नई दिल्ली,: राजस्थान के बाड़मेर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में योग गुरु बाबा रामदेव द्वारा इस्लाम, ईसाई धर्म और उनके अनुयायियों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने भारत के मानहानिकारक कानूनों के तहत उनकी तत्काल गिरफ्तारी और सजा की मांग की है।
एक प्रेस बयान में, एसडीपीआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहम्मद शफी ने रामदेव की टिप्पणी को गलत बताया कि मुसलमानों के लिए आतंकवादी होना और हिंदू लड़कियों का अपहरण करना ठीक है, जब तक कि वै दिन में पांच बार नमाज़ पढ़ते हैं, झूठा, अपमानजनक और मानहानिकारक है जिसके लिए उन्हें गिरफ्तार किया जाना चाहिए। और दंडित किया जाना चाहिए। श्री ने कहा कि बाबा का बयान देश के कानून के खिलाफ है और उनकी कट्टर मानसिकता को इस्लाम, ईसाई धर्म और उनके अनुयायियों के प्रति नफरत को दर्शाता है।
एसडीपीआई नेता ने आगे कहा कि रामदेव ने जो कुछ कहा है वह गलत है और इस्लाम को बदनाम करने के उद्देश्य से कहा है। ईसाइयों के बारे में उनका यह कहना कि, जो सिर्फ यीशु के सामने खड़े होते हैं उनके पाप नष्ट हो जाते हैं, दयनीय है, जो ईसाई धर्म के लिए पूरी तरह से नफ़रत और उपेक्षा को दिखाता है। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार से रामदेव को गिरफ्तार करने और मुसलमानों और ईसाइयों को चोट पहुंचाने के उद्देश्य से उनके अनैतिक और अवैध सार्वजनिक भाषण के लिए उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।