अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मैं – एक औरत.

Share

(राजनितिक सत्ता द्वारा मार दी गई ईरानी कवयित्री मर्ज़ि‍एह ऑस्‍कोई की रचना का हिंदी रूपांतर)
~ नीलम ज्योति

मैं एक मां,
एक बहन,
एक बेटी,
एक अच्छी पत्नी,
एक औरत हूँ –
एक औरत जो न जाने कबसे
नंगे पांव रेगिस्तानों की धधकती बालू में
भागती रही है।
मैं सुदूर उत्तर के गांवों से आई हुई हूँ।
एक औरत जो न जाने कब से
धान के खेतों और चाय के बागानों में
अपनी ताकत से ज्यादा मेहनत करती आई है।
मैं पूरब के अंधेरे खण्डहरों से आई हूँ
जहां मैंने न जाने कबसे
नंगे पांव
सुबह से शाम तक,
अपनी मरियल गाय के साथ, खलिहानों में
दर्द का बोझ उठाया है।

मैं एक औरत हूँ
उन बंजारों में से
जो तमाम दुनिया में भटकते फिरते हैं,
एक औरत जो पहाड़ों की गोद में बच्चे जनती है
जिसकी बकरी मैदानों में कहीं मर जाती है
और वह बैन करती रह जाती है।

मैं एक मजदूर औरत हूँ
जो अपने हाथों से फैक्ट्री में
देवकाय मशीनों के चक्के घुमाती है,
वह मशीनें जो उसकी ताकत को
ऐन उसकी आंखों के सामने
हर दिन नोचा करती हैं,
एक औरत जिसके खूने-जिगर से,
खूँखार कंकालों की प्यास बुझती है,
एक औरत जिसका खून बहने से
सरमायेदार का मुनाफा बढ़ता है,
एक औरत जिसके लिए तुम्हारी बेहूदा शब्दावली में
एक शब्द भी ऐसा नहीं
जो उसके महत्व को बयान कर सके।
तुम्हारी शब्दावली केवल उसी औरत की बात करती है जिसके हाथ साफ हैं
जिसकी त्वचा मुलायम है
और जिसके बाल खुशबूदार हैं।

मैं तो वह औरत हूँ
जिसके हाथों को दर्द की पैनी छुरियों ने
घायल कर दिया है,
एक औरत जिसका बदन तुम्हारे अंतहीन
शर्मनाक और कमरतोड़ काम से टूट चुका है,
एक औरत जिसकी खाल में
रेगिस्तानों की झलक दिखाई देती है।
जिसके बालों से फैक्ट्री के धुएं की बदबू आती है।

मैं एक आजाद औरत हूँ।
जो अपने कामरेडों भाइयों के साथ
कांधे से कांधा मिलाकर
मैदान पार करती है,
एक औरत जिसने मजदूर के
मजबूत हाथों की रचना की है।
और किसान की बलवान भुजाओं की।
मैं खुद भी एक मजदूर हूँ
मैं खुद भी एक किसान हूँ
मेरा पूरा जिस्म दर्द की तस्वीर है
मेरी रग-रग में नफरत की आग भरी है
और तुम कितनी बेशर्मी से कहते हो
कि मेरी भूख एक भ्रम है
कि मेरा नंगापन एक ख्वाब।

मैं एक औरत
जिसके लिए तुम्हारी बेहूदा शब्दावली में
एक शब्द भी ऐसा नहीं
जो उसके महत्व को बयान कर सके,
एक औरत जिसके सीने में
गुस्से से फफकते नासूरों से भरा
एक दिल छिपा है,
एक औरत जिसकी आंखों में
आजादी की आग के लाल साये
लहरा रहे हैं,
एक औरत जिसके हाथ
काम करते-करते सीख गये हैं कि
लाल झण्डा कैसे उठाया जाता है!
(चेतना विकास मिशन)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें