इंदौर
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के पहले इंदौर में राजनीति जमकर गरमा रही है। पूर्व सीएम कमलनाथ के खालसा कॉलेज में जाने पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुद्धिकरण की इस राजनीति में अब कांग्रेस नेताओं ने मैदान संभाल लिया है। भाजपा नेताओं के बयान को लेकर उन्होंने भाजपा पर निशाना साधा है और कहा है कि भाजपा धर्म के नाम पर नफरत फैलाने का षड़यंत्र रच रही है। दरअसल, शुक्रवार को भाजपा नेताओं ने मीडिया से चर्चा में कहा था कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में अगर कमलनाथ खालसा कॉलेज में प्रवेश करते है तो वे उन्हें काले झंडे दिखाएंगे और विरोध करेंगे।
कांग्रेस नेताओं ने इस मामले में क्या कहना है…
इंदौर शहर कांग्रेस मोर्चा संगठन के प्रभारी देवेंद्र सिंह यादव और शहर कांग्रेस प्रवक्ता सन्नी राजपाल का कहना है कि भाजपा ने अभी से विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही धर्म के नाम पर बरगला कर समाज में नफरत फैलाने का काम शुरू कर दिया है और उनके नेता कह रहे है कि राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा में कमलनाथ जी खालसा कॉलेज साथ आएंगे तो हम काले झंडे़ दिखाएंगे। उन्होंने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा का यहीं चाल, चरित्र और चेहरा है। जिस तरह से कमलनाथ जी का राजनीतिक षड्यंत्र के तहत कांड में नाम घसीटा जा रहा है जो कि आज तक प्रमाणित ही नहीं है उसके बावजूद यह आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए कमलनाथ का नाम उछाल रहे है क्योंकि कमलनाथ की 15 माह की सरकार में उनके द्वारा जनहित मे किए गए कार्यों से यह डरे हुए हैं कि कमलनाथ की सरकार दोबारा ना बन जाए,इसी षड्यंत्र के तहत भाजपाई कमलनाथ का बेवजह नाम उछाल रहे है। नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी की यात्रा का उद्देश्य यहीं है की नफरत छोड़ो,भारत जोड़ो उसी के तहत वे पूरे देश मे भारत जोड़ो यात्रा निकाल रहे है, जबकि भाजपा धर्म के नाम पर देश को तोड़ रही है और नफरत फैला रही है और तथ्यों को तोड़-मोड़कर कर जनता को बरगला कर गुमराह कर रही है।
शुक्रवार को भाजपा के पूर्व शहर उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह भाटिया (मिन्नी) ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंने कहा था कि राहुल गांधी के पूर्व निर्धारित प्रोग्राम के मुताबिक इंदौर में वे खालसा कॉलेज परिसर में रुकेंगे। हमारा उनसे आग्रह है कि वे पवित्र खालसा के नाम पर बने इस परिसर में कांग्रेस नेता कमलनाथ को दूर रखे। भाजपा नेताओं का कहना है कि राहुल गांधी के खालसा कॉलेज में रुकने पर आपत्ति नहीं है, लेकिन कमलनाथ के खालसा कॉलेज में जाने पर उन्हें आपत्ति है। इसलिए वे इसका विरोध करेंगे और उन्हें खालसा कॉलेज में जाने से रोकेंगे। साथ ही काले झंड़े भी दिखाएगे।
इंदौर के खालसा स्टेडियम में गुरुनानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पूर्व सीएम कमलनाथ के जाने पर मचा बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा। शुक्रवार को इस मामले में तब नया मोड़ आ गया, जब भाजपा नेताओं ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कमलनाथ की खालसा स्टेडियम में एंट्री पर बैन लगाने की घोषणा कर दी। बता दें कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा जल्द ही मप्र में प्रवेश करेगी और 25 या 26 नवंबर को इंदौर पहुंचेगी। शुक्रवार को भाजपा के पूर्व शहर उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा और भाजपा के वरिष्ठ नेता मनजीत सिंह भाटिया (मिन्नी) ने मीडिया से चर्चा के दौरान भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कई बातें कही।
इंदौर में शुद्धिकरण की राजनीति:कांग्रेस प्रवक्ता को भेज रहे गंगाजल, प्रायश्चित करने की दी सलाह
खालसा कॉलेज में पूर्व सीएम कमलनाथ की एंट्री के बाद इंदौर में शुद्धिकरण की राजनीति शुरू हो गई। जिस खालसा कॉलेज में कमलनाथ आए थे उस जगह को भाजपा ने दूध से धो कर वहां का शुद्धिकरण किया। अब इसी कड़ी में भाजयुमो के पूर्व नेता ने भी मैदान संभाल लिया। वे कांग्रेस के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा को गंगाजल देंगे और उन्हें प्रायश्चित करने की सलाह देंगे। संभावना जताई जा रही है कि भाजयुमो के पूर्व नेता गुरुवार दोपहर या शाम को कांग्रेस प्रवक्ता को ये मिलकर देंगे या फिर उनके घर पर जाकर देंगे।
इंदौर के खालसा कॉलेज में कमलनाथ की एंट्री पर बवाल:कीर्तनकार बोले- शर्म करो, 1984 में सिखों को बर्बाद करने वाले का गुणगान बंद करो
मंगलवार को इंदौर के खालसा कॉलेज में प्रकाश पर्व पर आयोजित कीर्तन कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ पहुंचे और मत्था टेका। इस पर पदाधिकारियों ने उन्हें सरोपा सौंपा और सम्मान किया। कमलनाथ यहां कुछ देर रुके और फिर चले गए लेकिन उनके जाते ही वहां बवाल मच गया। यहां भरी सभा में पंजाब से आए कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी ने समाज के सचिव राजा गांधी को जबर्दस्त आड़े हाथों लिया। उन्होंने हजारों लोगों की उपस्थिति में उन्हें कहा कि शर्म करो गांधी। जिसने सिखों घर बर्बाद कर दिए, जो 1984 का दोषी हो तुम उसके गुणगान गा रहे हो हो।
खालसा कॉलेज में अब BJP की ‘एंट्री’:जहां पड़े कमलनाथ के कदम वहां समाजजन ने दूध से किया शुद्धिकरण, गुरु सिंघ सभा पर सवाल
बुधवार को खालसा कॉलेज में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के स्वागत-सत्कार और गुणगान को लेकर कीर्तनकार मनप्रीत सिंह कानपुरी द्वारा भरी सभा में हजारों लोगों के बीच जबर्दस्त नाराजगी जाहिर करने के बाद मामले में तूल पकड़ लिया है। यह मामला इंदौर ही नहीं बल्कि पंजाब, दिल्ली आदि के सिख समुदाय में चर्चाओं में है। इसमें कमलनाथ के विरोध के साथ कीर्तनकार मनप्रीत सिंह की नाराजगी का समर्थन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को इंदौर में भाजपा से जुड़े सिख समाज के लोगों द्वारा खालसा कॉलेज पहुंचकर शुद्धिकरण किया गया। इसके साथ ही 1984 के दंगों में कमलनाथ पर गंभीर आरोप लगाकर विरोध प्रदर्शन किए गए तथा उन्हें कड़ी सजा मिलने के लिए अरदास की गई। नाराज सिखजनों ने श्री गुरु सिंघ सभा इंदौर के पदाधिकारियों पर भी सवाल उठाए और कहा कि उन्होंने कमलनाथ को बुलाकर बड़ी गलती की है।