अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

जनरल मैनेजर के सुसाइड के मामले में उसकी पत्नी, दोस्त और हिंदूवादी नेता पर केस दर्ज

Share

इंदौर में जनरल मैनेजर के सुसाइड के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी, दोस्त और हिंदूवादी नेता को आत्महत्या के लिये उकसाने और प्रताड़ित करने का दोषी मानते हुए केस दर्ज कर लिया है। जनरल मैनेजर ने अपनी मौत के पहले लिखे सुसाइड नोट में पिस्टल और जादू टोने की बात कही थी। सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने जब घर की तलाश ली तो वहां से जानवर की खाल, हडि्डयों के टुकड़े, लाल किताब और पिस्टल मिले। पुलिस ने इन्हें आधार मानकर तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

टीआई संतोष दूधी के मुताबिक महालक्ष्मी नगर में रहने वाले निजी कंपनी के जनरल मैनेजर हितेश पाल ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी थी। सुसाइड के पहले उसने दो पन्नों का नोट लिखा था। इसमें उसने अपनी पत्नी नीलू पाल, सहेली रानी और हिंदूवादी नेता कृष्णा राठौर का जिक्र किया था। पुलिस ने बुधवार को इस मामले में धारा 306, 384 और 34 के तहत केस दर्ज किया है।

सुसाइड नोट के बाद यह किया जब्त
हितेश ने सुसाइड नोट में पिस्टल का जिक्र किया था। जिसे पुलिस ने आलमारी से जब्त किया। इसके बाद घर से डीवीआर और पत्नी नीलू के नाम लिखी हुई लाल किताब, पीले रंग की सिंदूर से भरी डब्बी में जानवर के दस शरीर के टुकड़े, जानवर के शरीर की दो खाल और पीले व लाल रंग के कपड़ों में बंधी सामग्री जब्त की है। पुलिस को डीवीआर की भी रिकार्डिंग मिली है। इसमें नीलू अपने पति हितेश की गैर मौजूदगी में संदिग्ध पूजा-पाठ करते दिख रही है।

हितेश के पिता, भाई और रिश्तेदारों के बयान
पुलिस के मुताबिक हितेश की मौत के बाद पुलिस ने उसके भाई राजेश और पिता लक्ष्मण व बुआ लड़के राधेश्याम के बयान लिये। पिता और भाई द्वारा पत्नी व कृष्णा पर आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद पुलिस ने नीलू और कृष्णा से संपर्क करने की कोशिश की। लेकिन वे नहीं मिले। पुलिस ने घर से मिले सबूतों को ही आधार माना और आरोपियों पर कार्रवाई की।

निजी कंपनी के जनरल मैनेजर के सुसाइड से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें

इंदौर में निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने लगाई फांसी:पत्नी पर बेवफाई के आरोप; दो पेज के सुसाइड नोट में बताई कहानी

मृतक हितेश पाल और उनकी पत्नी। 2008 में उनकी शादी हुई थी।

इंदौर में निजी कंपनी के जनरल मैनेजर ने फांसी लगाकर जान दे दी। जान देने से पहले जीएम ने दो पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा है। इसमें उसने पत्नी पर बेवफाई का आरोप लगाया है। उसने पत्नी समेत तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। पुलिस ने सुसाइड नोट जब्त कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक हितेश पिता लक्ष्मण पाल (34) महालक्ष्मी नगर में रहते थे। हितेश निजी कंपनी जेएसएन में जनरल मैनेजर के पद पर काम करते थे। जान देने के पहले उन्होंने सुसाइड नोट लिखा है। इसमें हितेश ने लिखा- 10 फरवरी 2023 को मैंने अपनी पत्नी को उसके दोस्त कृष्णा राठौर निवासी रतलाम (मावा वाला) के साथ देख लिया था। मैं पिछले कई दिनों से इन पर नजर बनाए हुए था। मैं इनके वाट्सएप चैट पर भी नजर बनाए हुए था। यह दोनों मंदिर के पास एक रूम पर मिला करते थे। 10 फरवरी को मंदिर पर मिलने के बाद यह रूम पर ही जाने वाले थे। 

जीएम सुसाइड केस: परिवार को देने वाला था सरप्राइज:पुलिस को वहीं से मिली पिस्टल, जहां का सुसाइड नोट में जिक्र

इंदौर की निजी कंपनी में जनरल मैनेजर के सुसाइड केस में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस के मुताबिक पिस्टल वहीं रखी हुई मिली है, जिस जगह का जिक्र सुसाइड नोट में था। पत्नी की बेवफाई से तंग आकर जनरल मैनेजर ने शनिवार को सुसाइड किया था। पुलिस ने कमरे को सील कर दिया। दो पन्ने के सुसाइड नोट से कारणों का खुलासा हुआ था।

हितेश का सुसाइड नोट।

हितेश का सुसाइड नोट।

इधर, परिवार के सामने बड़ा सवाल यह है कि जब बेटे ने सुसाइड किया तो तत्काल पुलिस मौके पर कैसे पहुंच गई? सुसाइड नोट में जिस तंत्र मंत्र का जिक्र है वो घर में हुई या बाहर? यह क्रियाएं कब हुई थीं? धीमा जहर की पुष्टि कब तक हो पाएगी जिसका जिक्र नोट में किया है। विस्तृत पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी तक नहीं आई है। 

हितेश का सुसाइड नोट।

हितेश का सुसाइड नोट।

निजी कंपनी के GM का पूरा सुसाइड नोट:मुझे मारने के लिए पत्नी को पिस्टल दी, जहरीला केमिकल दे रहे थे…

इंदौर में महालक्ष्मी नगर के पास रहने वाले जनरल मैनेजर हितेश पाल ने शनिवार रात सुसाइड कर लिया। दो पेज के सुसाइड नोट में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। पत्नी की बेवफाई से आहत होकर वह किस तरह डिप्रेशन में चल रहा था? पिता से बातचीत में इस बात का खुलासा हुआ। पिता ने डॉक्टर के पास जाने की सलाह दी। एक दिन पहले ही इसकी रिपोर्ट आई तो पता चला कि शरीर में किसी तरह का केमिकल दिया जा रहा है, जो नुकसानदायक है। इधर, सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग में भी पत्नी की गतिविधियां संदिग्ध नजर आने लगीं।

लसूड़िया पुलिस के मुताबिक हितेश ने सुसाइड के पहले दो पन्नों का नोट लिखा था। इसमें अपनी पत्नी, उसके दोस्त कृष्णा राठौर रतलाम और सहेली रानी (मनासा) का जिक्र किया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें