अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

प्रवासी भारतीय सम्मेलन पर राजनीति शुरू…कांग्रेस का आरोप- छुटभैए नेता हॉल में घुस गए, उसे भाजपा का सम्मेलन बना दिया

Share

इंदौर में 3 दिवसीय प्रवासी भारतीय सम्मेलन का समापन हो गया है, अब इस पर राजनीति शुरू हो गई है। समिट के दूसरे दिन ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर के हॉल में एंट्री नहीं मिलने से NRI गेस्ट्स ने हंगामा किया था। जिसे लेकर कांग्रेस ने सरकार पर हमला बोला है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि मेहमानों को असुविधा हुई, वो नाराज हो गए, ये मध्यप्रदेश के लिए शर्म की बात है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस के SC विभाग के सम्मेलन में शामिल होने आए कमलनाथ ने कहा- वो (NRI) नाराज हुए, वो सबके सामने आ चुका है। बडे़ दुख की बात है। NRI का हमें स्वागत करना चाहिए। उनको असुविधा हुई वो नाराज हुए ये मप्र के लिए शर्म की बात है।

कमलनाथ ने कहा कि NRI समिट में मेहमानों का अपमान हुआ, ये मध्यप्रदेश के लिए शर्म की बात है।

कमलनाथ ने कहा कि NRI समिट में मेहमानों का अपमान हुआ, ये मध्यप्रदेश के लिए शर्म की बात है।

इधर, नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRI समिट में बदइंतजामी के लिए एमपी की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि विदेशों में रहने वाले प्रवासी भारतीय लाखों रुपए खर्च करके इस सम्मेलन में शामिल होने के लिए आए थे, लेकिन बीजेपी के छुटभैए नेता सम्मेलन में अंदर बैठ गए और प्रवासी भारतीयों को जगह तक नहीं मिली। इससे देश-दुनिया में भारत की बदनामी हुई है।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की।

सरकार से जनता का भरोसा उठा: नेता प्रतिपक्ष
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने कहा- मध्यप्रदेश की जनता का शिवराज सरकार से विश्वास उठ चुका है। धीरे-धीरे बीजेपी के कार्यकर्ताओं का भरोसा भी उठता जा रहा है, क्योंकि जनता और उनकी पार्टी के नेता-कार्यकर्ता समझ चुके हैं कि शिवराज सिंह की सरकार के बहुत कम दिन बचे हैं। इसलिए शिवराज सिंह का अपमान करना, बेइज्जत करना और अनुशासन की धज्जियां उड़ाना उनके कार्यकर्ताओं का रवैया हो गया है। ये अभी इंदौर में NRI साथियों के कार्यक्रम में देखने को मिला।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि NRI समिट में बीजेपी के छुटभैया नेता अंदर बैठ गए और विदेशों से लाखों रूपए खर्च करके आए प्रवासी भाई-बहनों को समिट में शामिल नहीं होने दिया गया। भाजपा और आरएसएस के नेताओं ने कुर्सियों पर कब्जा कर लिया। जिनको बुलाया गया वो बाहर भटकते रहे। शर्मनाक बात तो तब हुई, जब उन्होंने अपने कार्ड दिखाए कि हमें बुलाया है, हमारा रजिस्ट्रेशन है, तो जिला प्रशासन के अधिकारियों और भाजपा के कार्यकर्ताओं ने कहा बाहर टीवी लगी है आप उस पर देखिए। ऐसा कहकर उन्हें अपमानित किया गया।

‘जितना पैसा खर्च किया, उससे भी कम निवेश आया’
कांग्रेस ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह ने अभी तक 5 ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की हैं। इन समिट के पहले उन्होंने विदेशों में रोड शो किए। जापान, ब्रिटेन जैसे तमाम देशों में गए। सरकारी धन से घूमे। आरोप लगाया कि सीएम शिवराज सिंह अब तक 11 हजार करोड़ रुपए अब तक इन्वेस्टर्स समिट में खर्च कर चुके हैं, लेकिन सिर्फ 8,589 करोड़ 30 लाख का निवेश ही आया। ये जानकारी विधानसभा में हमारे विधायक कुणाल चौधरी के एक सवाल के जवाब में मिली। यानि जितना पैसा खर्च हुआ उससे भी कम निवेश आया।

नेता प्रतिपक्ष ने मप्र सरकार पर विदेशों में एमपी की शान और इज्जत को तार-तार करने का आरोप लगाया।

नेता प्रतिपक्ष ने मप्र सरकार पर विदेशों में एमपी की शान और इज्जत को तार-तार करने का आरोप लगाया।

कमलनाथ सरकार में आए थे इन्वेस्टर्स, शिवराज के आते ही MOU कैंसिल
नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविन्द सिंह ने आरोप लगाया कि शिवराज सिंह ने विदेशों में मध्यप्रदेश की शान और इज्जत को तार-तार कर दिया। पूरे भारत और विदेश में कहते हैं कि हम स्वर्णिम मप्र बनाएंगे। ये भारतीय लोग थे, जो अपने देश में आए थे, उनका अपमान किया गया। वे दुखी होकर गए। पूरे विश्व में ये खबरें जा रहीं हैं।

गोविंद सिंह ने कहा कि कमलनाथ मुख्यमंत्री थे, उस समय भारत के बडे़ उद्योगपति ने एमओयू किया था। कमलनाथ जी ने कहा था हीरा मिले या न मिले, सरकार को हर साल 20 हजार करोड़ चाहिए। उन्होंने पहली किश्त के तौर पर 20 हजार करोड़ रुपए जमा करने की सहमति दी, लेकिन तब तक शिवराज सिंह चौहान सीएम बन गए और उन्होंने कहा कमिशन दो, लायसेंस के लिए परेशान करने लगे। तो बिडला जी ने अपना एग्रीमेंट कैंसिल करा लिया।

सज्जन सिंह वर्मा बोले- विदेशों में सीएम ने रोड शो किए वहां किसने देखा
कांग्रेस पार्टी का ये निश्चय हुआ था कि NRI सम्मेलन और इन्वेस्टर्स मीट का हमें स्वागत करना चाहिए। इन कार्यक्रमों में कांग्रेस को सहयोग करना है। मैं इंदौर में पैदा हुआ, हमें गर्व हुआ कि हमारे शहर इंदौर को NRI सम्मेलन, इन्वेस्टर्स मीट की जवाबदारी मिली। लगभग 5 हजार भारतीय हर साल भारत को छोड़कर विदेश जा रहे हैं। जब हमारी कैपेसिटी नहीं है तो हम 6 हजार लोगों को आमंत्रित कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRI समिट में बदइंतजामी के लिए एमपी की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर NRI समिट में बदइंतजामी के लिए एमपी की बीजेपी सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

सज्जन सिंह ने कहा कि दुनियाभर से आए लोगों के सामने जो दृश्य उत्पन्न हुआ वो शर्मनाक है। मैं तीन नामों का उल्लेख कर रहा हूं। जमैका से आए प्रशांत सिंह, यूएस से आई जूली जैन और यूके से आईं वीणा सिंह, जिन्होंने देश की मीडिया से चर्चा करते हुए अपनी पीड़ा बयां की। NRI सम्मेलन में भाजपा के छुटभैए नेता उस हॉल में घुस गए और उसे भाजपा का सम्मेलन बना दिया। ये स्थिति देश दुनिया ने देखी।

सज्जन सिंह ने आरोप लगाया कि जापान अमेरिका, जर्मनी में शिवराज सिंह चौहान ने रोड शो किया। गजब की बात है वहां के उद्योगपति सड़क के किनारे रहते हैं। प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति जाएं तब तो शायद लोग देखने आ भी जाएं। हमारे मुख्यमंत्री रोड शो करने जापान गए और उन्हें देखने कौन आया होगा?

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें