अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

इंदौर जिले में दंबगों से मुक्त कराई 15 पट्टेदारों की 2 करोड़ 80 लाख रूपये मूल्य की जमीनें

Share

इंदौर

इंदौर जिले में भू-माफियाओं तथा शासकीय और अन्य जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले दबंगों के विरूद्ध कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी के निर्देशन में प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी सिलसिले में आज जिला प्रशासन के अमले ने बड़ी कार्रवाई करते हुए देपालपुर विकासखंड के ग्राम काकवा में 15 पट्टेदारों की भूमि को दबंगों से मुक्त कराया गया है। लगभग 12.500 हेक्टेयर भूमि का कब्जा अतिक्रमण मुक्त कराकर पट्टेदारों को कब्जा सौपा गया है। इस भूमि की कीमत लगभग 2 करोड़ 80 लाख रूपये है। 

अपर कलेक्टर श्री अभय बेड़ेकर ने बताया कि यह कार्रवाई देपालपुर के अनुविभागीय अधिकारी श्री रवि वर्मा, तहसीलदार श्री भास्कर गाचले द्वारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टी के साथ की गई। बताया गया कि शासकीय पट्टेदार श्रवण पिता राकेश, सीताराम पिता किशन, संतोष पिता रतन, अर्जुन पिता नाथु, हुकुम पिता ब्रजलाल, मदन पिता देविसिंह, पीरा पिता बुधाजी, मदन पिता उमराव, भंवर पिता मलय, मायाबाई पति अंबाराम, विक्रम पिता शंकर, कलाबाई पति मोतीराम को ग्राम काकवा तहसील देपालपुर स्थित भूमि सर्वे नंबर 242 पर शासकीय पट्टे दिये गए थे, जिस पर रतन पिता मांगीलाल, हुकुम पिता मांगीलाल, बाबुसिंह पिता मांगीलाल द्वारा पट्टेदारों की भूमि पर दंबगता से कब्जा कर उन्हें बेदखल कर दिया गया था। पट्टेदारों द्वारा कलेक्टर इन्दौर के समक्ष वापस कब्जा दिलाये जाने बाबद निवेदन किया गया था। जिस पर तहसीलदार देपालपुर के न्यायालय में प्र0क्र0 0001 / अ-70 / 2021-22 दर्ज किया जाकर दिनांक 10 मई 2022 को कब्जा पट्टेदारों को वापस दिलाये जाने बाबद आदेश पारित किया गया था। अनावेदकों द्वारा उसकी अपील अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर में की गई थी। अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर द्वारा भी तहसीलदार देपालपुर का आदेश स्थित रखा गया। पट्टेदारों को मौके पर कब्जा दिया जाने के आदेश भी दिये गए। राजस्व अमले द्वारा दो-तीन बार पट्टेदारों को मौके पर कब्जा दिलाने का आदेश दिया गया है। साथ ही साथ पट्टेदारों द्वारा उच्च न्यायालय में भी रिटपीटीशन क्रमांक 3346 लगाई जिसमें आदेश दिनांक 15 फरवरी 2023 को उच्च न्यायालय द्वारा भी अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर के आदेश के पालन के निर्देश दिये गए।

उपरोक्त आदेशों के पालन में अनुविभागीय अधिकारी देपालपुर श्री रवि वर्मा, तहसीलदार देपालपुर श्री भास्कर गाचले द्वारा राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर उक्त कार्रवाई कल बुधवार 22 फरवरी 2023 को की गई। ग्राम काकवा में मौके पर 15 पट्टेदारों को दंबगों के कब्जे से छुडवाकर लगभग 12.500 हेक्टेयर भूमि का कब्जा अतिक्रमण हटवाकर दिया गया। जिसकी भूमि की अनुमानित कीमत लगभग दो करोड़ अस्सीलाख होती है।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें