देपालपुर। जहां एक और कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी नवाचार पर अपनी अभिव्यक्ति के तहत कार्य कर रहे हैं वही जल जीवन मिशन जल आवर्धन योजना के अंतर्गत नगर में विभिन्न गली मोहल्लों में पाइप लाइन का कार्य इस दुर्गति से चल रहा है कि पूरा नगर यातायात की दृष्टि से अस्त व्यस्त हो रहा है। कहीं धूल के गुबार है तो कहीं रास्ते बंद कर रखे हैं कहीं रोड खुद रखी है। ठेकेदार को नागरिकों की चिंता नहीं है और न ही शासन-प्रशासन व सत्ताधारी दल का न ही डर है और अपने मनमानी तरीके से खुदाई का कार्य जारी है। लेकिन कार्य के नाम पर केवल दिखावा चल रहा है। जल जीवन मिशन के अधिकारी मौन धारण किए हुए हैं। हद तो तब हुई जब पुरानी टंकी के पास में पाइपलाइन डरने के पश्चात कंक्रीट हो जाने के बाद पुनः कंक्रीट तोड़कर फिर से खुदाई करना शुरू कर दिया है। कुछ गलियों में एक बार पाइपलाइन डाल दी दूसरी बार फिर पाइप लाइन डालने की तैयारी की जा रही है कई जगह कंक्रीट तोड़ दिया गया है।
इनका कहना है:-
जल जीवन मिशन जल आवर्धन योजना के अंतर्गत पुनः सीमेंट कंक्रीट क्यों खोदा जा रहा है मैं पता करता हूं। इनके विभाग के कार्यपालन यंत्री आरके जैन से बात करता हूं।
रवि वर्मा एसडीएम देपालपुर