अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

भाजपा नेताओं ने देवघर से जबरन भरी उड़ान:भाजपा के 2 सांसद समेत 9 नेताओं के खिलाफ FIR

Share

देवघर

झारखंड के देवघर एयरपोर्ट के एयर ट्रैफिक कंट्रोलर ( ATC) पर दबाव बनाकर रात में चार्टर्ड प्लेन टेक ऑफ कराने के मामले में भाजपा नेताओं समेत नौ के खिलाफ FIR दर्ज हुई है। इनमें गोड्डा से BJP सांसद निशिकांत दुबे, उनके दो बेटे, सांसद मनोज तिवारी और भाजपा नेता कपिल मिश्रा का नाम शामिल हैं। वहीं बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने देवघर डीसी मंजूनाथ और झारखंड पुलिस के खिलाफ नॉर्थ एवेन्यू थाने में जीरो FIR दर्ज की है।

एफआईआर देवघर एयरपोर्ट पर तैनात DSP सुमन अमन ने जिले के कुंडा थाना में दर्ज शिकायत पर कराई है। DSP सुमन अमन के मुताबिक, 31 अगस्त को गोड्डा के सांसद, उनके दोनों बेटे, मनोज तिवारी और अन्य लोग देवघर एयरपोर्ट के ATC में जबरन घुसे और कर्मचारियों पर जबरन क्लियरेंस लेने का दबाव बनाया। उन्होंने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि देवघर एयरपोर्ट में नाइट टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा अभी तक नहीं है। वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा है कि मामले में पूरी तरह से तहकीकात होगी तभी वास्तविकता सामने आएगी।

पायलट और एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा भी ATS में मौजूद थे

  • DSP ने अपनी शिकायत में लिखा है कि जब वह ATC कंट्रोल रूम पहुंचे, तो वहां एयरपोर्ट के डायरेक्टर संदीप ढींगरा और चार्टर्ड प्लेन के पायलट पहले से मौजूद थे। उस समय चार्टर्ड प्लेन के पायलट ने ATC स्टाफ पर दबाव डाला। कुछ ही देर बाद सांसद और उनके दोनों बेटे भी वहां पहुंच गए।
  • DSP ने लिखा कि दबाव से उन्हें क्लियरेंस मिल भी गया। पायलट और बाकी लोग थोड़ी देर में देवघर एयरपोर्ट से निकल गए।
  • DSP अमन ने कंप्लेन में लिखा है कि इन चीजों को देखते हुए यह साफ है कि एयरपोर्ट ऑपरेशन के सुरक्षा मानकों का उल्लंघन किया गया। इन लोगों ने ATC में जबरन एंट्री की। DSP ने CCTV का भी हवाला दिया है, जिसमें 31 अगस्त को घटना के समय मुकेश पाठक, देवता पांडे और पिंटू तिवारी पर भी ATC बिल्डिंग में सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन कर घुसने का आरोप है।

निशिकांत ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, DC ने दिया जवाब
इस मामले में गोड्डा सांसद निशिकांत ने हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार से हम मिलने गए तो आप इतने बौखला गए कि पेड सिस्टम हमें गाली देने लगा। झारखंड के इस्लामीकरण से त्रस्त परिवार के इंसाफ की लड़ाई केस-मुकदमे से बंद नहीं होगी।

सांसद की शिकायत पर नॉर्थ एवेन्यू थाने में दर्ज जीरो FIR उन्होंने कहा है कि देवघर पुलिस ने उनके 2 बेटों को गाली दी और डीसी के कहने पर जान से मारने की धमकी दी।

डीसी ने पूछा- कब चेयरमैन बने तो सांसद ने ट्वीट डिलीट किया
सांसद निशिकांत दुबे ने ट्वीट कर कहा था कि वे एयरपोर्ट एडवाइजरी कमेटी के चेयरमैन हैं। उन्हें अंदर जाने का अधिकार है। इस पर देवघर के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने रिट्वीट करके सवाल किया कि कब बने हैं। आपके चेयरमैन बनने की ऐसी कोई जानकारी मुझे नहीं मिली है। क्या आपको और आपके बेटों को एटीसी के अंदर जाने की अनुमति है? इसके बाद सांसद ने अपना ट्वीट डिलीट कर दिया।

इधर, डीसी ने एक ट्वीट करके सांसद से पूछा कि जब सन सेट शाम 6.03 बजे हो गया तो आपका चार्टर्ड प्लेन 6.17 बजे कैसा उड़ा। सांसद निशिकांत दुबे ने एक वीडियो जारी किया है। कहा-यह है देवघर एयरपोर्ट डायरेक्टर धींगरा और डीसी देवघर के बीच हो रही बहस का वीडियो, जो मुझे न्यूज चैनल से मिला। मंजूनाथ जबरदस्ती सिक्योरिटी एरिया में बिना अनुमति दाखिल हो गए। संज्ञान लेकर जेल भेजिए।

पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे निशिकांत, मनोज तिवारी
31 अगस्त को सांसद निशिकांत दुबे, मनोज तिवारी, कपिल मिश्रा देवघर से दुमका गए थे। ये सभी दुमका में पेट्रोल अटैक में मारी गई नाबालिग के पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे थे। दरअसल, दुमका में 23 अगस्त को एक नाबालिग लड़की को पड़ोस में ही रहने वाले शाहरुख हुसैन ने घर में ही पेट्रोल डालकर जला दिया था। रांची के रिम्स में उसका इलाज चला और 28 अगस्त को उसकी मौत हो गई थी।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें