मुनेश त्यागी
आजादी के आंदोलन के दौरान
अंग्रेजों की दलाली करने वालों को !
तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान
अंग्रेजों की हिमायत करने वालों को !
तिरंगा फहराने का कोई अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
मुस्लिम लीग के साथ मिलकर,
सरकार चलाने वाले सांप्रादायिकों को !
तिरंगा फहराने का अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में
दो राष्ट्र के सिद्धांत की वकालत करने वालों को !
तिरंगा फहराने का कोई अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज
का विरोध करने वालों को !
तिरंगा फहराने का कोई अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
1942 में मुस्लिम लीग के साथ
सरकार में शामिल होने वालों को !
तिरंगा फहराने का कोई अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
“करो या मरो ” और “अंग्रेजों भारत छोड़ो “
आंदोलन का विरोध करने वालों को !
तिरंगा फहराने का कोई अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
जंगे आजादी में तिरंगे झंडे का विरोध
करने वालों और इसके स्थान पर
भगवा झंडे की वकालत करने वालों को !
तिरंगा फहराने का कोई अधिकार नहीं है !
मैं ! 1947 का हिंदुस्तान बोल रहा हूं !
मुनेश त्यागी