अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जज्बे को सलाम…ऑटो ड्राइवर की बेटी मान्या मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में फर्स्ट रनरअप, संघर्ष ऐसा कि दिन में बर्तन धोए, रात में कॉल सेंटर में जॉब भी किया

Share

पूर्व मिस वर्ल्ड, एक्टर मानुषी छिल्लर इस साल की मिस इंडिया रनर-अप मान्या सिंह पर गर्व महसूस कर रही हैं। मानुषी और कुछ अन्य सिलेबस ने उत्तर प्रदेश के एक ऑटो ड्राइवर की बेटी मान्या को मिस इंडिया सेरेमनी में ताज पहनाए जाने के बाद खुशी जाहिर की है। मान्या की बड़ी जीत पर मानुषी ने सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट किया और उनके संघर्ष को सलाम किया। वरुण धवन ने भी पोस्ट को लाइक किया।

मान्या ने की लाइफ के स्ट्रगल पर बात

मान्या ने लाइफ के स्ट्रगल के बारे में बात करत हुए कहा, “मेरी कई रातें बिना खाए और बिना नींद के बीती हैं और कई दोपहर मैंने मीलों चलकर बिताई हैं। मैंने खून, पसीने और आंसुओं ने मिलकर इस जीत को पाने का हौंसला बढ़ाया है। एक रिक्शा ड्राइवर की बेटी के रूप में मुझे कभी स्कूल जाने का मौका नहीं मिला, क्योंकि मैंने टीनेज में ही काम करना शुरू कर दिया था। मैं किताबों के लिए तरसती रहती थी, लेकिन लक ने मेरा साथ नहीं दिया।”

14 साल की उम्र में घर से भाग गईं थीं मान्या

मान्या ने आगे बताया, “आखिरकार मेरे पेरेंट्स ने जो थोड़ी-बहुत मेरी मां की जूलरी थी उसे गिरवी रखा ताकि मैं अपने एग्ज़ाम की फीस भरकर डिग्री ले पाऊं। मेरी मां ने मेरे लिए बहुत कुछ झेला है। मैं 14 साल की थी तभी मैं घर से भाग गई थी। किसी भी तरह से मैं दिन के समय पढ़ाई करती, शाम को बर्तन धोती और फिर रात को कॉल सेंटर में काम किया करती थी। मैं घंटों चलकर अपनी जगह पर पहुंचती थी ताकि मैं रिक्शे का किराया बचा सकूं। आज मैं फेमिना मिस इंडिया 2020 के स्टेज पर अपने माता-पिता और छोटे भाई को गर्व मेहसूस कराते हुए ये कहना चाहती हूं कि अगर आप अपने सपने और खुद को लेकर कमिटेड हैं तो दुनिया में सबकुछ पॉसिबल है।”

मान्या को मिस इंडिया 2020 रनर-अप का किताब मिला

मानसा वाराणसी ने मिस इंडिया 2020 का खिताब जीता। वे तेलंगाना में इंजीनियर हैं। हरियाणा की मनिका श्योकंद को मिस ग्रैंड इंडिया 2020 और मान्या को मिस इंडिया 2020 रनर-अप घोषित किया गया है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें