अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बीजेपी के पास सिर्फ 2 नेता मोदी और शाह : नीतीश कुमार

Share

बिहार में शनिवार का दिन सियासी गहमागहमी से भरा रहा। अमित शाह के दौरे और पूर्णिया में महागठबंधन की रैली के दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष की ओर से जमकर चुनावी तीर चले। महागठबंधन की ओर से नीतीश, तेजस्वी और आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने बीजेपी पर करारा अटैक किया। वहीं बिहार दौरे पर आए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि नीतीश के सत्ता मोह में आज प्रदेश में जंगलराज बन चुका है। उन्होंने लालू-नीतीश की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।

  • बीजेपी के पास सिर्फ 2 नेता मोदी और शाह हैं : नीतीश कुमारबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पार्टी में केवल दो नेता हैं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह। नीतीश ने शनिवार को पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा, ‘हमने बिहार में महागठबंधन सरकार बनाई है। नरेंद्र मोदी और अमित शाह दिल्ली से आए और कई बातें कीं। पूर्णिया में कहा कि हवाईअड्डा लगभग पूरा हो गया है। हवाईअड्डा कहां है। बिहार सरकार ने भूमि का अधिग्रहण किया और केंद्र को सौंप दिया है, हवाईअड्डे का निर्माण क्यों नहीं किया गया। उनके वादा करने और निभाने में बड़ा अंतर है। मैं अल्पसंख्यकों से अपील करता हूं कि वे किसी और के बहकावे में न आएं।
  • बिहार में शनिवार रहा सियासी हलचल का दिनलोकसभा चुनाव से करीब एक साल पहले शनिवार को बिहार के सत्तारूढ़ महागठबंधन और केंद्र की सत्ता पर काबिज बीजेपी ने एक तरह से चुनावी शंखनाद कर दिया। बीजेपी के प्रमुख रणनीतिकार माने जाने वाले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पश्चिम चंपारण में एक जनसभा की। जधानी पटना में किसानों और मजदूरों के एक सम्मेलन में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अब एनडीए में आने ही नहीं दिया जाएगा। उन्होंने नीतीश पर प्रधानमंत्री बनने के लोभ में सोनिया गांधी और लालू प्रसाद के शरण में जाने का आरोप लगाया। उधर, पूर्णिया में महागठबंधन की रैली का आकर्षण लालू प्रसाद का भाषण था जिन्होंने दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बात की। आरजेडी सुप्रीमो ने कहा कि आज कल जिन लोगों को कोई अनुभव नहीं है वे ही लोग बोलते रहते हैं। उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले विपक्षी एकता के अपने आह्वान को दोहराते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सहित सभी विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव एक साथ लड़ते हैं, तो बीजेपी 100 सीट से भी नीचे चली जाएगी।
  • 05:49 AM,Feb 26 2023अमित शाह ने पटना साहिब गुरुद्वारे का दौरा कियाकेंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार को कड़ी सुरक्षा के बीच पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। शाह, शहर में किसानों और मजदूरों के एक सम्मेलन को संबोधित करने के बाद गुरुद्वारे गए। उन्होंने ट्वीट किया कि (मुझे) पवित्र तख्त श्री हरिमंदिर जी, पटना साहिब के दर्शन करने का सौभाग्य मिला। हर भारतीय के लिए यह एक पवित्र स्थान है। मैंने देश और इसके लोगों की समृद्धि और कल्याण के लिए प्रार्थना की।
  • लालू प्रसाद बोले-भाजपा-आरएसएस आरक्षण के खिलाफशनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन की मेगा रैली में वर्चुअल तौर पर शामिल हुए आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा कि भाजपा और आरएसएस आरक्षण के खिलाफ हैं। लालू ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं। हमें उनके खिलाफ एकजुट होकर लड़ना होगा। राजद प्रमुख ने रैली को दिल्ली से वर्चुअल तौर पर संबोधित किया। हमने बिहार में आरएसएस के ‘रथ’ को रोका था। जब भी बिहार पहल करता है, उसका असर देश में दिखता है।
  • तेजस्वी ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- ‘बिहारियों को बुद्धू मत समझो’तेजस्वी यादव ने शनिवार को पूर्णिया में महागठबंधन की मेगा रैली के दौरान भाजपा पर निशाना साधा। तेजस्वी ने 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले किए गए वादों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष किया। कहा-हम बिहारी हैं और हमें बुद्धू मत समझिए। शनिवार को महागठबंधन के लिए यह शक्ति प्रदर्शन था क्योंकि रैली में प्रत्येक विधायक, सांसद और मंत्री मौजूद थे।
  • महागठबंधन की एकता से मिलेगी गुजरात मॉडल से मुक्ति : भाकपा मालेभाकपा माले के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने शनिवार को कहा कि देश को गुजरात मॉडल से आजादी तभी मिलेगी, जब महागठबंधन एकजुट होगा। बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की मेगा रैली को संबोधित करते हुए भट्टाचार्य ने कहा कि महागठबंधन के सात दलों की एकता बिहार मॉडल को मजबूत करती है। बीजेपी ने शासन के गुजरात मॉडल को बढ़ावा दिया है, लेकिन मैं यह बताना चाहता हूं कि 2002 के दंगे भी गुजरात मॉडल का हिस्सा थे। बिहार में भी नरसंहार हुआ था, लेकिन हम इसे बिहार मॉडल के रूप में बढ़ावा नहीं दे सकते।
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें