द्वारा विरोध किए जाने के बीच हुड्डा ने कहा कि फ़ौज पर राजनीति के बजाए केवल राष्ट्रनीति होनी चाहिए।
उन्होंने आगे कहा,“अग्निपथ सैन्यभर्ती योजना चारों ओर दुश्मनों से घिरे देश की सुरक्षा के लिए और भर्ती के लिए प्रयासरत करोड़ों युवाओं के भविष्य लिए घातक है। ये इन युवाओं की राष्ट्रसेवा के प्रति संकल्प का अपमान है। इन युवाओं के भविष्य एवं आत्मसम्मान को संरक्षण ना दे सके ऐसी योजना सरकार वापिस ले।”
सीएम योगी की युवाओं से अपील
अग्निपथ स्कीम के खिलाफ देशभर में हो रहे हिंसक विरोध प्रदर्शन को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने युवाओं से किसी के बहकावे में न आने की अपील की। सीएम ने एक ट्वीट में लिखा, “युवा साथियो,अग्निपथ योजना आपके जीवन को नए आयाम प्रदान करने के साथ ही भविष्य को स्वर्णिम आधार देगी। आप किसी बहकावे में न आएं। माँ भारती की सेवा हेतु संकल्पित हमारे ‘अग्निवीर’ राष्ट्र की अमूल्य निधि होंगे यूपी सरकार अग्निवीरों को पुलिस व अन्य सेवाओं में वरीयता देगी।”
अग्निपथ स्कीम से युवाओं के लिए खुलेंगे कई विकल्प, सरकार ने समझाया
केंद्र की नई घोषित भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध के बीच सरकार ने गुरुवार को कहा कि इस योजना का भविष्य, जो प्रदर्शनकारी सोच रहे हैं, उसके विपरीत असुरक्षित नहीं है। अग्निवीरों के लिए कई रास्ते खुलेंगे और भविष्य में वे उद्यमी बनना चुन सकते हैं, आगे की पढ़ाई कर सकते हैं और नौकरी का विकल्प चुन सकते हैं। रक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि योजना शुरू करने से पहले पिछले दो वर्षों से सशस्त्र बलों के अधिकारियों के साथ व्यापक विचार-विमर्श किया गया था जिसमें कई पूर्व सैन्य अधिकारियों ने इस योजना का समर्थन किया है।
वाराणसी आने से रोकी गई गोंदिया और लिच्छवी एक्सप्रेस
सेना में अग्निपथ योजना के तहत भर्ती के विरोध में बिहार में हो रहे उग्र प्रदर्शन के बीच कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है। इसमें वाराणसी होकर जाने वाली 2 ट्रेनें एहतियात के तौर पर रोक दी गई है। बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस छपरा स्टेशन पर और दिल्ली जाने वाली लिच्छवी एक्सप्रेस को भटनी स्टेशन पर रोक कर रखा गया है।
नवादा में भाजपा जिला कार्यालय में आगजनी
बिहार में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में उग्र प्रदर्शन हो रहा है। आर्मी भर्ती के अभ्यर्थियों ने गुरुवार को नवादा में बीजेपी के जिला कार्यालय में तोड़फोड़ कर आगजनी कर दी। कार्यालय की इमारत धूं-धूंकर जल उठी। वारिसलीगंज से बीजेपी विधायक अरुणा देवी के काफिले पर भी हमला किया गया। उग्र युवाओं ने महिला विधायक की गाड़ी पर पथराव कर शीशे तोड़ दिए।
MP पहुंची ‘अग्निपथ’ की आग, तोड़फोड़ के बाद पुलिस ने किया लाठीचार्ज
सेना में शॉर्ट टर्म भर्ती को लेकर केन्द्र की मोदी सरकार की नई योजना ‘अग्निपथ’ को लेकर बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में इसके खिलाफ प्रदर्शन किया गया। ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों ने टायर जलाकर यातायात बाधित किया। ग्वालियर में सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारियों ने गोला का मंदिर पर चक्काजाम किया और टायरों को आग लगाई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने केन्द्र सरकार ने अग्निपथ योजना को रद्द करने की मांग की। मौके पर पुलिस और जिला प्रशासन के कई अधिकारी पहुंचे और समझाइश दी। वहीं बिड़ला नगर रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारियों ने कुर्सी और अन्य सामान उखाड़ कर पटरियों पर फेंक दिया, जिसके बाद रेल यातायात बाधित हो गया।
बिहार के 8 जिलों में फैली प्रदर्शन की आग
अग्निपथ स्कीम को लेकर देशभर में युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। जानकारी मिली है कि सरकार के इस फैसले के खिलाफ बिहार के कम से कम आठ जिलों- जहानाबाद, बक्सर, मुजफ्फराबाद, आरा, छपरा, मुंगेर, नवादा और कैमूर से अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन की सूचना मिली है। वहीं, राजस्थान, हरियाणा, यूपी, मध्य प्रदेश और दिल्ली में भी विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं।
अग्निपथ योजना के विरोध में युवाओं के समर्थन में उतरे अरविंद केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भर्ती में केंद्र सरकार की नई योजना का देश में हर तरफ़ विरोध हो रहा है। युवा बहुत नाराज़ हैं, उनकी मांग एकदम सही है। सेना हमारे देश की शान है, हमारे युवा अपना पूरा जीवन देश को देना चाहते हैं, उनके सपनों को 4 साल में बांधकर मत रखिए। केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार से अपील है कि युवाओं को 4 साल नहीं, पूरी ज़िंदगी देश सेवा करने का मौक़ा दिया जाए। पिछले दो साल सेना में भर्तियाँ ना होने की वजह से जिनकी आयु निकल गई है, उन्हें भी मौका दिया जाए।
योगी आदित्यनाथ ने की अपील, बहकावे में आने से बचें युवा
सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की नई योजना अग्निपथ का विरोध बिहार से यूपी भी पहुंच गया है। गुरुवार को यूपी के कई जिलों में युवाओं ने प्रदर्शन किया। कुछ स्थानों पर पुलिस से झड़प भी हुई। सीएम योगी ने आंदोलित युवाओं से शांति बनाए रखने की अपील की है। सीएम योगी ने कहा कि अग्निपथ योजना आपके भविष्य को नया आयाम देगी आप किसी बहकावे में न आएं।
राहुल गांधी की पीएम मोदी से अपील, छात्रों के संयम की न लो अग्निपरीक्षा
अग्निपथ स्कीम के विरोध में देश भर में छिड़े आंदोलन के बीच राहुल गांधी ने भी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि न कोई रैंक, न कोई पेंशन। बीते दो सालों से कोई भर्ती भी नहीं हुई है। न 4 साल के बाद स्थिर भविष्य है, न सरकार का सेना के प्रति सम्मान। देश के बेरोज़गार युवाओं की आवाज़ सुनिए, इन्हे ‘अग्निपथ’ पर चला कर इनके संयम की ‘अग्निपरीक्षा’ मत लीजिए, प्रधानमंत्री जी।
रांची में अग्निपथ योजना का युवाओं ने किया विरोध, एक घंटे मेन रोड जाम
सेना में अग्निपथ योजना के तहत संविदा पर चार साल की नौकरी का गुरुवार को रांची में युवाओं ने जमकर विरोध किया। मेन रोड स्थित सैनिकभर्ती कार्यालय के पास बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक में रोड जाम रखा। डीएसपी जीतवाहन उरांव और चुटिया थाना की टीम ने काफी देर युवाओं को समझाया, इसके बाद युवा वहां से हटे। मेन रोड से निकलकर युवा रांची रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए। सभी रेलवे पटरी जाम करना चाहते थे, लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें समझा कर मामला शांत करा दिया।
अग्निपथ स्कीम के विरोध में जोधपुर कलेक्ट्रेट को घेरा, सीकर में तोड़फोड़
राजस्थान में सेना भर्ती में अग्निपथ स्कीम को लेकर विरोध प्रदर्शन तेज हो गया है। जयपुर के बाद जोधपुर, सीकर, अलवर और अजमेर मे विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। जोधपुर में युवक जबरन कलेक्ट्रेट में घुस गए। सीकर जिले में युवाओं ने तोड़फोड़ की है। वहीं अजमेर में आरएलपी के विरोध प्रदर्शन की खबर है। अलवर जिले में युवक स्कीम के विरोध में सड़क पर उतर आए है। जोधपुर मे कलेक्ट्रेट परिसर पूरी तरह छावनी बन गया है। जोधपुर में युवक रातानाड़ा से होते हुए नई सड़क चौराहे पर पहुंचे। वहां पर युवकों ने नारेबाजी की। सीकर जिले में भी आरएलपी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया। मोदी सरकार के खिलाफ युवाओं ने नारेबाजी की। युवाओं का कहना है कि हम इसे बर्दास्त नहीं करेंगे। सीकर जिले में रैली में युवाओं ने हाथों में डंडे ले रखे थे। युवाओं का कहना था कि हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे। मोदी सरकार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है।
मध्य प्रदेश में भी आंदोलन तेज, ग्वालियर के एक रेलवे स्टेशन में लगाई आग
अग्निपथ भर्ती स्कीम के खिलाफ मध्य प्रदेश में भी आंदोलन तेज है। ग्वालियर के बिल्ला नगर रेलवे स्टेशन पर कुछ प्रदर्शनकारियों की ओर से आग लगाने की बात सामने आई है। पुलिस प्रशासन ने आंसू गैस के गोले दागे हैं और लाठीचार्ज किया है। इसके अलावा ग्वालियर के मुख्य रेलवे स्टेशन पर भी बड़ी संख्या में आंदोलनकारी पहुंचे हैं। फिलहाल बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है और वे युवाओं को मनाने की कोशिश कर रहे हैं ताकि किसी भी तरह की हिंसा को टाला जा सके।
ग्वालियर में प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटा प्रशासन
ग्वालियर में युवाओं की भीड़ गोला का मंदिर चौराहे पर जमा हो गई, जिसके बाद शुरू हुआ उत्पात। चारों तरफ का ट्रैफिक थम गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर युवाओं से बात की कोशिश कर रहे हैं। और साथ ही पुलिस हंगामा शांत करने के प्रयास में जुटे हुए हैं।
रांची में अग्निपथ योजना के विरोध में एक घंटे मेन रोड जाम
सेना में अग्निपथ योजना के तहत संविदा पर चार साल की नौकरी का गुरुवार को रांची में युवाओं ने जमकर विरोध किया। मेन रोड स्थित सैनिकभर्ती कार्यालय के पास बड़ी संख्या में युवाओं ने प्रदर्शन किया और करीब एक घंटे तक में रोड जाम रखा। डीएसपी जीतवाहन उरांव और चुटिया थाना की टीम ने काफी देर युवाओं को समझाया, इसके बाद युवा वहां से हटे। मेन रोड से निकलकर युवा रांची रेलवे स्टेशन के पास जमा हुए। सभी रेलवे पटरी जाम करना चाहते थे, लेकिन यहां पुलिस ने उन्हें समझा कर मामला शांत करा दिया।