सहारनपुर BSP सांसद हाजी फजलुर्रहमान के घर समेत मीट फैक्ट्री और उनके दिल्ली स्थित आवास के साथ-साथ हरियाणा वाली फैकट्री पर एक साथ IT विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने छापेमारी की है। केंद्रीय बल के साथ यह छापेमारी का जा रही है।
सहारनपुर सांसद हाजी फजलुर्रहमान के सहारनपुर स्थित आवास पर आटीपीबी ITBP के जवानों के साथ मंगलवार सुबह IT यानी इनकम टैक्स विभाग की इन्वेस्टिगेशन टीम पहुंची और सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। करीब पांच गाड़ियों में टीम सांसद के लिंक रोड स्थित कैंप कार्यालय और मोहल्ला शाहमदार स्थित उनके पुराने आवास पर पहुंची। टीम के साथ ITBP भारतीय तिब्बत पुलिस और अन्य केंद्रीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान हैं। इन जवानों ने फिल्मी अंदाज में सांसद के घर की घेराबंदी कर ली और आईटी की टीम के अफसरों ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया।
मीडिया को रखा गया दूर
इस सर्च ऑपरेशन से मीडिया को दूर रखा गया है। आयकर विभाग की जो टीमें पहुंची हैं उन्होंने मीडियाकर्मियों से कोई भी जानकारी सांझा करने से इंकार कर दिया है। टीम अफसरों का कहना है कि यह केंद्रीय स्तर की कार्यवाही है। सुबह करीब 11 बजे टीम सांसद के आवास पहुंची। यहां चारों ओर से आवास की घेराबंदी कर ली गई। इसके बाद टीम के अफसरों ने अपना काम शुरू कर दिया।
बाहर आने-जाने पर पाबंदी
आईटी टीम के अफसरों ने सांसद के घर से लोगों के बाहर जाने और अंदर आने पर पाबंदी लगा दी है। इसके लिए सुरक्षा जवानों को गेट पर ही तैनात भी किया गया है। सांसद के घर पर जिस तरह से अचानक फोर्स पहुंची तो उसे देखते हुए उनके आवास के पास भीड़ जुट गई। इस पर जवानों ने भीड़ को बताया कि यह विभागीय कार्यवाही है। परेशान होने की आवश्यकता नहीं है लोग अपने घरों को जा सकते हैं।
मीट फैक्ट्री और पंजाब स्थित फैक्ट्रियों में भी सर्च !
जानकारी मिली है कि सांसद की गागलहेड़ी थाना क्षेत्र में पड़ने वाली एएलएम मीट फैक्ट्री समेत उनकी पंजाब स्थित फैक्ट्री और दिल्ली स्थित आवास पर भी इनकम टैक्स की टीमों का सर्च ऑपरेशन चल रहा है। दीगर है कि इसकी अभी तक आधिकारिक रूप से कोई पुष्टि नहीं हुई है। कहा जा रहा है कि आईटी की टीमों ने एक साथ उनके अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की है।