अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

दुर्गा पंडाल में देवी प्रतिमा छूने पर दलित की पीट-पीटकर हत्या

Share

पट्टी (प्रतापगढ़)

प्रतापगढ़ में एक दलित की दुर्गा पंडाल में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मामला तब सामने आया जब परिजन ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया। उनका आरोप है कि जगरूप को सिर्फ इसलिए पीट-पीटकर मार डाला गया, क्योंकि उसने माता जी को छू लिया था। हालांकि FIR में घटना की वजह बहन काे छोड़ने के लिए बाइक न देना बताया गया है।

घटना 30 सितंबर की है, इससे जुड़ा एक CCTV फुटेज अब सामने आया है। इसमें एक व्यक्ति को पंडाल में पीटा जा रहा है। मृतक के परिजन का कहना है- पुलिस के दबाव में उन्होंने FIR में बाइक वाली बात लिखवाई है, हकीकत में उसे मूर्ति छूने के कारण पीटा गया था।

प्रतापगढ़ के पट्‌टी थाना क्षेत्र में दलित बस्ती उड़ैयाडीह में दुर्गा पंडाल सजा हुआ है। जजनीपुर गांव निवासी जगरूप गौतम 30 सितंबर को उसी पंडाल में गया था। शिवप्रसाद ने बताया कि वहां इस बात पर हंगामा हो गया कि मेरे ससुर जगरूप दलित हैं, तो उन्होंने माता का पैर कैसे छू लिया। वहां मौके पर मौजूद कुलदीप, संदीप और मुन्ना पाल ने उनको हाथों से, लातों से और डंडे से खूब पीटा। इसके बाद अधमरी हालत में उन्हें घर पर छोड़ गए। उस समय घर पर कोई नहीं था।

शिवप्रसाद ने बताया- अगले दिन 1 अक्टूबर को मैं आया तो उनकी खराब हालत को देखकर गांव के बंगाली डॉक्टर को बुलाकर ले आया। डॉक्टर ने उन्हें देखकर दवा दी और इंजेक्शन लगाया। 2 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई। ससुर की मौत होने के बाद हम लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।

यह मृतक के दामाद शिवप्रसाद हैं। आरोप है कि उनके ससुर को सिर्फ दलित होने की वजह से मार डाला गया।

यह मृतक के दामाद शिवप्रसाद हैं। आरोप है कि उनके ससुर को सिर्फ दलित होने की वजह से मार डाला गया।

पहले जानते हैं कि CCTV फुटेज में क्या दिख रहा है?
इसी मामले से जुड़ा हुआ एक CCTV फुटेज भी सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह CCTV फुटेज उसी दुर्गा पंडाल का है। जहां जगरूप को पीटा गया है। 6.46 सेकेंड के CCTV फुटेज में लगभग 2.36 सेकेंड पर पंडाल के अंदर एक व्यक्ति कुर्सी उठाए हंगामा कर रहा है। इसके बाद दो से तीन लोग आकर उसे गिराकर पीटते हुए दिख रहे हैं। बताया जा रहा है कि CCTV फुटेज में कुलदीप, संदीप और मुन्नापाल जगरूप को पीट रहे हैं।

यह वही दुर्गा पूजा पंडाल है जहां घटना हुई है। फिलहाल अभी भी यहां भक्त अपने काम में लगे हैं।

यह वही दुर्गा पूजा पंडाल है जहां घटना हुई है। फिलहाल अभी भी यहां भक्त अपने काम में लगे हैं।

परिजन के आरोप और लिखित शिकायत में अंतर
जगरूप की जब 2 अक्टूबर को मौत हो गई तो परिजन ने थाने में तहरीर दी। हालांकि परिजन के आरोप और मुकदमे में लिखी शिकायत में अंतर है। एडिशनल एसपी प्रतापगढ़ विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि रामपूरे गुलाल में पंकज दुबे और राम शिरोमणि मिश्र के घर पर लगे पंडाल को जगरूप देखने गए थे। वहां पहले से मौजूद कुलदीप और संदीप द्वारा कहा गया कि उन्हें बाइक से छोड़ दो। जगरूप ने मना किया तो उनसे मारपीट की गई। इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। अभियुक्त फरार हैं। उन्हें पकड़ने की कार्रवाई की जा रही है।

एडिशनल एसपी ने कहा- सोशल मीडिया पर इस घटना के संबंध में एक भ्रामक खबर चल रही है। इसमें कहा जा रहा है कि दुर्गा प्रतिमा को छू लेने के कारण उनसे मारपीट की गई। यह एकदम भ्रामक खबर है। इसका खंडन किया जा रहा है।

उधर, परिजन का कहना है कि जगरूप को देवी मां की मूर्ति छूने के कारण पीटकर मारा गया। पुलिस ने दबाव बनाकर FIR का शिकायती पत्र लिखवाया है। इस कारण से आरोप और FIR में अंतर आया है।

यह एफआईआर की कॉपी है, जिसमें मृतक के परिवार की शिकायत लिखी है।

यह एफआईआर की कॉपी है, जिसमें मृतक के परिवार की शिकायत लिखी है।

24 घंटे से नहीं किया अंतिम संस्कार

परिजन की मांग है कि अंतिम संस्कार तब ही करेंगे, जब उनकी मांगे मान ली जाएंगी। हालांकि प्रशासन के मनाने पर परिजन अंतिम संस्कार के लिए राजी हो गए हैं। प्रशासन ने भूमि आवंटन और 5 लाख रुपए मुआवजा देने का आश्वासन दिया है।

पुलिस ने बताया- संदीप, कुलदीप, मुन्ना पाल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। मामले में एक आरोपी कुलदीप मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें