मुकेश अंबानी, सुनील भारती मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला… ये तीनों देश की तीन दिग्गज टेलीकॉम कंपनियों के मालिक हैं। अंबानी के पास रिलायंस जियो , मित्तल के पास एयरटेल तो बिड़ला के पास वोडाफोन आइडिया है। हाल ही में 5जी की लॉन्चिंग सेरेमनी में ये तीनों पीएम मोदी के साथ दिखे। एक ही फ्रेम में तीनों उद्योगपति और प्रधानमंत्री की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इन तीनों ही बिजनसमैन का नाम दुनिया में काफी मशहूर है। हम इन तीनों की एजुकेशन की बात करें, तो मित्तल और बिड़ला के पास जानी-मानी विदेशी यूनिवर्सिटीज से डिग्रियां हैं। जबकि अंबानी इस मामले में पीछे हैं। इसके बावजूद मुकेश अंबानी के आगे ये दोनों कहीं नहीं टिकते। मुकेश अंबानी का कारोबार और उनकी संपत्ति मित्तल और बिड़ला से कहीं ज्यादा है।
हार्वर्ड बिजनस स्कूल से है सुनील का गहरा नाता
सुनील भारती मित्तल (Sunil Bharti Mittal) का जन्म साल 1957 में लुधियाना में हुआ था। उनके पिता एक राजनेता थे। सुनील की शुरुआती पढ़ाई मसूरी के विनबर्ग एलन स्कूल से हुई। इसके बाद उनकी स्कूलिंग ग्वालियर के सिंधिया स्कूल से हुई। वे पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए हार्वर्ड बिजनस स्कूल चले गए। सुनील को भारत और यूरोप के कई प्रमुख विश्वविद्यालयों द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया है। शिक्षा के क्षेत्र से गहराई से जुड़े हुए सुनील हार्वर्ड यूनिवर्सिटी की ग्लोबल एडवाइजरी काउंसिल में हैं। साथ ही उन्होंने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में डीन के सलाहकारों के बोर्ड में भी काम किया है।
लंदन बिजनस स्कूल से पढ़े हैं बिड़ला
आदित्य बिड़ला ग्रुप के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला राजस्थान से बिड़ला परिवार के चौथी पीढ़ी के सदस्य हैं। उन्होंने सिडेनहैम कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से अपनी हाई स्कूल की पढ़ाई पूरी की। वे मुंबई यूनिवर्सिटी के एच.आर. कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएट हैं। इसके बाद वे आगे की पढ़ाई के लिए लंदन बिजनेस स्कूल चले गए। उन्होंने लंदन यूनिवर्सिटी से बिजनस एडमिनिस्ट्रेशन से मास्टर्स किया। वे इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) से सीए भी हैं।
मुकेश अंबानी को बीच में छोड़नी पड़ी थी पढ़ाई
शायद ही कोई हो, जो अंबानी फैमिली में जन्मे मुकेश अंबानी को नहीं जानता हो। मुकेश अंबानी एक अच्छे स्टूडेंट थे, लेकिन उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़नी पड़ी थी। अंबानी ने अपने भाई के साथ मुंबई के पेडर रोड स्थित हिल ग्रेंज हाई स्कूल में पढ़ाई की। इसके बाद वे मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज गए। वे मुंबई यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ केमिकल टेक्नोलॉजी से केमिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट भी हैं। इसके बाद अंबानी साल 1980 में एमबीए की पढ़ाई के लिए स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी गए थे। लेकिन वे अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर सके। एक साल बाद ही उन्हें भारत लौटना पड़ा और पिता धीरूभाई के कारोबार में हाथ बटाना शुरू कर दिया।
संपत्ति के मामले में कहीं नहीं टिकते बिड़ला और मित्तल
भले ही मुकेश अंबानी ने अपना एमबीए पूरा नहीं किया हो, लेकिन आज बड़ी संख्या में एमबीए किए लोगों को वे रोजगार दे रहे हैं। अगर हम संपत्ति की बात करें, तो बिड़ला और मित्तल उनके आगे कहीं नहीं टिकते। हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2022 के अनुसार, कुमार मंगलम बिड़ला की कुल संपत्ति एक लाख 19 हजार 200 करोड़ रुपये है। वहीं, सुनील भारती मित्तल की संपत्ति 34,700 करोड़ रुपये है। मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति की बात करें, तो यह 7 लाख 94 हजार 700 करोड़ रुपये है। अगर हम बिड़ला और मित्तल की संपत्ति को जोड़ भी दें, तो अंबानी की संपत्ति पांच गुना अधिक होगी।