अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

RJD, JDU, HAM ने बुलाई विधायक दल की बैठक

Share

बिहार की राजनीति में मंगलवार का दिन किसी के लिए मंगल होगा तो किसी के लिए अमंगल होगा। प्रदेश की सियासत में बड़ा फेरबदल होने की उम्मीद है। कयास लगाया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को अपने सभी नेताओं के साथ बैठक करके NDA गठबंधन में रहने और नहीं रहने का फैसला करेंगे।

वहीं, RJD ने भी अपने विधायकों के साथ 11 बजे बैठक करने का निर्णय लिया है। उधर, NDA के दूसरे घटक दल HAM ने भी विधायक दल की बैठक बुलाई है। कांग्रेस ने एक दिन पहले ही बैठक कर ली। ये कोई इत्तेफाक तो नहीं है। जाहिर है सियासत के अंदर खाने कुछ पक जरूर रहा है।

विधायकों और सांसदों से अलग अलग बैठक करेंगे नीतीश
सत्तारुढ़ दल JDU ने अपने विधायकों और सांसदों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है। 11 बजे पटना के CM हाउस एक अन्ने मार्ग में बैठक का समय मुकर्रर किया गया है। पहले दौर में CM नीतीश कुमार JDU के सभी 16 सांसदों के साथ बैठक करेंगे, जिसमें दिल्ली में पार्टी की राजनीति में क्या कुछ बदलाव होगा इस पर चर्चा होगी।

वही, दूसरे दौर में नीतीश कुमार विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में बिहार की मौजूदा राजनीतिक हालात पर चर्चा होगी। CM इस बैठक में ही फैसला लेंगे कि वो NDA में रहेंगे या नहीं।

इस बैठक में यदि NDA में नहीं रहने पर बात बनी तो, ये तय होगा कि अगली सरकार किसके साथ बनाई जाए। इसके बाद सभी विधायकों को पटना में अगले 72 घंटों तक रहने का निर्देश दिया जाएगा। ऐसा इसलिए क्योंकि गठबंधन टूटने के बाद अगले गठबंधन को फ्लोर टेस्ट में जाना होगा। ऐसे में सभी विधायकों का पटना में रहना अनिवार्य है।

सरकार बनाने में RJD की भूमिका पर बैठक करेंगे तेजस्वी
उधर, तेजस्वी यादव भी अपने सभी विधायकों के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में तय होगा कि किस तरह से आने वाले दिनों में यदि JDU के साथ मिल कर सरकार बनती है तो क्या स्थितियां होंगी। चूंकि RJD विपक्ष में है तो उसे सरकार में शामिल होने की प्रक्रिया से गुजरना होगा। ऐसे में इस बैठक को महत्वपूर्ण माना जा रहा है। इस बैठक में ये भी तय होगी कि सरकार में RJD की क्या भूमिका होगी।

HAM आगे की रणनीति पर करेगा चर्चा
वहीं, चार विधायकों वाली HAM भी मंगलवार को ही बैठक कर रही है। जीतनराम मांझी की अध्यक्षता में होने वाली यह बैठक राजनीतिक हालात को लेकर की जा रही है। HAM NDA का घटक दल है तो इसकी बैठक भी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। ऐसे में NDA का गठबंधन टूटता है तो HAM की क्या रणनीति होनी चाहिए, इस पर जीतनराम मांझी अपने विधायकों से राय मशविरा करेंगे।

इन बैठकों से ये साफ हो गया कि NDA या फिर बिहार सियासत में काफी हलचल है। नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है। क्योंकि इन दोनों दलों के विधायकों की संख्या ही अगली नई सरकार की नींव रखेगी।

इससे पहले सोमवार को गृह मंत्री अमित शाह ने CM नीतीश कुमार से फोन पर बात की। सूत्र बता रहे हैं कि दोनों के बीच टेलीफोन पर 6-7 मिनट बात हुई है। इससे पहले बिहार भाजपा के अध्यक्ष संजय जायसवाल और महामंत्री संजीव चौरसिया समेत तमाम बड़े नेता सोमवार की रात डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद के घर पर जुटे थे।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें