गोरीशंकर अग्रवाल
माँ से मिलने वाले इवेंट में मैरे और माँ के बीच में कोई नहीं आएगा.
स्थाई केमरा मेन के साथ मिडिया की पूरी पलटन
विश्व में शायद ही कोई राष्ट्राध्यक्ष होगा जो इस तरह का इवेंट करता होगा
लगता है स्टेज भी नया वाला बनाया है.
मैंने अधिकांश घरों में स्वर्गीय प्रियजन बुजुर्ग माता पिता की माला पहने फोटो देखी है.
पहलीबार इस प्रकार की आत्ममुग्धता के चित्र को देखने का सोभाग्य प्राप्त हुआ में तो धन्य हो गया.
माँ माँ होती है लेकिन अगर बेटा विश्व गुरु हो तो माँ का हाथ जोड़कर आदर करना बनता है.
धन्य हो गई हीरा बा ऐसा सुपुत्र पाकर.
माँ तुझे प्रणाम
काश अगर इस भयंकर सर्दी में माँ को 1000 का शाल ही भेंट कर देता
खुद ने 1650डालर भारतीय रूपये में बोलूं तो लगभग 1लाख 35 हजार लगभग का.
100 वर्षीय माँ धन्य हो जाती